रांची के मेन रोड स्थित एक धार्मिक स्थल में तोड़फोड़, आरोपी गिरफ्तार!
रांची के मेन रोज मल्लाह टोली स्थित एक धार्मिक स्थल पर तोड़फोड़का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि मंदिर में रखी प्रतिमा को भी क्षतिपहुंचाई गई है. ये भी खबर मिल रही है कि जिस शख्स ने तोड़फोड़ की है उसकी मानसिकहालत ठीक नहीं है. हालांकि, पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया है. कहा जा रहा है किआरोपी ने कुछ और धार्मिक स्थलों में भी तोड़फोड़ की थी. वहीं, घटना के बाद भारीसंख्या में पुलिस और सुरक्षाकर्मी इलाके में तैनात कर दिए गए हैं..मामले की जांच कररही है पुलिस: रांची के एसएसपी किशोर कौशल ने कहा कि रांची के एक मंदिर में मूर्तिको कथित रूप से तोड़ने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है. उन्होंनेकहा कि विभिन्न क्षेत्रों में पर्याप्त पुलिस बल तैनात कर दिए गए हैं. हमेंसीसीटीवी फुटेज मिले है. पूरे मामले की जांच की जा रही है..भारी मात्रा मेंसुरक्षाबल तैनात: वहीं, घटना के बाद कई जाने माने लोग भी मौके पर पहुंचकर स्थिति काजायजा लिया. गौरतलब है कि प्रदेश में हर जगह दुर्गा पूजा की धूम है. हर तरफ पंडालनिर्माण किया जा रहा है. जिस जगह तोड़फोड़ की गई उससे कुछ ही दूर भी पंडाल निर्माणकिया जा रहा है..शहर में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम: दुर्गा पूजा त्योहार को लेकरप्रशासन की ओर से राजधानी रांची में सुरक्षा के टाइट इंतजाम किए गए है. जगह-जगहसुरक्षाकर्मियों की तैनाती की जा रही है. वहीं, पुलिस भी पूजा को लेकर विशेषसावधानी बरत रही है. ताकी शांति और सद्भाव माहौल में पूजा संपन्न हो.
May 22 2023, 16:02