सहारा निवेशकों ने शुरू किया आमरण अनशन, पीएम व सीएम को भेजा ज्ञापन
सीके सिंह(रूपम)
सीतापुर। संयुक्त आल इंडिया जन आंदोलन सहारा संघर्ष न्याय मोर्चा के आह्वान पर सम्पूर्ण भारत वर्ष में सहारा निवेशकों के भुगतान की मांग हेतु सीतापुर इकाई द्वारा एक दिवसीय आमरण अनशन शुरू किया गया है।
इस अवसर पर सहारा निवेशक मोर्चा अध्यक्ष नवल किशोर मिश्रा ने कहा आज हर अपराधी पर बुलडोजर चलवाकर अपराधियों के मन्सूबो को ध्वस्त किया जा रहा है। जिसका स्वागत है। परन्तु सुब्रत राय सहारा जैसे गिरोहो पर कब कार्रवाई की जायेगी। भारत सरकार से लाइसेंस लेकर भोलें भाले लोगों को प्रलोभन और लालच दिखाकर उनका पैसा विभिन्न स्कीमों में जमा करा दिया गया।परंतु जब भुगतान का समय आया तो दूसरी योजनाओं में परिवर्तित कर दिया ।
दूसरी का समय पूर्ण होने पर तीसरी योजना में परिवर्तित कर दिया गया। जमाकर्ताओं को केवल कागज का टुकड़ा ही पकड़ाते चले आ रहे हैं। जिन लोगों ने परिवर्तन नहीं कराया उनके भी बांडों का भुगतान नहीं किया गया है। सुब्रत राय सहारा जैसी हठधर्मिता तथा मनमानी करने वाली कंपनियों पर आज तक कोई कार्यवाही ना होना कहीं न कहीं संदेह अवश्य उत्पन्न करता है। आज उपस्थित सभी लोगों ने मांग की सुब्रत राय सहारा की कंपनी पर तथा अन्य ठग कंपनियों पर कड़ी कार्रवाई की जाए।
इनकी चल अचल संपत्ति को नीलाम किया जाए, जिन लोगों ने विदेशों में संपत्ति बनाई है। उनकी संपत्तियों को विदेश में जप्त कराया जाए। उनके परिवार के सदस्यों को भारतवर्ष लाया जाए। रितेश गुप्ता महासचिव ने कहा मोदी सरकार विदेशों से काला धन वापस लाने की बात कर रही थी। परंतु विभिन्न कम्पनियों द्वारा भारत के ही पैसे को विदेशों में पहुंचा दिया गया है।
भोले भाले जमाकर्ताओं पीड़ित व परेशान घूम रहे हैं। परंतु इनकी आवाज सदन से लेकर अन्य जगहों पर उठाने वाले सभी मौन हैं। एक ज्ञापन अतिरिक्त मैजिस्ट्रेट दिब्या ओझा के माध्यम से प्रधानमंत्री, सहकारिता मंत्री भारत सरकार तथा मुख्य मंत्री उत्तर प्रदेश को भिजवाया गया।
आमरण अनशन में भाग लेने वालों में नवल किशोर मिश्रा, रीतेश गुप्ता, के के गुप्ता, राज कुमार श्रीवास्तव, दिलाराम राठौर, श्याम किशोर जायसवाल, राहुल भास्कर, ओमप्रकाश सिंह, शत्रुघ्न, रूद्र कान्त मिश्रा, साबिर अली, मुन्नी लाल, सुनीता, प्रेमलता, लक्ष्मी, पूजा, देशराज, अवधेश कुमार, सचिन श्रीवास्तव आदि काफी संख्या में जमाकर्ता कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Mar 14 2023, 19:39
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
11.8k