गया में मां मथुरासिनी महोत्सव को लेकर निकाली गई भव्य शोभायात्रा, हजारों महिला-पुरुष हुए शामिल
गया। शहर के टिकारी रोड स्थित माहुरी मंडल से 39वां माँ मथुरासिनी महोत्सव का आयोजन किया गया, जहां आज इसकी शुरुआत भव्य शोभायात्रा के साथ किया गया.
बता दें कि इसके पहले माहुरी मंडल में मां मथुरासीनी की पूजा अर्चना व आरती की गई जिसमें हजारों महिला पुरुष बच्चे शामिल हुए। जिसके बाद शोभा यात्रा निकाली गई। यह शोभायात्रा बैंड बाजे के साथ भव्य तरीके से निकाली गई जो टेकारी रोड, जीबी रोड, रामना रोड रिवर साइड, किरानी घाट होते हुए मानपुर के जनकपुर में स्थित मां मथुरासीनी मंदिर पहुंची
जहां समाज के लोगों की भारी भीड़ से मंदिर का परिसर पटा रही। इसके बाद मां मथुरासिनी की पूजा अर्चना की गई। पूजा व हवन के बाद प्रसाद वितरण व भंडारे का भी आयोजन किया गया। इस शोभायात्रा में माहुरी वैश्य मंडल, नवयुवक समिति और महिला समिति के पदाधिकारी व सदस्य शामिल हुए।
रिपोर्ट: मनीष कुमार।




गया। गया अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे का एफसीआई गया के मंडल प्रबंधक शंकर दयाल पांडेय ने पुष्पगुच्छ व स्मृति चिन्ह प्रदान कर स्वागत किया।


गया। शहर के जिला निबंधन परामर्श केंद्र में बिहार राज्य सिंगल विंडो ऑपरेटर मल्टीपरपज असिस्टेंट संघ के तत्वाधान में 5 सूत्री मांगों को लेकर सामूहिक हड़ताल पर बैठ कर जमकर प्रदर्शन किया है।
गया। शहर में केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे ने राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद के करीबियों पर सीबीआई और ईडी की रेड पर आरजेडी नेताओं द्वारा उठाई जा रही उंगली को लेकर करारा जवाब दिया है. केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे ने कहा है, कि यूपीए के प्रधानमंत्री लालू के पैकेट में रहा करते थे. यूपीए सरकार में ही पहली बार सीबीआई ने लालू के खिलाफ कार्रवाई की थी. वर्तमान में सीबीआई कार्रवाई कर रही तो फिर सवाल क्यों उठाए जा रहे हैं.
गया। बिहार विधान परिषद चुनाव 2023 के तहत शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के लिए नामांकन का दौर जारी है. सोमवार को नामांकन के अंतिम दिन बीजेपी के उम्मीदवार जीवन कुमार ने भी शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र गया से नामांकन पर्चा भरा.
गया। एमएलसी चुनाव के अंतिम दिन नामांकन को लेकर कई प्रत्याशियों ने नामांकन पर्चा दाखिल किया है। इस दौरान मगध प्रमंडल आयुक्त कार्यालय में शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से निर्दलीय नामांकन करने वाले प्रत्याशी प्रोफेसर दिनेश कुमार सिंह ने नामांकन पर्चा दाखिल किया है।
Mar 15 2023, 19:51
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
60.5k