भाजपा का एक प्रतिनिधि मंडल आज पूर्व प्रधान सचिव राजीव अरुण एक्का की शिकायत लेकर पहुंचे ईडी कार्यालय,किया जांच की मांग
(झारखंड डेस्क)
रांची: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के पूर्व प्रधान सचिव और ग्रामीण विकास विभाग के प्रधान सचिव राजीव अरुण एक्का की शिकायत लेकर भाजपा प्रतिनिधि मंडल गंगोत्री कुजूर के नेतृत्व में ईडी ऑफिस आज (गुरुबार) को पहुंचे।
बीजेपी नेताओं ने इससे पहले राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन से मुलाकात कर पूर्व प्रधान सचिव राजीव अरुण एक्का की शिकायत की थी। बीजेपी का आरोप है कि राजीव अरुण एक्का भ्रष्टाचार में लिप्त हैं और उन्होंने पद का दुरुपयोग भी किया है।
विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी ने लगाए थे प्रधान सचिव पर गंभीर आरोप
कुछ दिन पूर्व बीजेपी विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी ने एक प्रेस वार्ता में मुख्यमंत्री के तात्कालीन प्रधान सचिव राजीव अरुण एक्का का 22 सेकेंड का एक वीडियो शेयर कर गंभीर आरोप लगाए थे।
उन्होंने दावा किया था कि यह वीडियो झारखंड की सियासत और ब्यूरोक्रेसी में सीधी पहुंच रखने वाले पावर ब्रोकर विशाल चौधरी के ऑफिस का है। वीडियो में राजीव अरुण एक्का कुछ फाइल निपटाते दिख रहे थे। पास ही एक महिला खड़ी थी।
बाबूलाल ने दावा किया कि उक्त महिला, विशाल चौधरी की निजी कर्मचारी है। बाबूलाल मरांडी ने वीडियो जारी कर हेमंत सोरेन सरकार पर जमकर निशाना साधा था। कहा था कि, मैं पहले से ही कहता आया हूं कि यह सरकार कहां से चलती है।
आरोप के बाद राजीव अरुण एक्का का कर दिया गया तबादला
बाबूलाल मरांडी के आरोपों के बाद मुख्यमंत्री ने राजीव अरुण एक्का को अपने प्रधान सचिव के पद से हटाकर ग्रामीण विकास विभाग में तबादला कर दिया था। बीजेपी ने इस पर भी सवाल खड़ा किया और कहा कि यह किस प्रकार की कार्रवाई है। बाबूलाल मरांडी के आरोपों पर, राजीव अरुण एक्का ने कहा था कि उनका पूरा करियर बेदाग रहा है और एक वीडियो से कुछ साबित नहीं होता। तबादले के सवार पर राजीव अरुण एक्का ने कहा कि यह कदम इसलिए उठाया गया ताकि मामले की निष्पक्ष जांच सुनिश्चित हो।
झारखंड मुक्ति मोर्चा ने भी दी थी प्रतिक्रिया
सत्तारूढ़ झारखंड मुक्ति मोर्चा की ओर से भी प्रतिक्रिया आई। पार्टी के केंद्रीय महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि बाबूलाल मरांडी पहले वीडियो की सत्यता साबित करें। उन्होंने कहा कि लोकतांत्रिक तरीके से मात खाई हुई पार्टी, तानाशाही तरीके से केंद्रीय एजेंसियों का इस्तेमाल कर सरकार को परेशान करना चाहती है। वहीं, बाबूलाल मरांडी ने कहा था कि हम तबादले से संतुष्ट नहीं हैं। सरकार को राजीव अरुण एक्का को निलंबित करना चाहिए।
Mar 16 2023, 17:24