इमरान खान पर लटकी गिरफ्तारी की तलवार, घर के बाहर समर्थक भी भारी भीड़
#police_reaches_lahores_to_arrest_imran_khan
पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान तोशाखाना मामले में गिरफ्तार हो सकते हैं। लाहौर पुलिस उन्हें गिरफ्तार करने उनके घर के बाहर पहुंच गई है। वहीं दूसरी ओर इमारान खान के समर्थक भी उनके घर के बाहर जुट गए हैं।
उनकी गिरफ्तारी के खिलाफ उनके समर्थक हंगामा कर रहे हैं। पुलिस ने समर्थकों पर लाठीचार्ज भी किया। समर्थकों को तितर-बितर करने के लिए लाठीचार्ज किया गया। समर्थकों ने पुलिस पर पथराव भी किया।
कल यानी 13 मार्च को एक अदालत ने इमरान के खिलाफ पहले से जारी अरेस्ट वारंट को फिर से लागू कर दिया था। पिछले हफ्ते लाहौर हाई कोर्ट से उन्हें राहत मिल गई थी और अरेस्ट वारंट खारिज कर दिया गया था।
तोशाखाना मामले में इमरान खान के खिलाफ गैर-जामनती गिरफ्तारी वारंट जारी होने के एक दिन बाद पुलिस उनके घर पहुंची है। पुलिस ने पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) पार्टी के अध्यक्ष के घर की ओर जाने वाली सभी सड़कों को अवरुद्ध कर दिया है। भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई।
इस बीच इमरान खान ने वीडियो जारी कर कहा है कि पुलिस मुझे पकड़ने के लिए आई है। उनका ख्याल है कि इमरान खान जेल में चला जाएगा तो कौम सो जाएगी। आपको इनको गलत साबित करना है। आपको बाहर निकलना है। मैं आपके लिए जंग लड़ रहा हूं। मुझे कुछ होता है और ये मुझे मार देते हैं तो आपको ये साबित करना होगा कि इमरान के बगैर भी ये कौन जद्दोजहद कर सकती है।
Mar 15 2023, 10:07