गर्मी के मौसम में पेयजल समस्या के लिए आपके क्षेत्र में है चापाकल खराब तो दिए गए नंबर पर करें शिकायत
गया। गया के जिलाधिकारी डॉ० त्यागराजन एसएम द्वारा आगामी गर्मी के मौसम को देखते हुए गया जिला के विभिन्न क्षेत्रों में संभावित होने वाले पेयजल की समस्याओं को त्वरित गति से निष्पादन हेतु जिला स्तर पर जिला नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गई है।
जिसका दूरभाष संख्या 0631- 2222259, 0631- 2222253, 2225753, 2225750, 2225754, 2220038 एवं 2950140 है। उन्होंने कहा कि गया ज़िला के किसी भी क्षेत्र में पेयजल की समस्या आने पर उसे त्वरित गति से समाधान किया जा सकेगा। उन्होंने प्रभारी पदाधिकारी जिला नियंत्रण कक्ष को निर्देश दिया कि गर्मी के मौसम में जलापूर्ति से संबंधित आने वाले फोन कॉल का त्वरित गति से समाधान करावे।
उन्होंने कहा कि नियंत्रण कक्ष में जिला पंचायत राज कार्यालय एवं लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग के कर्मी को प्रतिनियुक्त रखे कि आने वाले शिकायतें / समस्या को ठीक करवाया जा सके। आने वाले फोन कॉल का रजिस्टर में संधारित करवाये। चापाकल खराबी से संबंधित शिकायत भी इसी फोन नंबर पर शिकायत दर्ज करेंगे।
उन्होंने गया जिला वासियों से कहा कि यदि किसी टोले में पेयजल की समस्या होती है, बोरींग फेल, चापाकल खराबी तथा अन्य समस्या जो भी हो, तो जिला नियंत्रण कक्ष के दूरभाष संख्या पर सुबह 08 बजे से शाम 06 तक कुल 2 शिफ्ट में चालू किया गया है, संपर्क/ शिकायत कर सकते हैं।
रिपोर्ट: मनीष कुमार।


गया। गया के जिलाधिकारी डॉ० त्यागराजन एसएम द्वारा आगामी गर्मी के मौसम को देखते हुए गया जिला के विभिन्न क्षेत्रों में संभावित होने वाले पेयजल की समस्याओं को त्वरित गति से निष्पादन हेतु जिला स्तर पर जिला नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गई है।


गया। गया अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे का एफसीआई गया के मंडल प्रबंधक शंकर दयाल पांडेय ने पुष्पगुच्छ व स्मृति चिन्ह प्रदान कर स्वागत किया।


गया। शहर के जिला निबंधन परामर्श केंद्र में बिहार राज्य सिंगल विंडो ऑपरेटर मल्टीपरपज असिस्टेंट संघ के तत्वाधान में 5 सूत्री मांगों को लेकर सामूहिक हड़ताल पर बैठ कर जमकर प्रदर्शन किया है।
गया। शहर में केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे ने राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद के करीबियों पर सीबीआई और ईडी की रेड पर आरजेडी नेताओं द्वारा उठाई जा रही उंगली को लेकर करारा जवाब दिया है. केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे ने कहा है, कि यूपीए के प्रधानमंत्री लालू के पैकेट में रहा करते थे. यूपीए सरकार में ही पहली बार सीबीआई ने लालू के खिलाफ कार्रवाई की थी. वर्तमान में सीबीआई कार्रवाई कर रही तो फिर सवाल क्यों उठाए जा रहे हैं.
गया। बिहार विधान परिषद चुनाव 2023 के तहत शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के लिए नामांकन का दौर जारी है. सोमवार को नामांकन के अंतिम दिन बीजेपी के उम्मीदवार जीवन कुमार ने भी शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र गया से नामांकन पर्चा भरा.
Mar 15 2023, 20:29
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
23.3k