CM से कांग्रेस प्रभारी अविनाश पांडेय ने की मुलाकात, राज्यसभा चुनाव समेत अन्य मुद्दों पर हुई चर्चा|
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से गुरुवार को झारखंड कांग्रेस प्रदेशप्रभारी अविनाश पांडेय ने मुलाकात की. इस दौरान राज्यसभा चुनाव में कांग्रेस कीदावेदारी समेत राज्य की वर्तमान हालात पर चर्चा की. इस मौके पर प्रदेश प्रभारी श्रीपांडेय ने सीएम श्री सोरेन से राज्यसभा चुनाव में कांग्रेस के प्रत्याशी को समर्थनकरने की अपील की. साथ ही बीजेपी पर भी जमकर निशाना साधा. बता दें कि बुधवार कोकांग्रेस कोटे के चार मंत्री समेत प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने भी सीएम श्रीसोरेन से मुलाकात की थी..राज्यसभा चुनाव को लेकर मंत्रणा तेजझारखंड में राज्यसभा केखाली हो रहे दो सीट को लेकर आगामी 10 जून को चुनाव है. इसको लेकर सत्ता पक्ष समेतविपक्ष मंत्रणा में जुटी है. इस चुनाव में कांग्रेस एक सीट पर दावेदारी पेश की है.गुरुवार को कांग्रेस प्रदेश प्रभारी अविनाश ठाकुर के सीएम श्री सोरेन से मुलाकात कोइससे जोड़कर देखा जा रहा है. सीएम श्री सोरेन के साथ करीब आधा घंटा तक हुई बातचीतमें कांग्रेस ने अपनी दावेदारी पेश करते हुए पूर्व की बातों को भी याद दिलायाहै..सरकार के साथ पूरी तरह से है कांग्रेसइस मौके पर कांग्रेस प्रदेश प्रभारी श्रीपांडेय ने सीएम श्री सोरेन की मां रूपी सोरेन का भी कुशलक्षेप जाना. साथ ही कहा किकांग्रेस पूरी तरह से सरकार के साथ है. राज्यसभा चुनाव में गठबंधन के सभी आपस मेंबात कर फैसला लेंगे. हालांकि, एक बार फिर कहा कि इस चुनाव में कांग्रेस की दावेदारीबनती है. वहीं, भाजपा पर कटाक्ष करते हुए कहा कि भाजा राज्य में विकास कार्यों कोबाधित करने का प्रयास कर रही है, लेकिन उनके मंसूबों को कभी पूरा नहीं होने दियाजाएगा. इस मौके पर श्री पांडेय के अलावा प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर, विधायक दलनेता और मंत्री आलमगीर आलम, बादल पत्रलेख, विधायक अनूप सिंह समेत अन्य शामिलथे. Rajya Sabha Chunav: झारखंड में राज्यसभा की दो सीटों पर 10 जून को वोटिंग,जानें किसकी सीट हो रही खाली .10 जून को राज्यसभा चुनावमालूम हो कि आगामी सातजुलाई, 2022 को झारखंड से राज्यसभा के दो सांसद महेश पोद्दार और मुख्तार अब्बासनकवी का कार्यकाल खत्म हो रहा है. ये दोनों सीट भाजपा कोटे के है. इसी के तहत खालीहो रहे दो सीट के लिए आगामी 10 जून, 2022 को चुनाव होगा.
Mar 17 2023, 15:11