'लंदन प्लान' के जरिए गिरफ्तारी की तैयारी, जानें-इमरान खान ने किस पर साधा निशाना
#imrankhanclaimmyarrestpartoflondonplan
पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान पर गिरफ्तारी की तलवार लटकी हुई है। मंगलवार को लाहौर स्थित इमरान के आवास के बाहर उनके समर्थक गिरफ्तारी को रोकने के लिए पुलिस से भिड़ गए। इमरान खान को गिरफ्तार करने के लिए 8 घंटे तक कोशिश करने के बावजूद पुलिस उन्हें गिरफ्तार नहीं कर पाई। इस बीच तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के अध्यक्ष इमरान खान ने अपनी गिरफ्तारी को लेकर बड़ा दावा किया है। उन्होंने शहबाज सरकार पर अपनी गिरफ्तारी की योजना बनाने का आरोप लगाया है।साथ ही शहबाज शरीफ सरकार पर दमनकारी नीतियों से लोकतंत्र की आवाज और विपक्ष का गला घोटने का भी आरोप लगाया है।
इमरान का वीडिया संदेश
इधर पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान की गिरफ्तारी को लेकर पाक में मंगलवार से शुरू हुआ बवाल आज की सुबह तक जारी है। लाहौर में अब भी तनावपूर्ण स्थिति बनी हुई है। इन सबके बीच इमरान खान ने इसको लेकर एक वीडियो जारी किया है।उन्होंने कहा कि वे फिर से तैयारी कर रहे हैं, मुझे पता है। मैंने लाहौर उच्च न्यायालय में वचन दिया है कि मैं 18 तारीख को न्यायालय में उपस्थित रहूंगा। लेकिन इसे स्वीकार नहीं किया गया। उन्होंने कहा कि सब जानते हैं इसे क्यों नहीं लिया गया यह लंदन योजना का हिस्सा है। इमरान खान ने नवाज शरीफ पर हमला करते हुए कहा कि नवाज शरीफ को आश्वासन दिया गया है कि मुझ पर और मेरी पार्टी पर हमला किया जाए और मुझे जेल में डाल दिया जाए। आगे कहा कि पुलिस मुझे गिरफ्तार करने और जेल भेजने आई है। अगर मुझे कुछ हो जाता है, या जेल भेज दिया जाता है, या वे मुझे मार देते हैं, तो आपको यह साबित करना होगा और यह देश इमरान खान के बिना भी संघर्ष करता रहेगा।
पेश नहीं होने की बताई वजह
इमरान खान ने अपने समर्थकों की पिटाई पर कहा कि कल दोपहर से लाहौर के जमान पार्क में ऐसा लग रहा था मानो कानून नहीं है। जिस तरीके से पुलिस ने हमारे लोगों के ऊपर हमला किया वो दुखद है। महिलाओं, बुजुर्गों और बच्चों के ऊपर हमला किया। वाटर कैनन का इस्तेमाल किया। औरतें थीं मुलाजिम थे उन पर बेरहम तरीके से हमला किया। ये उनकी बौखलाहत को दिखाता है। इनको पता था कि मैं क्यों नहीं जा रहा था क्योंकि वहां पर दो बार दहशतगर्दी हुई थी। जज भी शहीद हुए हैं। इसलिए मैं सुरक्षा की वजह से पेश नहीं हुआ।
गिरफ्तारी को लेकर गतिरोध
बता दें कि मंगलवार को पूर्व प्रधानमंत्री की गिरफ्तारी के लिए उनके आवास जमान पार्क पर पुलिस को बुलाया गया था, जहां पार्टी समर्थकों और पुलिस के बीच 14 घंटे से अधिक समय से उनकी गिरफ्तारी को लेकर गतिरोध चल रहा है। अदालत के आदेश पर इमरान खान को गिरफ्तार करने के लिए इस्लामाबाद से आई पुलिस टीम के आने के बाद इमरान खान के समर्थक उनके घर के बाहर जमा हो गए, जबकि इमरान खान ने अपने समर्थकों से कानून की सर्वोच्चता के लिए खड़े होने और सच्ची आजादी के लिए लड़ने का आह्वान किया। जिसके बाद इस्लामाबाद, पेशावर और कराची में विरोध प्रदर्शन शुरू हो गए।
Mar 15 2023, 10:08