शिक्षकों के मुद्दे को लेकर हम चुनावी मैदान में आया हूं : प्रोफेसर दिनेश कुमार सिंह
गया। एमएलसी चुनाव के अंतिम दिन नामांकन को लेकर कई प्रत्याशियों ने नामांकन पर्चा दाखिल किया है। इस दौरान मगध प्रमंडल आयुक्त कार्यालय में शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से निर्दलीय नामांकन करने वाले प्रत्याशी प्रोफेसर दिनेश कुमार सिंह ने नामांकन पर्चा दाखिल किया है।
नामांकन पर्चा दाखिल करने के बाद बाहर निकलते ही समर्थकों ने ढोल नगाड़े के साथ भव्य स्वागत किया। इस दौरान भारी संख्या में शिक्षकों ने अपना समर्थन दिया है। इस दौरान शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से निर्दलीय नामांकन करने वाले प्रत्याशी प्रोफेसर दिनेश कुमार सिंह ने कहा कि शिक्षकों के मुद्दे को लेकर हम चुनाव लड़ रहे हैं.
वर्तमान समय में शिक्षा व्यवस्था पूरी तरह से चौपट हो गई है. हमने निर्दलीय चुनाव लड़ने का मन बनाया है और जीत कर अगर हम आते हैं तो शिक्षकों का जो भी समस्या है उसे हम हर संभव उनके हक को दिलाने का भरपूर प्रयास करेंगे। मतदाता से हम अपील करते हैं कि एक मौका हमें मिला तो शिक्षकों की हक दिलाने के लिए खड़ा रहूंगा।
रिपोर्ट: मनीष कुमार।


गया। एमएलसी चुनाव के अंतिम दिन नामांकन को लेकर कई प्रत्याशियों ने नामांकन पर्चा दाखिल किया है। इस दौरान मगध प्रमंडल आयुक्त कार्यालय में शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से निर्दलीय नामांकन करने वाले प्रत्याशी प्रोफेसर दिनेश कुमार सिंह ने नामांकन पर्चा दाखिल किया है।

गया। जिले के वजीरगंज के बाईपास स्थित एक निजी हॉल के सभागार में राष्ट्रीय लोक जनता दल की बैठक की गई जिसकी अध्यक्षता रालोजद के वरिष्ठ नेता दिलीप कुशवाहा ने की तथा बैठक का संचालन डॉ उदय वर्मा ने किया। बैठक का मुख्य उद्देश्य रहा की 17 मार्च को "विरासत बचाओ- नमन यात्रा" कार्यक्रम को लेकर राष्ट्रीय अध्यक्ष (रालोजद) नेता उपेंद्र कुशवाहा के गया आगमन को लेकर तथा स्वागत- अभिनंदन व सभा कार्यक्रम का सफल संचालन हेतु विभिन्न स्तर पर बैठक में विशेष रूप से परिचर्चा की गई।
गया। गर्मी के मौसम को देखते हुए लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग द्वारा खराब चापाकल की मरम्मती के लिए चापाकल मरम्मती दल की गाड़ियां का शुभारंभ किया गया, जिसे जिलाधिकारी डॉ त्यागराजन एसएम द्वारा समाहरणालय परिसर से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।
गया। स्वयंसेवी संस्था कौंसिल ऑफ मगध वूमेन एम्पावरमेंट गांधीजी नगर कुजापी के सौजन्य से लाल नर्सिंग होम के डॉ० सुनील कुमार प्रसिद्ध डायबटेलौजिस्ट फैमिली फिजिशियन एवं श्याम सुंदर कांपलेक्श के शिशु एवं नवजात रोग विशेषज्ञ डॉ० किसलय पराग MBBS (MD), DCH एवं दंत रोग विशेषज्ञ डॉ० रीता कुमारी ने नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर में परामर्श दिया।
गया। गया पुलिस ने डेल्हा थाना क्षेत्र के खरखुरा मोहल्ले में हार्डवेयर व्यवसाई की हत्या मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार कर कांड का खुलासा कर दिया है। इसका खुलासा एसएसपी आशीष भारती ने प्रेस कांफ्रेंस कर किया है। एसएसपी आशीष भारती ने बताया कि डेल्हा थाना क्षेत्र के खरखुरा मोहल्ला में बीते 9 जनवरी 2023 को हार्डवेयर व्यवसाई अमोद कुमार की अज्ञात अपराधियों ने देर रात्रि दुकान बंद कर घर जाने के क्रम में बालाजी नगर के पास गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।
गया। गया के एसएसपी आशीष भारती ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि बुनियादगंज थाना अंतर्गत ग्राम शेखा बीघा चौधरी टोला में हत्या के दो नामजद आरोपी को गिरफ्तार कर कांड का खुलासा किया है। एसएसपी आशीष भारती ने बताया कि बुनियादगंज थाना अंतर्गत ग्राम शेखा बीघा चौधरी टोला में बीते 8 मार्च को होली के दिन एक मोटरसाईकिल चालक द्वारा किसी एक व्यक्ति को धक्का लग गया था, जिसके कारण एक पक्ष के लोगों द्वारा मोटरसाईकिल चालक के साथ मारपीट किया जाने लगा।
गया। मगध प्रमंडल आयुक्त कार्यालय में शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से नामांकन करने वाले प्रत्याशी डॉ. अभिराम सिंह ने नामांकन पर्चा दाखिल किया है।
गया/आमस। आमस थाना क्षेत्र के कलवन पंचायत अंतर्गत आज़ादबीघा गांव के जीतू मांझी के 50 वर्षीय पुत्र फेकू मांझी की उत्तरप्रदेश के खरगपुर कन्नौज में संदेहास्पद मौत हो गयी।
Mar 13 2023, 20:12
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
4.2k