/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1677377700116117.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1677377700116117.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1677377700116117.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1677377700116117.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1677377700116117.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1677377700116117.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1677377700116117.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1677377700116117.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1677377700116117.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1677377700116117.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1677377700116117.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1677377700116117.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1677377700116117.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1677377700116117.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1677377700116117.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1677377700116117.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1677377700116117.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1677377700116117.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1677377700116117.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1677377700116117.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1677377700116117.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1677377700116117.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1677377700116117.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1677377700116117.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1677377700116117.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1677377700116117.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1677377700116117.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1677377700116117.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1677377700116117.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1677377700116117.png StreetBuzz झारखंड CM हेमंत सोरेन मंगलवार को जाएंगे सैफई, देंगे श्रद्धांजलि| Jharkhand News
झारखंड CM हेमंत सोरेन मंगलवार को जाएंगे सैफई, देंगे श्रद्धांजलि|

10-Oct-2022 | Ranchi

सामाजिक न्याय के पुरोधा सह उत्तर प्रदेश के पूर्वमुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव के निधन पर झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन उन्हेंश्रद्धांजलि देने मंगलवार को सैफई जाएंगे. उन्होंने दिवंगत आत्मा को शांति प्रदानकर शोकाकुल परिवार तथा सपा कार्यकर्ताओं और प्रशंसकों को दुःख की यह विकट घड़ी मेंसहन करने की शक्ति देने की कामना ईश्वर से की.

राजनीति युग का हुआ अंतउन्होंनेट्वीट कर कहा कि समाजवादी पार्टी के संरक्षक और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्रीमुलायम सिंह यादव के निधन की खबर से काफी आहत हूं. आज राजनीति के एक युग का अंत होगया. सामाजिक न्याय और वंचितों के उत्थान के लिए हमेशा जीने वाले नेताजी सभी कोसेवा और समर्पण की ज्योत देकर चले गए..झारखंड राज्यपाल ने भारतीय राजनीति के लिए एकअपूरणीय क्षति बतायामुलायम सिंह यादव के निधन पर झारखंड के राज्यपाल समेत अन्यनेताओं ने अपनी शोक संवेदना व्यक्त की है. राज्यपाल रमेश बैस ने कहा कि उत्तरप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव के निधन का समाचार सुनकर अत्यंत दुःखहुआ. उनका निधन भारतीय राजनीति के लिए एक अपूरणीय क्षति है. उनके परिजनों एवंसमर्थकों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं हैं.

 ईश्वर उन्हें यह दुःख सहने की शक्तिप्रदान करें..बाबूलाल मरांडी ने दी विनम्र श्रद्धांजलिपूर्व सीएम सह बीजेपी विधायकदल के नेता बाबूलाल मरांडी ने ट्वीट कर कहा कि देश के पूर्व रक्षा मंत्री, उत्तरप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव जीका निधन भारतीय राजनीति के लिए एक अपूरणीय क्षति है. ईश्वर नेताजी के परिजनों एवंशुभचिंतकों को दुःख की इस घड़ी में संबल प्रदान करें..रघुवर दास ने जताया शोकवहीं,पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने भी मुलायम सिंह यादव के निधन की सूचना पाकर काफीदुखी हुए. कहा कि समाजवादी पार्टी के संस्थापक का जाना एक युग का अंत है. ईश्वरपुण्यात्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दें और परिजनों को ये दुख सहने की शक्तिदें..सोमवार की सुबह हुआ निधनमालूम हो कि समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंहयादव का सोमवार की सुबह गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में हो गया. 82 साल की उम्रमें उनका निधन हो गया. उन्हें 22 अगस्त, 2022 को मेदांता अस्पताल में भर्ती करायागया था और एक अक्टूबर की रात को ICU में स्थानांतरित कर दिया गया था.

रांची के मेन रोड स्थित एक धार्मिक स्थल में तोड़फोड़, आरोपी गिरफ्तार!

24-Oct-2022 | Ranchi

रांची के मेन रोज मल्लाह टोली स्थित एक धार्मिक स्थल पर तोड़फोड़का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि मंदिर में रखी प्रतिमा को भी क्षतिपहुंचाई गई है. ये भी खबर मिल रही है कि जिस शख्स ने तोड़फोड़ की है उसकी मानसिकहालत ठीक नहीं है. हालांकि, पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया है. कहा जा रहा है किआरोपी ने कुछ और धार्मिक स्थलों में भी तोड़फोड़ की थी. वहीं, घटना के बाद भारीसंख्या में पुलिस और सुरक्षाकर्मी इलाके में तैनात कर दिए गए हैं..मामले की जांच कररही है पुलिस: रांची के एसएसपी किशोर कौशल ने कहा कि रांची के एक मंदिर में मूर्तिको कथित रूप से तोड़ने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है. उन्होंनेकहा कि विभिन्न क्षेत्रों में पर्याप्त पुलिस बल तैनात कर दिए गए हैं. हमेंसीसीटीवी फुटेज मिले है. पूरे मामले की जांच की जा रही है..भारी मात्रा मेंसुरक्षाबल तैनात: वहीं, घटना के बाद कई जाने माने लोग भी मौके पर पहुंचकर स्थिति काजायजा लिया. गौरतलब है कि प्रदेश में हर जगह दुर्गा पूजा की धूम है. हर तरफ पंडालनिर्माण किया जा रहा है. जिस जगह तोड़फोड़ की गई उससे कुछ ही दूर भी पंडाल निर्माणकिया जा रहा है..शहर में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम: दुर्गा पूजा त्योहार को लेकरप्रशासन की ओर से राजधानी रांची में सुरक्षा के टाइट इंतजाम किए गए है. जगह-जगहसुरक्षाकर्मियों की तैनाती की जा रही है. वहीं, पुलिस भी पूजा को लेकर विशेषसावधानी बरत रही है. ताकी शांति और सद्भाव माहौल में पूजा संपन्न हो.

रांची में इनकम टैक्स की रेड, कारोबारी बाबूलाल प्रेम कुमार समेत 12 ठिकानों पर आयकर की छापामारी|

9-June-2022 | Ranchi

झारखंड की राजधानी रांची में कई व्यावसायिक प्रतिष्ठानों में आयकरकी छापामारी हो रही है. कारोबारी बाबूलाल प्रेमकुमार व प्रेमसंस मोटर्स केप्रतिष्ठानों पर इनकम टैक्स की ओर से रेड की जा रही है. रांची में कुल 12 जगहों परआयकर विभाग के अधिकारियों द्वारा छापामारी की जा रही है. बताया जा रहा है कि सुबह 6बजे से इनकम टैक्स की रेड जारी है. रेड में पटना, बनारस, जमशेदपुर एवं धनबाद की टीमशामिल हैं. करीब 40 गाड़ी से आयकर विभाग के अधिकारी छापमारी के लिए रांचीपहुंचे..बाबूलाल प्रेमकुमार के 5 ठिकानों पर इनकम टैक्स की रेडरांची में आज गुरुवारको सुबह 6 बजे से ही कई व्यावसायिक प्रतिष्ठानों पर आयकर की छापामारी हो रही है.बताया जा रहा है कि बाबूलाल प्रेमकुमार में आयकर विभाग द्वारा छापामारी की जा रहीहै. रांची के कांके रोड स्थित प्रेमसंस मोटर्स और कांके रोड स्थित आवास पर छापामारीचल रही है. बाबूलाल प्रेम कुमार के कुल 5 जगहों पर इनकम टैक्स द्वारा रेड की जा रहीहै..Jharkhand Breaking News LIVE: रांची में आयकर की छापामारी, बाबूलाल व प्रेमसंसमोटर्स में इनकम टैक्स की रेड.रांची में आज 12 जगहों पर इनकम टैक्स की रेडरांची मेंआज कुल 12 जगहों पर आयकर विभाग की छापामारी जारी है. बताया जा रहा है कि बाबूलालप्रेम कुमार के 5 ठिकाने समेत कुल 12 जगहों पर इनकम टैक्स की रेड हो रही है. सुबह 6बजे से रेड जारी है. रेड में पटना, बनारस, जमशेदपुर, धनबाद की टीम शामिल हैं. करीब40 गाड़ी से आयकर विभाग के अधिकारी छापमारी के लिए रांची पहुंचे..Birsa Munda death anniversary: धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा के कोकर समाधि स्थल पर शहादत दिवस कीतैयारी पूरी.

झारखंड सरकार शुरू करने जा रही गुरूजी क्रेडिट कार्ड योजना, जानें उद्देश्य और किन दस्तावेजों की है जरूरत|

09-Nov-2022 | Ranchi

15 नवंबर 2022 को हमारा झारखंड 22 साल का होने जा रहा है. इस दिन सरकार कई योजनाएंकी सौगात दे सकती है. जानकारों की मानें तो इस दिन सरकार गुरूजी क्रेडिट कार्डयोजना भी शुरू करने जा रही है. इस योजना के माध्यम से छात्रों को शिक्षा प्राप्तकरने के लिए ऋण उपलब्ध करवाया जाएगा. जिसके तहत लाभुकों को बैंकों के ब्याज की रकमअदा नहीं करनी होगी. आपको बता दें कि वित्तीय वर्ष 2022-23 के लिए 26 करोड़ 13 लाखरुपए शिक्षा के लिए प्रावधान किये गये हैं..सरकार की इस योजना उद्देश्य छात्रों कोउच्चतर शिक्षा में मदद करना और दूसरों पर निर्भरता को खत्म करना है. कई बार ऐसेदेखा जाता है कि कई छात्र आर्थिक समस्याओं के कारण उच्च शिक्षा से वंचित रह जातेहैं. ऐसे मामले भी कई बार देखने को मिलता है कि छात्र बैंक के पास लोन लेने तो जातेहैं लेकिन किसी कारणवश उनका लोन अप्रूव नहीं हो पाता है. इसके अलावा ये योजना राज्यके युवाओं के लिए रोजगार के अवसर भी बढ़ायेगा..आवेदक को झारखंड राज्य का स्थाईनिवासी होना जरूरी है. आवेदन करते समय आवेदक के पास आधार कार्ड, निवास प्रमाण पत्र,आय प्रमाण पत्र, आयु प्रमाण पत्र होना जरूरी है. साथ ही साथ दो पासपोर्ट साइज फोटोभी संलग्न करना जरूरी है. आवेदन करते समय इस बात का ध्यान रखना जरूरी है कि आपकेद्वारा उपलब्ध कराई गयी जानकारी सही है..पं बंगाल सरकार ने इस योजना की शुरूआत पहलेही कर चुकी है. जिसके तहत छात्र को उच्च शिक्षा के लिए 10 लाख तक का लोन दिया जाताहै, बर्शते उन्होंने प बंगाल में 10 साल तक निवास किया है. यह योजना भारत या विदेशमें स्नातक, स्नातकोत्तर की पढ़ाई कर रहे लोगों को दी जाती है.

शहीद रमेश सिंह मुंडा की जयंती पर पेयजल मंत्री मिथिलेश ठाकुर बोले-2024 तक हर घर में नल से मिलेगा जल|

11-Nov-2022 | Ranchi

झारखंड के पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने कहा किदिशोम गुरु शिबू सोरेन ने संघर्ष किया और झारखंड अलग राज्य बना. उनके पुत्र हेमंतसोरेन के नेतृत्व में राज्य में सभी क्षेत्रों में विकास हो रहा है. सभी वर्गों केसाथ न्याय हो रहा है. चिरप्रतीक्षित मांग पूरी हो रही है. 2024 तक हर घर में नल सेजल की व्यवस्था करायेंगे. वे बुंडू में शुक्रवार को शहीद रमेश सिंह मुंडा की जयंतीपर आयोजित पांच दिवसीय खेल महोत्सव के समापन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि बोल रहेथे..खेल प्रतिभाओं को आगे बढ़ा रही सरकारमंत्री मिथिलेश ठाकुर ने कहा कि शहीद रमेशसिंह मुंडा झारखंड ही नहीं, एकीकृत बिहार के समय के जुझारू नेता थे. उन्होंने अपनेकार्यकाल में क्षेत्र के लिए सराहनीय कार्य किए थे, जिसके लिए लोग याद करते हैं.मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने कहा कि राज्य सरकार खेल प्रतिभा को आगे बढ़ाने के लिए कामकर रही है. नई खेल नीति से खिलाड़ियों में अपार संभावनाएं हैं. उन्हें रोजगार सेजोड़ने का प्रयास हमारी सरकार कर रही है..1932 खतियान आधारित स्थानीयता व OBC को27% आरक्षण बिल पारित, CM हेमंत सोरेन को MLA भूषण बाड़ा दी बधाई.2024 तक हर घर मेंनल से नल की व्यवस्थामंत्री मिथिलेश ठाकुर ने कहा कि पेयजल एवं स्वच्छता विभाग कोलेकर कहा कि 2024 तक हर घर में नल से जल की व्यवस्था करायेंगे. 25000 करोड़ की लागतसे राज्य में स्वच्छ पेयजल घर-घर पहुंचाने के लिए कार्य किया जा रहा है. बुंडू में53 हजार की आबादी पर 20,000 घरों में पेयजल की सुविधा दी गई है. बाकी 30,000 घरोंमें भी जल्द पेयजल की सुविधा दी जायेगी. श्री ठाकुर ने स्थानीय विधायक विकास कुमारमुंडा के द्वारा पिता के सम्मान में खेल महोत्सव कार्यक्रम के आयोजन की प्रशंसा कीऔर कहा कि अच्छे सपूत ही पिता के सम्मान में इस तरह का कार्यक्रम करते हैं..पिता केसपनों को करेंगे साकारस्थानीय झामुमो विधायक विकास कुमार मुंडा ने कहा कि मेरे पिताशहीद रमेश सिंह मुंडा तमाड़ विधानसभा क्षेत्र के सच्चे जनसेवक थे. सभी लोगों केप्रयास से तमाड़ विधानसभा क्षेत्र के विकास में सक्रिय योगदान दिया था. मैं भी उनकेसपनों को साकार करने के लिए लगा हूं. इस मौके पर विभिन्न खेलों के प्रतियोगिताओंमें विजेता टीमों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया. समारोह में प्रसिद्धशिक्षाविद कवि आसींद कुंडू कुरमाली, कवि देवेंद्र नाथ महतो ने कविता और संगीत सेस्वागत किया और पुस्तक भेंट की. इस मौके पर विधायक के धर्मपत्नी गरिमा सिंह, एसडीएमअजय कुमार साव, डीएसपी अजय कुमार, झामुमो के केंद्रीय प्रवक्ता सागर कुमार, रविंद्रकुमार जयसवाल, हर्षवर्धन शर्मा, राजीव लोचन महतो, उमेश महतो, ऋषिकेश महतो, कलेश्वरमुंडा, शिवनाथ मुंडा, सम्मत मुंडा, मोनू जायसवाल, अरविंद कुमार, बबलू कुंडू, सजलकुंडू, मोहम्मद असद, दिलीप सवासी, सत्यनारायण भगत आदि मंच पर मौजूद थे..रिपोर्ट :आनंद राम महतो, बुंडू, रांची

कुशाग्र श्रीवास्तव बने झारखंड टॉपर, टॉप सिक्स में रांची के सात विद्यार्थी|

12-July-2022 | Ranchi

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने जेइइ मेन जून सत्र पेपर-1 (बीइ-बीटेक) का रिजल्टकल जारी हो गया. प्रतियोगिता परीक्षा में देशभर के 14 विद्यार्थियों को 100परसेंटाइल हासिल हुआ है. रांची के सात विद्यार्थी टॉप सिक्स में शामिल हैं. इसमेंडोरंडा रांची निवासी ब्रिजफोर्ड स्कूल, तुपुदाना के छात्र कुशाग्र श्रीवास्तव 100परसेंटाइल हासिल कर झारखंड टॉपर बने हैं..इसके अलावा रांची के अन्य छहविद्यार्थियों आदित्य प्रकाश-99.998, विकास कुमार ओझा-99.998, सक्षम राज-99.989,तनीश अग्रवाल-99.987, शीर्ष सेन-99.975 और शिव रत्न ने 99.97 परसेंटाइल हासिल कियाहै. जेइइ मेन जून सत्र की परीक्षा में 872432 अभ्यर्थियों ने रजिस्ट्रेशन कराया था.परीक्षा में 769589 अभ्यर्थी शामिल हुए. जून सत्र की परीक्षा 23 से 29 जून तकसंचालित हुई..इसके लिए राज्य के 10 जिलों (रांची, रामगढ़, बोकारो, धनबाद, जमशेदपुर,देवघर, कोडरमा, गिरिडीह, खइबासा और दुमका) में केंद्र चिह्नित थे. इनमें से कुल21666 अभ्यर्थियों को शामिल होना था, जबकि राज्यभर से 92% विद्यार्थी ही परीक्षामें शामिल हुए..जेइइ मेन जून सत्र के झारखंड टॉपर कुशाग्र ने बताया कि सत्र 2020-22के दौरान ऑनलाइन क्लास ही एकमात्र विकल्प था. नियमित रूप से विषयवार पढ़ाई की.पढ़ाई में स्कूल और कोचिंग के शिक्षकों ने नोट्स तैयार करने में मदद की. नियमित छहसे सात घंटे की पढ़ाई करते हुए मॉडल पेपर और टेस्ट सीरीज हल करता था. इससे प्रश्नोंको हल करने की सटीकता पर काम कर पाया..जून सत्र में मैथ्स के प्रश्न कैल्कुलेटिव थेऔर उन्हें हल करने के लिए एक्यूरेसी की जरूरत थी. कुशाग्र जेइइ मेन जुलाई सत्र मेंभी शामिल होंगे. इसके बाद जेइइ एडवांस में शामिल होकर आइआइटी बॉम्बे से कंप्यूटरसाइंस की पढ़ाई करना चाहते हैं. कुशाग्र अपने पिता संतोष कुमार (कार्यपालक अभियंता)को प्रेरणा स्रोत मानते हैं..जेईई मेन के दूसरे सत्र का आयोजन 21 से 30 जुलाई केबीच होगा. एनटीए ने सत्र -2 के लिए रजिस्ट्रेशन विंडो एक बार फिर से खोल दी है.इसके लिए आवेदन jeemain.nta.nic.in पर 12 जुलाई की रात 11.50 बजे तक जमा किया जासकता है.

CM हेमंत सोरेन के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा सहित अन्य के 18 ठिकानों पर ED का छापा, 3 करोड़ रुपये बरामद|

09-July-2022 | Ranchi

इडी ने टेंडर विवाद में दर्ज मामले में शुक्रवार को हेमंत सोरेन के विधायकप्रतिनिधि झामुमो नेता पंकज मिश्रा सहित 14 लोगों के 18 ठिकानों पर छापा मारा.छापेमारी के दायरे में माइनिंग के व्यापार से संबंधित लोगों को शामिल किया गया है.इडी ने यह कार्रवाई बरहरवा थाने में दर्ज टेंडर मैनेज करने से संबंधित मामले मेंमनी लाउंड्रिंग के आरोप में की है..छापेमारी के दौरान खबर लिखने तक करीब तीन करोड़रुपये नकद और व्यापारिक गतिविधियों से संबंधित दस्तावेज जब्त किये गये हैं. राज्यसे बाहर होने के कारण पंकज मिश्रा को पूछताछ के लिए दिल्ली बुलाया गया है. फेरीसंचालक दाहु यादव के भी राज्य से बाहर होने की सूचना है..इसके अलावा बंगाल के पांचस्थानों पर भी छापेमारी हुई. ईडी ने मालदा के सुल्तानगंज व गोलापगंज में दो लोगोंको ठिकानों पर तलाशी ली. बीरभूम, झाड़ग्राम व उत्तर 24 परगना के अशोकनगर इलाके मेंभी जांच अभियान चलाया गया, जहां से कुछ दस्तावेज व इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जब्त कियेगये हैं. जिन लोगों के ठिकानों पर रेड की गयी, वे ट्रांसपोर्ट व स्टोन चिप्स केकारोबार से जुड़े हैं..इडी ने शुक्रवार की सुबह संतालपरगना के साहिबगंज, राजमहल औरबरहरवा में संबंधित लोगों के ठिकानों पर छापा मारा. छापेमारी के दायरे में पंकजमिश्रा और उससे संबंधित पत्थर व्यापारियों व ठेकेदारों के ठिकाने शामिल थे. इसदौरान व्यापारिक गतिविधियों से जुड़े दस्तावेज जब्त किये गये. इसमें पत्थरों के वैधऔर अवैध व्यापार से जुड़ी अहम सूचनाएं भी शामिल हैं..छापेमारी में इस मामले केनामजद अभियुक्त पंकज मिश्रा अपने घर पर नहीं मिले. पारिवारिक सदस्यों ने इलाज केलिए पंकज के राज्य से बाहर जाने की सूचना दी. इसके बाद इडी के अधिकारियों ने फोन परसंपर्क कर इलाज में बाधा नहीं होने की स्थिति में उसे वापस लौटने का निर्देश दिया.इडी के निर्देश पर पंकज मिश्रा दिल्ली पहुंचा. वहां इडी के अधिकारियों द्वारा उससेपूछताछ की जा रही है. दाहु यादव के घर में एक लोहे की बड़ी तिजोरी मिली है. पत्थरव्यापारी हीरा भगत के ठिकानों से तीन करोड़ रुपये नकद जब्त किये गये हैं..इडी नेवर्ष 2020 में बरहरवा थाने में टेंडर विवाद के मामले में दर्ज प्राथमिकी के आधार परमनी लाउंड्रिंग के आरोप में वर्ष 2022 में प्राथमिकी दर्ज की थी. इसमें पंकज मिश्राको नामजद अभियुक्त बनाया था..इडी ने इस मामले में पिछले दिनों शंभु नंदन कुमार काबयान दर्ज किया था. शंभु नंदन का बयान दर्ज करने के बाद तथ्यों की पुष्टि के लिएइडी ने उसके उस मोबाइल को जब्त कर लिया था, जिस पर पंकज मिश्रा द्वारा फोन करने कादावा था. इडी ने फोन को फारेंसिक जांच के लिए भेजा था. इडी को कुछ और अहमजानकारियां मिलने की सूचना है. साथ 19 जून 2020 को पंचायत भवन में हुए हंगामे सेसंबंधित वीडियो क्लिप मिला था..विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा के साहिबगंज स्थितआवास पर छोटू यादव (पत्थर व्यापारी) के साहिबगंज स्थित ठिकानों परवेदु खुडानि पंकजऔर उससे संबंधित पत्थर व्यापारियों व ठेकेदारों के ठिकाने छापेमारी यां (पत्थरव्यापारी) साहिबगंज के ठिकानों परदाहू यादव (फेरी संचालक) के साहिबगंज स्थितठिकानों परसंजय दीवान (ज्वेलर्स) बरहरवा, साहिबगंज के ठिकानों परकृष्णा साहा (पत्थरव्यापारी) के रिसौड़ स्थित ठिकानों परभगवान भगत (पत्थर व्यापारी) के बरहरवा,साहिबगंज स्थित ठिकानों परभवेश भगत (पत्थर व्यापारी) के बरहरवा, साहिबगंज स्थितठिकानों परसुब्रत पाल (पत्थर व्यापारी) मिर्जा चौकी, बरहरवा स्थित ठिकानों पर पतरूसिंह के मिर्जा चौकी स्थित ठिकानों पर ट्विंकल भगत के मिर्जा चौकी स्थित ठिकानोंपरराजू भगत के मिर्चा चौकी स्थित ठिकानों परसोनु सिंह (पत्थर व्यापारी व फेरीसंचालक) के राजमहल स्थित ठिकानों परनिमाई शील (पत्थर व बालू कारोबारी) के बरहेटस्थित ठिकानों पर.साहिबगंज के बरहरवा में हुए टेंडर विवाद को लेकर इडी ने मनीलाउंड्रिंग का केस दर्ज किया है़ जून 2020 में बरहरवा में हाट बाजार की बंदोबस्तीके टेंडर को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया था़ इसमें ठेकेदार शंभू नंदन कुमार नेमंत्री आलमगीर आलम और बरहेट विधायक हेमंत सोरेन के प्रतिनिधि पंकज मिश्रा समेत कईलोगों पर प्राथमिकी दर्ज करायी थी..इस मामले में विरोधी पक्ष की ओर से शंभू नंदनकुमार के खिलाफ भी दो अन्य लोगों ने प्राथमिकी दर्ज करायी थी़ इडी ने बरहरवा थानेमें टेंडर विवाद से जुड़ी प्राथमिकी की पूरी जानकारी मांगी थी़.

रांची के एक होटल में पिता-पुत्र की हत्या, जांच में जुटी पुलिस|

10-July-2022 | Ranchi

राजधानी रांची के होटल में डबल मर्डर का मामला सामने आया है. शहर के चुटियाथाना क्षेत्र स्थित स्टेशन रोड के सरकारी बस स्टैंड के पास होटल शिवालिक मेंपिता-पुत्र की हत्या हुई है. मृतक की पहचान हजारीबाग जिला के इचाक निवासी नागेश्वरमेहता और पुत्र अभिषेक मेहता के रूप में हुई है. डबल मर्डर की जानकारी मिलते हीपुलिस होटल पहुंच कर जांच में जुट गयी है. मौके पर सिटी एसपी, सिटी डीएसपी औरएफएसएल टीम मौजूद हैं..खूंटी (चंदन कुमार) : बाबा बर्फानी के दर्शन के लिए अमरनाथयात्रा पर गये खूंटी जिले के चार श्रद्धालु फंस गये हैं. जिसमें सत्यनारायण गुप्ता,जगदीश गंझू, शशि कुमार गुप्ता और अनुज जायसवाल शामिल हैं. वे गुफा से छह किलोमीटरपूर्व पंचतरणी में फंसे हुए हैं. जगदीश गंझू ने बताया कि बादल फटने के बाद सभीरास्ते बंद हो गये हैं. यात्रा भी रोक दी गयी है. वापस लौटने और आगे जाने के रास्तेबंद हो गये हैं. एकमात्र हेलीकॉप्टर ही सहारा है, लेकिन लोगों की संख्या अधिक होनेके कारण टिकट में परेशानी हो रही है. लंगर में खाना खा रहे थे, लेकिन रास्ता बंदहोने के कारण लंगर की व्यवस्था कम हो रही है. उन्होंने बताया कि स्थानीय प्रशासन केअनुसार 15 से 16 जुलाई तक मलवा हटाया जा सकेगा. इसके बाद ही रास्ता खुलेगा.उन्होंने बताया कि फिलहाल वे सुरक्षित हैं. वे घटनास्थल से पांच किलोमीटर दूरहैं..गम्हरिया : सरायकेला जिला अंतर्गत तीन माह पूर्व गंजिया में नदी से बरामद शवकी पहचान करते हुए गम्हरिया पुलिस ने मामले का उद्भेदन कर लिया है. मृतक की पहचानबिहार के वैशाली निवासी नितीश कुमार के रूप में की गयी. युवक की प्रेमिका के पिताउद्धेश राय के इशारे पर भाई राहुल राय एवं दोस्त विवेक कुमार ने गंजिया बराज स्थितखरकई नदी में उसकी हत्या की थी. मामले में तीनों आरोपी को गिरफ्तार कर पुलिस ने जेलभेज दिया. इस बात की जानकारी एसपी आनंद प्रकाश ने गम्हरिया थाना में पत्रकारों कोदी..पलामू : त्याग एवं अकीदत का त्योहार ईद उल अजहा यानी बकरीद पलामू जिला केहैदरनगर प्रखंड क्षेत्र में शांति एवं सौहार्द्र के साथ मनाया गया. इस मौके परमुस्लिम समुदाय के लोगों ने सुबह-सुबह नये परिधान में इलाके की विभिन्न मस्जिदोंमें पहुंचकर ईद उल अजहा की नमाज अता की. नमाज के बाद एक-दूसरे के गले मिलकर ईद कीमुबारकबाद दी. बड़ी मस्जिद भाई बिगहा के पेश इमाम अहमद अली खान रजवी ने नमाज केपूर्व अपनी तकरीर में कहा कि ईद उल अजहा का त्योहार अकीदत और त्याग का प्रतीक है.उन्होंने कहा कि इस त्योहार में कुर्बानी देना हजरत इब्राहिम अलैहिस्सलाम की सुन्नतहै. कोई भी व्यक्ति कोई ऐसा काम नहीं करें जिससे किसी दूसरे को तकलीफ हो. उन्होंनेशांति और सौहार्द्र के साथ ईद उल अजहा का त्योहार मानने की हिदायत दी. कहा कि इसत्योहार में कुर्बानी तीन दिनों तक दी जाती है. ईद उल अजहा के मौके पर बाजारमस्जिद, करीमंडीह, दुबा, तारा, रामबंध, काबरा खुर्द, सिंघना समेत क्षेत्र की सभीमस्जिदों में नमाज अता की गयी..गिरिडीह (मृणाल सिन्हा) : पीरटांड़ थाना अंतर्गतपालगंज मोड़ स्थित पावर सब स्टेशन में 10 की संख्या में आये अपराधियों ने लूटपाट कीघटना को अंजाम दिया. सभी अपराधी रॉड, लाठी आदि से लैस थे. सभी पावर सब स्टेशन कीबाउंड्री के अंदर लकड़ी की सीढ़ी के सहारे अंदर घुसे और धमकी देकर गेट को खुलवाया.फिर सभी के मोबाइल आदि जब्त कर नकदी, सामान आदि लेकर उसी रास्ते भाग गए. घटना कीसूचना के बाद पीरटांड़ थाना के एसआई गौरव भगत सहित पुलिस बल के साथ पहुंचे.कर्मचारियों से पूछताछ के बाद अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी अभियान शुरूकर दिया गया है..सिमडेगा (रविकांत साहू) : सिमडेगा शहरी क्षेत्र में एक महिला सेदुष्कर्म का मामला प्रकाश में आया है. घटना को लेकर पीड़िता ने बताया कि टाउन सेपैदल अपने घर जा रही थी. इसी बीच सुनसान जगह पाकर एक युवक उसके साथ छेड़छाड़ करनेलगा. शोर मचाने पर युवक जबरन उसका मुंह दबाकर उसके साथ दुष्कर्म की घटना को अंजामदिया. घटना के बाद पीड़िता ने घटना की जानकारी अपने पति को दी. उसके बाद पूरे घटनाकी जानकारी सदर थाना को दी गई. इधर, पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है.वहीं, पीड़िता के बयान पर आरोपी को गिरफ्तार करने के प्रयास में पुलिस जुट गईहै..मेदिनीनगर : पलामू जिला अंतर्गत रेड़मा बाईपास रोड काली मंदिर स्थित सहाराब्रांच में अगलगी की घटना में सभी सामान जलकर नष्ट हो गये. सहारा बैंक के मैनेजरअनिल अग्रवाल ने बताया कि मकान मालिक संतोष कुमार सिंह उर्फ मंटू सिंह ने आग लगनेकी सूचना दी. ब्रांच पहुंचने के बाद ऑफिस खोला गया, तो देखा कि पूरा समान जलकर खाकहो गया. तत्काल पुलिस की सूचना दी गयी. उन्होंने शॉर्ट सर्किट से आग लगने का आशंकाजतायी है. दमकल आने के बाद आग पर काबू पाया गया. इस अगलगी की घटना में करीब आठ लाखका नुकसान हुआ है. उन्होंने बताया कि इस ब्रांच से करीब 4000 खाताधारी जुड़े हैं.सहारा ब्रांच भवन के ऊपरी तल्ला में चलता है.

झारखंड राज्य सहकारी बैंक के नए सीईओ से मिला संघ का प्रतिनिधिमंडल

11-July-2022 | Ranchi

झारखंड राज्य सहकारी बैंक कर्मचारी संघ का एक प्रतिनिधिमंडल सहकारीबैंक के नए सीईओ डॉ मनोज कुमार से मिला. प्रतिनिधिमंडल ने मिलकर उन्हें बधाई औरशुभकामनाएं दी. साथ ही बैंक हित और कर्मचारियों के हित से संबंधित विषयों परसकारात्मक बातें हुईं..संघ के अध्यक्ष अनिल पी पन्ना ने कहा कि पुराने ग्रेड पे मेंसंशोधन, कर्मचारियों का लंबित प्रमोशन, रिक्त पड़े पदों पर बहाली, कर्मचारियों कामेडिक्लेम इंश्योरेंस ,ग्रुप बीमा की सुविधा व डीइओ से संबंधित बातों से भी अवगतकराया गया. संघ के महासचिव चंदन प्रसाद ने उन्हें लंबित कार्यों की भी जानकारी देतेहुए बताया कि बैंक संचालन के लिए मानव बल का पुनर्गठन, नए बायलॉज बनाने, स्टैंडर्डऑपरेशन प्रोसीजर(एसओपी), सर्विस रूल,आईटी पॉलिसी का निर्माण, सीबीएस प्रणाली केजरिए बैंक संचालन के लिए सुदृढ़ आईटी सिस्टम का पुनर्गठन, धोखाधड़ी एवं फ़्रॉड कीपृष्ठभूमि की निगरानी के लिए सुदृढ़ आंतरिक अंकेक्षण प्रणाली का निर्माण की बातकही..Jharkhand: होने वाला दामाद ही निकला रांची के होटल शिवालिक डबल मर्डर काहत्यारा, पुलिस ने किया गिरफ्तार.सीईओ डॉ मनोज कुमार ने बातों को गंभीरता से सुनाऔर जल्द से जल्द कर्मचारियों की लंबित मांगों पर अमल करने की बात कही.प्रतिनिधिमंडल में संघ के अध्यक्ष अनिल पी पन्ना, महासचिव चंदन कुमार प्रसाद वकार्यकारणी सदस्य राजीव रंजन मौजूद रहे.

झारखंड के 320 स्कूलों में कॉमर्स के एक भी छात्र नहीं लेकिन 289 स्कूलों में शिक्षकों की होगी नियुक्ति|

08-July-2022 | Ranchi

झारखंड के 320 प्लस टू स्कूलों में कॉमर्स का एक भी विद्यार्थी नहीं है,लेकिन 289 शिक्षकों की नियुक्ति की तैयारी की जा रही है. सरकार ने प्लस टू स्कूलोंमें 3120 शिक्षकों की नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू की है. इनमें से 289 शिक्षककॉमर्स के भी हैं. राज्य में कुछ ऐसे भी प्लस टू स्कूल हैं, जहां कॉमर्स के शिक्षकतो हैं, पर विद्यार्थी नहीं हैं. ऐसे में शिक्षक दूसरे विषयों की कक्षा लेतेहैं..एक ओर जिस विषय में विद्यार्थी नहीं हैं, उसमें शिक्षक की नियुक्ति की तैयारीहै, वहीं विद्यालयों में जिस विषय को पढ़नेवाले 50 हजार विद्यार्थी हैं, वहांपढ़ाने के लिए शिक्षक ही नहीं हैं. स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग द्वारा तैयाररिपोर्ट के अनुसार राज्य के प्लस टू स्कूलों में राजनीति शास्त्र में 36 हजार वसमाज शास्त्र विषय में 24 हजार विद्यार्थी हैं. विद्यालयों में बिना शिक्षक के हीइन विषयों की पढ़ाई हो रही है. विद्यालयों में इन विषयों में शिक्षकों के पद हीसृजित नहीं हैं..510 प्लस टू उच्च विद्यालय : राज्य में 510 प्लस टू उच्च विद्यालयहैं. इनमें इंटर स्तर पर तीनों संकाय की पढ़ाई होती है. सभी स्कूलों में शिक्षकोंके 11-11 पद सृजित हैं. इनमें से एक कॉमर्स के शिक्षक का भी पद है. राज्य में अब तकप्लस टू स्कूलों में तीन बार शिक्षकों की नियुक्ति हुई है. दो बार कॉमर्स मेंशिक्षकों की नियुक्ति हुई है. विद्यालयों में वर्तमान में 200 स्कूल में कॉमर्स केशिक्षक हैं..वर्ष 2022 के इंटर कॉमर्स की परीक्षा में 12 जिलों में 500 से कमविद्यार्थी परीक्षा में शामिल हुए थे. उल्लेखनीय है कि इंटर की पढ़ाई प्लस टू स्कूलके अलावा इंटर कॉलेज, अंगीभूत कॉलेज व डिग्री संबद्ध महाविद्यालय में भी होतीहै..सरायकेला 500जामताड़ा 55गोड्डा 139पाकुड़ 98साहिबगंज 143दुमका 328जिलाविद्यार्थीलातेहार 239गढ़वा 246चतरा 206खूंटी 362लोहरदगा 286गुमला 488.स्कूलीशिक्षा एवं साक्षरता विभाग ने प्लस टू विद्यालयों में विद्यार्थी व शिक्षकों कीस्थिति को लेकर रिपोर्ट तैयार की थी. रिपोर्ट में यह बात सामने आयी थी कि सभी प्लसटू स्कूल कॉमर्स के विद्यार्थी नहीं हैं, पर शिक्षक के पद सृजित हैं. वहीं राजनीतिशास्त्र और समाज शास्त्र में विद्यार्थी हैं, लेकिन शिक्षक का पद नहीं है. यहरिपोर्ट इस उद्देश्य से तैयार की गयी थी कि जिन विद्यालयों में पढ़ाने के लिए जिसविषय में शिक्षकों की जरूरत है, उनकी वहां नियुक्ति की जाये..प्लस टू स्कूलों मेंकुछ विषयों में पद सृजित किये जाने का मामला संज्ञान में है. जिन विषयों मेंविद्यार्थी नामांकित हैं, पर शिक्षकों का पद नहीं है, उनमें पद सृजित किया जायेगा.राजनीति विज्ञान, समाजशास्त्र समेत कुछ िवषयों में पद सृजन के लिए कमेटी गठित कीगयी है. जिलों से जानकारी भी मांगी गयी है.जगरनाथ महतो, शिक्षा मंत्री