काला सागर के ऊपर रूसी जेट और अमेरिकी ड्रोन में टक्कर, यूएस ने जताई कड़ी आपत्ति, बढ़ सकता है तनाव
#russianjetcollideswithusdroneoverblacksea
रूस-यूक्रेन युद्ध के बीच दुनियाभर के देशों के लिए चिंता बढ़ाने वाली खबर है। दुनिया के दो सबसे शक्तिशाली देशों के बीच तनाव बढ़ने की आशंका है। दरअसल, काला सागर में एक रूसी जेट की अमेरिकी ड्रोन से टक्कर हो गई। अमेरिका का दावा है कि रूसी जेट ने जानबूझकर टक्कर मारकर अमेरिकी ड्रोन के प्रोपेलर को क्षतिग्रस्त कर दिया। इस घटना के बाद दोनों देशों के बीच तनाव बढ़ने की आशंका है।
अमेरिकी सेना की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक रूसी जेट अमेरिकी ड्रोन से टकराया और उसे मार गिराया। जानकारी के मुताबिक ब्लैक सी के उपर मंगलवार को अमेरिकी ड्रोन और रूसी जेट आमने सामने आ गए जिसके बाद रूसी जेट अमेरिकी ड्रोन को नीचे गिराने के लिए उससे टकराया और ड्रोन के प्रोपेलर को क्षतिग्रस्त कर दिया।
अमेरिकी सेना के अनुसार, काला सागर के ऊपर एक रूसी एसयू-27 फाइटर जेट अमेरिकी एमक्यू-9 ड्रोन से टकरा गया, कहा गया है कि अमेरिकी वायु सेना को अपने मानवरहित विमान को नीचे उतारने के लिए मजबूर होना पड़ा।अमेरिकी वायु सेना के जनरल जेम्स हेकर ने कहा कि एमक्यू -9 विमान अंतरराष्ट्रीय हवाई क्षेत्र में नियमित संचालन कर रहा था, जब इसे एक रूसी विमान द्वारा रोका गया और मारा गया, जिसके परिणामस्वरूप एक दुर्घटना हुई और ड्रोन का पूर्ण नुकसान हुआ।
अमेरिका का दावा जानबूझकर रूस की हरकत
अमेरिकी अधिकारियों का कहना है कि रूस का जेट जानबूझकर अमेरिकी ड्रोन के सामने आया था और जेट से तेल गिराने लगा था। इस दौरान एक जेट ने ड्रोन के प्रोपेलर को नुकसान पहुंचाया है। ये प्रोपेलर ड्रोन के पीछे लगा था। प्रोपेलर को नुकसान पहुंचते ही अमेरिकी सेना को मजबूरन रीपर को नीचे लाना पड़ा।
रूस बोला- विमान से टकराने से पहले ही गिरा ड्रोन
उधर, रूस के रक्षा मंत्रालय ने कहा है कि उसका लड़ाकू विमान अमेरिकी ड्रोन से नहीं टकराया, बल्कि ड्रोन पहले ही काला सागर में गिर गया। रूस ने दावा किया है कि अमेरिकी सैन्य ड्रोन रूसी सीमा पर तेजी से मंडरा रहा था और इस कारण वह दुर्घटनाग्रस्त हो गया। उसके लड़ाकू विमान ने किसी हथियार का इस्तेमाल नहीं किया।
बता दें कि काला सागर वो जल क्षेत्र है जिसकी सीमाएं रूस और यूक्रेन दोनों से मिलती है। यूक्रेन युद्ध की वजह से काफी समय से इस क्षेत्र में सैन्य गतिविधियां बढ़ी हुई हैं।
Mar 15 2023, 11:15