/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png StreetBuzz सात जिलों के पुलिस कप्तान समेत 11 आईपीएस और एक पीपीएस का तबादला lucknow
सात जिलों के पुलिस कप्तान समेत 11 आईपीएस और एक पीपीएस का तबादला


लखनऊ। शासन ने रविवार को सात जिलों के पुलिस कप्तान समेत 11 आईपीएस और एक पीपीएस का तबादला कर दिया। वाराणसी रेंज के आईजी के सत्यनारायण को सीबीसीआईडी मुख्यालय भेजा गया है। उनके स्थान पर बरेली के एसएसपी अखिलेश चौरसिया को डीआईजी के पद पर प्रोन्नत होने पर वाराणसी रेंज की जिम्मेदारी दी गई है।

सीतापुर की 11वीं वाहिनी पीएसी में तैनात प्रभाकर कुमार को बरेली का एसएसपी बनाया गया है। बागपत के एसपी नीरज कुमार जादौन को बिजनौर का एसपी बनाया गया है। मुजफ्फरनगर में एडिशनल एसपी अर्पित विजयवर्गीय को बागपत का एसपी बनाया गया है। बिजनौर के एसपी की अस्वस्थता के दृष्टिगत उनको प्रतीक्षारत रखा गया है। हालांकि उनके बेहतर इलाज के लिए गाजियाबाद पुलिस कमिश्नरेट से सम्बद्ध भी किया गया है।

बस्ती के एसपी आशीष श्रीवास्तव और हमीरपुर के एसपी शुभम पटेल को भी हटाकर डीजीपी मुख्यालय से संबद्ध किया गया है। ललितपुर के एसपी गोपाल कृष्ण चौधरी को बस्ती का एसपी बनाया गया है। प्रयागराज में एडिशनल एसपी अभिषेक कुमार अग्रवाल को ललितपुर का एसपी बनाया गया है।

गाजियाबाद कमिश्नरेट में सहायक पुलिस उपायुक्त दीक्षा शर्मा को हमीरपुर का एसपी बनाया गया है। इसके अलावा पीपीएस अफसर में साइबर क्राइम मुख्यालय में तैनात एडिशनल एसपी सच्चिदानंद को गाजियाबाद कमिश्नरेट में अपर पुलिस उपायुक्त के पद पर भेजा गया है।

लविवि छात्र पर जानलेवा हमला, प्राथमिकी


लखनऊ। दो माह पूर्व लखनऊ विश्वविद्यालय की कैंटीन में छात्र गुटों के बीच हुई मारपीट के मामले में हसनगंज पुलिस ने छह नामजद समेत दो अज्ञात छात्रों के खिलाफ गंभीर धाराओं में प्राथमिकी दर्ज की है। पीड़ित छात्र का आरोप है कि विरोधी छात्रों ने उस पर जानलेवा हमला किया था। जिसमें उसके सिर पर गंभीर चोट आई थी। कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच-पड़ताल शुरु कर दी है।

हसनगंज प्रभारी निरीक्षक अतुल कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि बाराबंकी जनपद के विश्वनाथपुरी निवासी बीए तृतीय वर्ष के छात्र शान्तनुराज सिंह ने छह नामजद समेत दो अज्ञात छात्रों पर प्राथमिकी दर्ज करवाई है। 07 दिसम्बर को पीड़ित खत्म होने के बाद सहपाठी रिषभ वर्मा और तेजेंद्र सोनी के साथ कैंटीन में नाश्ता करने पहुंचा था। नाश्ता देरी से मिलने पर पीड़ित की कैंटीन संचालक से बहस हो गई थी।

जिसके बाद महमूदाबाद हॉस्टल के छात्रों ने कैंटीन संचालक का पक्ष लेते हुए पीड़ित व उसके सहपाठियों की जमकर पिटाई कर दी थी। मारपीट के दौरान आरोपी छात्रों ने पीड़ित के सिर पर वजनदार चीज से वार कर उसे लहूलुहान कर दिया और उल्टा हसनगंज थाने में मारपीट का मुकदमा दर्ज करवा दिया।

जिसके बाद पीड़ित ने कोर्ट में अर्जी दायर कर आरोपियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करवाई है। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि पुलिस मामले की गहनता से जांच कर विधिक कार्रवाई करेगी।

दिल्ली में बने सरदार पटेल संस्थान: पटेल समाज


लखनऊ। ‘‘विडंबना है कि लखनऊ में सरदार पटेल के नाम से कोई मार्ग नहीं है अतः लखनऊ के शहीद पथ अथवा किसान पथ का नाम ‘‘सरदार पटेल मार्ग‘‘ रखा जाये।‘‘ यह मांग रविवार को राजधानी के यूपी प्रेस क्लब में सरदार पटेल बौद्धिक विचार मंच द्वारा उठाई गई। इस दौरान वक्ताओं ने बताया कि उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में पूर्व राजनेता स्व. राम कुमार वर्मा एवं अन्य साथियों के प्रयास से सरदार पटेल की एक प्रतिमा तो लग गयी थी पर अब तक उनके नाम पर यहां कोई मार्ग नहीं बन सका।

मंच की भारत सरकार से भी मांग है कि राजधानी दिल्ली में ‘सरदार पटेल संस्थान‘ की स्थापना हो। जिसमें समाज के गरीब व मेधावी छात्रों के लिए रहने व प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी हेतु निशुल्क कोचिंग की व्यवस्था हो। जहां देश के विभिन राज्यों से आने वाले कृषक समाज के बच्चों के रहने के लिए एक हाॅस्टल भी बनाया जाये। इस दौरान मंच के अध्यक्ष डाॅ. क्षेत्रपाल गंगवार, महामंत्री जगदीश शरण गंगवार, उमेश कुमार (महामंत्री किक्की), रवीन्द्र सिंह गंगवार, वी.आर. वर्मा, योगेन्द्र सचान, आर.एल. निरंजन, एवं एडवोकेट अरुन पटेल ने भी अपने विचार व्यक्त किए।

बौद्धिक विचार मंच के महामंत्री जगदीश शरण गंगवार ने कहा कि देश के हिन्दी भाषी क्षेत्रों जैसे उत्तर प्रदेश में 12, मध्य प्रदेश में 17, बिहार में 11, झारखण्ड में 22, छत्तीसगढ़ में 20 व राजस्थान में 10 प्रतिशत पटेल समाज की जनसंख्या है। विगत लोकसभा व विधान सभा चुनावों में 90 प्रतिशत पटेल समाज नें भाजपा के पक्ष में मतदान किया था। जिसके फलस्वरूप भाजपा से सर्वाधिक सांसद व विधायक चुनकर आए।

अध्यक्ष डाॅ. क्षेत्रपाल गंगवार ने बताया कि 21 दिसंबर 2022 को मंच द्वारा वेस्टर्न कोर्ट नई दिल्ली में ‘अपनों से मिलिए एवं सामाजिक चिंतन‘ कार्यक्रम का आयोजन किया गया था जिसमें केन्द्रीय मंत्रियों, पूर्व केन्द्रीय मंत्रियों, सांसदाें के साथ उत्तर प्रदेश सरकार के केबिनेट मंत्री संहित 25 विधायकाें आई.ए.एस., आई.पी.एस., आई.आर.एस., पी.सी.एस., सरकारी/अर्धसरकारी संस्थाओं के अधिकरियों सहित 250 से भी अधिक बुद्धिजीवियों ने भाग लिया।

उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार ने राष्ट्रीयता के प्रतीक सरदार पटेल की विश्व की सबसे ऊंची प्रतिमा ‘स्टेच्यू ऑफ यूनिटी‘ का निर्माण कराया उसके लिए मंच व पटेल समाज भारत सरकार का आभारी है। उन्होंने बताया कि सरदार पटेल बौद्धिक विचार मंच का गठन जुलाई 2018 में किया गया जिसके सदस्य उच्च न्यायालय के सेवानिवृत्त न्यायाधीश, विश्वविद्यालयों के पूर्व कुलपति, सेना के सेवानिवृत्त मेजर जनरल, पूर्व आई.ए.एस., आई.पी.एस., आई.आर.एस. पी.सी.एस. अधिकारी, डाक्टर, अधिवक्ता, उद्योगपति, सरकारी/अर्धसरकारी संस्थाओं के अधिकारी और समाज सेवी हैं।

हरौनी रेलवे स्टेशन के पास बने मकानों पर चला बुल्डोजर


लखनऊ। सरोजनीनगर के हरौनी रेलवे स्टेशन के पास कई वर्षो से मकान बनाकर रह रहे गरीबों के आशियानों पर रविवार का बुल्डोजर चल गया। रेलवे अधिकारियों की इस कार्रवाई से तकरीबन आधा दर्जन परिवार सड़क पर आ गये।

इन परिवारों के सामने अभी तक परिवार के सदस्यों के भरण-पोषण की चिन्ता थी लेकिन अब उनके सामने सबसे बड़ी समस्या सिर छिपाने के लिए एक आशियाने की चिन्ता है। मालूम हो कि सरोजनीनगर विकासखंड की हरौनी ग्राम पंचायत स्थित रेलवे स्टेशन के दोनों तरफ सरकारी जमीन पर कई परिवार वर्षो घर बनाकर रह रहे हैं। अब रेल विभाग द्वारा इस जमीन को अपनी बताकर अधिग्रहण शुरू किया जा रहा है।

बस्ती वासियों ने बताया करीब 20 वर्ष पहले पूर्व प्रधान ने जमीन रहने के लिए दी थी। रविवार को बुल्डोजर के साथ पहुंची रेलवे की टीम ने यहां के अधिकतर मकान ढहा दिये। बताया जाता है कि दो परिवार को दो दिन में मकान खाली करने की मोहलत दी है। मौके पर पहुंचे ग्राम प्रधान प्रतिनिधि समर सेन (शेरा) ने बस्ती वासियों को आश्वासन देते हुए बताया की राजस्व टीम से बात कर सभी के लिए जमीन की व्यवस्था की जाएगी।

तीन बहनों को भेजे अश्लील मैसेज भेजने पर प्राथमिकी


लखनऊ। गुड़म्बा थाने मे एक महिला ने शोहदे के खिलाफ तहरीर देते हुए प्राथमिकी दर्ज करवाई है। महिला का आरोप है कि शोहदा उनकी बेटियों के मोबाइल पर अश्लील मैसेज भेज रहा है। विरोध करने पर आरोपी उनकी बेटियों को बदनाम करने और उनकी शादी तुड़वाने की भी धमकी दे रहा है।

प्रभारी निरीक्षक आलोक राय ने बताया कि फूलबाग कॉलोनी की रहने वाली महिला ने कानपुरनगर के यशोदानगर बजरंग चौराहा निवासी सत्यम राठौर के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करवाई है। पीड़िता ने बताया कि उनकी तीन बेटियां हैं। आरोपी दूर का रिश्तेदार है। वह उनकी बेटियों के मोबाइल पर अश्लील मैसेज करता है। कई बार बेटियों ने आरोपी को समझाने की कोशिश की मगर वह अपनी हरकतों से बाज नहीं आया।

आरोप है कि शोहदा उनकी बेटी को बदनाम करने व उसकी शादी को तुड़वाने की धमकी देने लगा। फिलहाल पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच-पड़ताल शुरु कर दी है। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि सर्विलांस की मदद से आरोपी की लोकेशन ट्रेस की जा रही है। जल्द ही आरोपी के खिलाफ विधिक कार्रवाई की जाएगी।

महिला मित्र का पक्ष लेने पर अस्पतालकर्मी को मारी गोली


लखनऊ। विकासनगर के मामा चौराहे पर अस्पतालकर्मी पर ताबड़तोड़ फायरिंग किए जाने के मामले में पुलिस ने दो हमलावरों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। हमलावरों की पहचान लखीमपुर खीरी जनपद के महाराजनगर निवासी अरशद हुसैन और सीनू के रुप में की गई है। अब पुलिस हमलावरों की तलाश में दबिश दे रही हैं।

आरोप है कि अरशद अस्पतालकर्मी की एक महिला मित्र से जबरन शादी का दबाव बना रहा था। महिला मित्र का पक्ष लेने पर पीड़ित का आरोपियों से विवाद हुआ था।जिसके बाद आरोपी पीड़ित को जान से मारने की धमकी दे रहे थे। फिलहाल पुलिस ने तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर जांच-पड़ताल शुरु कर दी है।

गौरतलब है कि शनिवार शाम करीब 7:30 बजे विकास नगर के मामा चौराहे पर खुर्रमनगर निवासी सूरज सिंह को अज्ञात बदमाशों ने गोली मार दी थी।

वारदात को अंजाम देने के बाद हमलवार मौके से फरार हो गए थे। पुलिस ने पीड़ित को केजीएमयू के ट्रामा सेंटर में भर्ती करवाया। जहां उसका इलाज चल रहा है। रविवार को सूरज के भाई संजय सिंह ने अरशद हुसैन और सीनू के खिलाफ विकासनगर थाने में तहरीर देते हुए प्राथमिकी दर्ज करवाई है। बताया कि उनका भाई सूरज खुर्रमनगर में किराए के मकान में रहता है।

वह कपूरथला के एक निजी अस्पताल में पैरामेडिकल कर्मचारी है। उसके भाई के साथ एक महिला काम करती है। आरोप है कि दो माह पहले अरशद महिला मित्र से जबरन निकाह का दवाब बना रहा था। उनके भाई ने अरशद को हिदायत देते हुए महिला मित्र से दूर रहने की चेतावनी दी थी। इस बात पर अरशद ने उनके भाई से मारपीट की थी।

हमलावर लगातार दे रहे थे धमकी

पीड़ित का आरोप है कि अरशद उनके भाई को लगातार जान से मारने की धमकी दे रहा था। शनिवार को साजिश के तहत आरोपियों ने रेकी कर मामा चौराहे के नजदीक भाई सूरज पर ताबड़तोड़ फयरिंग कर दशहत का माहौल कायम कर दिया था।

जिसके बाद आरोपी हवाई फायरिंग कर घटनास्थल से फरार हो गए। विकासनगर प्रभारी निरीक्षक अजय सिंह ने बताया कि पीड़ित के मोबाइल की सीडीआर खंगाली जा रही है। इसके अलावा सर्विलांस और क्राइम ब्रांच टीम आरोपियों की तलाश में दबिश दे रही है। सीसीटीवी में आरोपियों की फुटेज कैद हो गई है। इसके आधार पर उनकी गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है।

ससुराल में शादी में शामिल होने आए युवक की गला रेतकर हत्या


लखनऊ। राजधानी के सुशांत गोल्फ सिटी थानाक्षेत्र अन्तर्गत ससुराल में शादी-समारोह में शामिल होने आए युवक की गला रेतकर हत्या कर दी गई। वारदात को अंजाम देने के बाद हत्यारों ने शव को खाली प्लॉट में फेंक दिया। 

घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने लोगों से पूछताछ कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। फिलहाल पुलिस कई बिंदुओं पर गहनता से जांच कर रही है।

सुशांत गोल्फ सिटी थाना प्रभारी शैलेंद्र गिरी के मुताबिक, गोसाईगंज थानाक्षेत्र अन्तर्गत कासिमपुर गांव निवासी निर्मल रावत शनिवार को अपनी ससुराल सौनई कजेहरा गांव में रिश्तेदार की शादी में आया हुआ था। देर रात किसी ने उसकी गला रेत कर निर्मम हत्या कर दी और उसके शव को घर से करीब सौ मीटर दूर एक खाली प्लॉट में फेंक दिया।

 रविवार सुबह परिजनों को निर्मल के शव मिलने की जानकारी हुई है। इसके बाद परिजनों और नाते-रिश्तेदारों ने पुलिस कंट्रोल रुम पर हत्या की सूचना दी।

 जानकारी मिलते ही घटनास्थल पर एडीसीपी साउथ मनीषा सिंह समेत संबधित पुलिस फोर्स मौक पर पहुंची। जिसके बाद आलाधिकारियों ने घटनास्थल का मुआयना कर परिजनों से पूछताछ की और शव को पोस्टमार्टम हाउस में भेज दिया है। फॉरेसिंक टीम ने घटनास्थल से साक्ष्य एकत्र कर लैब में भिजवाया है।

फोन आने पर बाहर से निकला था निर्मल

परिजनों ने बताया कि रात करीब 11 बजे निर्मल के मोबाइल पर एक कॉल आई थी। जिसके बाद वह उठकर चला गया।

 काफी देर तक निर्मल वापस नहीं आया तो परिजनों को उसकी चिंता सताने लगी। फोन पर संपर्क करने पर कॉल रिसीव नहीं हुई। सुबह ग्रामीणों ने खाली प्लॉट में खून से लथपथ निर्मल का शव देखा। जिसके बाद गांव में हत्या की खबर आग की तरफ फैल गई। परिजनों ने पहचान कर पुलिस को सूचना दी।

परिवारिक विवाद से परिजनों ने किया इंकार

एडीसीपी साउथ मनीषा सिंह ने बताया कि पुलिस कंट्रोल रूम पर सुशांत गोल्फ सिटी के सौनई कजेहरा गांव शव मिलने और हत्या किए जाने की सूचना दी गई थी। पूछताछ के दौरान मृतक के परिजनों ने किसी तरह की दुश्मनी या फिर परिवारिक विवाद से इंकार किया है। 

पुलिस कई बिंदुओं पर गहनता से जांच-पड़ताल कर रही है। फिलहाल तहरीर के आधार पर पुलिस मामला दर्ज कर विधिक कार्रवाई करेगी।

*उत्तर प्रदेश में बहन बेटियां सुरक्षित नहीं, दबंगों का कहर जारी : नीलम यादव*


लखनऊ। आम आदमी पार्टी प्रदेश कार्यालय में आप महिला प्रकोष्ठ की प्रदेश अध्यक्षा नीलम यादव के नेतृत्व में निकाय चुनाव को लेकर समीक्षा बैठक हुई । नीलम यादव ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि निकाय चुनाव में आम आदमी पार्टी मजबूती के साथ चुनाव लड़ेगी और हमारी जीत निश्चित है क्योंकि जनता ने सभी राजनीतिक दलों को परख लिया है।

उन्होंने कहा कि सबकी करनी और कथनी में जमीन आसमान का अंतर है लेकिन अरविंद केजरीवाल के आदर्शों और सिद्धांतों पर चलकर आज आम आदमी पार्टी जनता के मध्य जिस विश्वसनीयता का परिचय दे रही है उससे जनसमर्थन और संगठन विस्तार तेजी से बढ़ रहा है। आरक्षण पर बोलते हुए नीलम यादव ने कहा की आम आदमी पार्टी महिला आरक्षण के साथ है।

उन्होंने कहा कि अगर सत्ताधारी दल महिला आरक्षण को पास करता है तो आम आदमी पार्टी उनके साथ खड़ी है अन्यथा हमारी पार्टी महिलाओं के अधिकारों की रक्षा के लिए संघर्ष करने को भी तैयार है। महिला प्रकोष्ठ की अध्यक्षा नीलम यादव ने राज्य सरकार की अनुशासनहीनता पर हमला बोलते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश में बहन बेटियां आज सुरक्षित नहीं है आए दिन बलात्कार की घटनाएं सामने आ रही हैं और उस पर भी दुखद यह कि अपराधी खुलेआम घूम रहे हैं।

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री योगी के आदेश अनुसार पुलिस प्रशासन सिर्फ गरीब जनता के मकानों पर बुलडोजर चलाने का काम कर रही है जबकि अपराधियों के हौसले बुलंद हैं। नीलम यादव ने कहा कि वह दिन दूर नहीं जब जनता खुद उठेगी और अपनी बर्बादी के लिए सरकार से सवाल करेगी।

उन्होंने कहा कि जनता अब स्थिति से अवगत हो चुकी है और बहुत जल्द हो सरकार की निराधार कार्यप्रणाली एवं नीतियों का विरोध कर उसके ऊपर बुलडोजर चलाएगी. नीलम यादव ने महिला आरक्षण पर जोर देते हुए कहा कि महिलाओं को उनके अधिकारों से कोई भी सरकार वंचित नहीं कर सकती।

उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी महिलाओं के साथ होने वाली सभी नकारात्मक घटनाओं का विरोध करती आई है और आगे भी उनके अधिकारों के लिए संघर्ष करेगी. उन्होंने कहा कि आने वाले निकाय चुनाव में हमारी पार्टी की महिलाएं पूर्ण रूप से जनसंपर्क कर संगठन विस्तार के कार्य में लगी हुई है ।

उन्होंने महिला प्रकोष्ठ की कार्यप्रणाली की समीक्षा करते हुए कहा कि हम हर कदम पर जनता की समस्याओं के निवारण में अपना महत्वपूर्ण योगदान दे रहे हैं और इसीलिए हमारा जन समर्थन भी बढ़ रहा है और निकाय चुनाव में इस बार आम आदमी पार्टी की जीत निश्चित है. महिला प्रकोष्ठ की इस बैठक में मुख्य रूप से प्रदेश पदाधिकारी, महासचिव रेखा जायसवाल, प्रदेश उपाध्यक्ष, सुशीला वर्मा, उपाध्यक्ष दीप्ती वर्मा, उपाध्यक्ष रश्मि पाण्डेय, निशा निगम, पुष्पा सिंह, राजकुमारी, जस्मीत सिंह, पूनम श्रीवास्तव, उषा राय, रीता सिंह शामिल रही.

संदिग्ध परिस्थितियों में लोहार की मौत,परिजन जता रहे हत्या के संग आशंका


लखनऊ। सुशांत गोल्फ सिटी थाना क्षेत्र में 30 वर्षीय व्यक्ति का चोपड़ा मिलने से हड़कंप मच गया सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया पुलिस का कहना है कि पूरे मामले की छानबीन की जा रही है वहीं घरवालों का आरोप है कि हत्या कर शव को फेंका गया है।

इंस्पेक्टर शैलेन्द्र गिरि में मुताबिक गोसाईंगंज के कासिमपुर गांव निवासी निर्मल रावत (30) लोहार का काम करता है। शनिवार की रात करीब गयारह बजे वह परिजनों को ससुराल में आयोजित शादी समारोह में शामिल होने की बात कह कर गया था।

वहां पहुंचने के बाद उसके मोबाइल पर एक फोन आया था। जिसके बाद वह शादी समारोह से बाहर चला गया था। चचेरे भाई अरुण के मुताबिक शादी समारोह से किसी के फोन पर बात करते हुए निकला था । जिसके बाद वह किसी दो व्यक्तियों के साथ बाइक से कहीं चला गया। जिसका शव रविवार की सुबह गांव के बाहर मैदान में पड़ा मिला। जिसकी गला रेत कर मौत के घाट उतारा गया।

घटना की जानकारी होने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव की जांच पड़ताल के बाद पोस्टमार्टम को भेज दिया। मृतक अपनी पत्नी मन्नो, बेटे रोहन व रौनक के साथ रहता था। मृतक के परिजनों का शक किसी क़रीबी ने ही हत्या की है। युवक की हत्या के बाद हत्यारे उसका मोबाइल फ़ोन भी लेकर चले गए।

आलू उत्पादकों के लिए सरकार कर रही है नई नई पहल ,भारत में उत्तर प्रदेश का आलू उत्पादन में पहला स्थान


लखनऊ। भारत में उत्तर प्रदेश का आलू उत्पादन में प्रथम स्थान है। प्रदेश में उपभोक्ताओं के लिए पोषणीय आवश्यकता, रोजगार सृजन एवं आर्थिक दृष्टि से नकदी फसल के रूप में आलू का महत्वपूर्ण योगदान है। देश के कुल उत्पादन का लगभग 35 प्रतिशत आलू का उत्पादन उत्तर प्रदेश में उत्पादित होता है। वर्ष 2017 से पूर्व आलू का क्षेत्रफल 6.14 लाख हेक्टेयर तथा उत्पादन 155.43 लाख मी0टन था, प्रदेश सरकार के अथक प्रयास से आलू के क्षेत्रफल एवं उत्पादन में वृद्धि हुई। प्रदेश में इस वर्ष लगभग 6.94 लाख हेक्टेयर क्षेत्रफल में आलू के आच्छादन के सापेक्ष लगभग 242.93 लाख मी0टन उत्पादन सम्भावित है।

इसी प्रकार वर्ष 2017 तक कुल 1708 शीतगृह, जिनकी भण्डारण क्षमता मात्र 130.26 लाख मी0टन थी। सरकार के प्रयास एवं लागू नीतियों के माध्यम से शीतगृहों की संख्या एवं भण्डारण क्षमता में वृद्धि हुई है। इस वर्ष आलू भण्डारण के लिए 1971 शीतगृह संचालित है, जिनकी भण्डारण क्षमता 162.62 लाख मी0टन है। अभी तक मात्र 88.14 लाख मी0टन आलू भण्डारित हुआ है एवं 74.48 लाख मी0टन (45.80 प्रतिशत) की क्षमता भण्डारण हेतु अवेशष है।

वर्ष 2012 से 2017 की अवधि में आलू के औसत बाजार भाव माह जनवरी, फरवरी व मार्च में क्रमशः रु0 603.20 प्रति कुन्तल, रु0 566.20 प्रति कुन्तल व रु0 655.20 प्रति कुन्तल थे, जबकि 2017 से 2022 की अवधि में आलू के औसत बाजार भाव माह जनवरी, फरवरी व मार्च में क्रमशः रु0 810.40 प्रति कुन्तल, रु0 726.80 प्रति कुन्तल व रु0 828.20 प्रति कुन्तल रहे हैं।गत वर्ष में आलू के औसत थोक बाजार भाव रु0 831 प्रति कुन्तल से रु0 1644 प्रति कुन्तल के मध्य रहे हैं। जनवरी, 2023 में आलू के औसत बाजार भाव रु0 845 प्रति कुन्तल थे।

उल्लेखनीय है कि आलू उत्पादक जनपद विशेषकर कन्नौज एवं फर्रूखाबाद में आलू की अगेती फसल (कच्ची खोद का आलू) अधिक क्षेत्रफल में लगाई जाती है, जो माह दिसम्बर के प्रथम सप्ताह से बाजार में आना प्रारम्भ हो जाता है। सितम्बर, 2022 के अन्तिम सप्ताह एवं अक्टूबर, 2022 के प्रथम सप्ताह में हुई अधिक वर्षा से अगेती फसल की बुवाई देर से हुई, जिसके कारण आलू की अगेती फसल, आलू की मुख्य फसल के साथ तैयार हो गयी एवं बाजार में आवक बढ़ गयी। इस वर्ष आलू फसल के लिए अनुकूल मौसम भी था, जिससे उत्पादन अच्छा हुआ है।

प्रदेश की प्रमुख आलू मण्डियों में आलू के अधिक आवक के कारण फरवरी, 2023 में आलू के औसत बाजार भाव रु0 683 प्रति कुन्तल हो गये। मार्च, 2023 के प्रथम सप्ताह में प्रदेश के विभिन्न मण्डियों में आलू के थोक बाजार भाव में कमी के दृष्टिगत प्रदेश सरकार द्वारा किसानों के हित में प्रभावी कार्यवाही की गयी।

किसानों का आलू सुगमता से शीतगृह में भण्डारित कराना।प्रदेश से बाहर आलू का विपणन कराना।किसानों को लागत का मूल्य दिलाना।भारत सरकार की योजना का किसानों को भण्डारण एवं विपणन पर लाभ दिलाना।मण्डी में ई-नैम व्यवस्था।

आलू उत्पादकाें की समस्याओं के निराकरण हेतु प्रदेश सरकार के शीर्षस्थ अधिकारी एवं कृषि उत्पादन आयुक्त, उ0प्र0 शासन द्वारा दिनांक 06 मार्च, 2023 को प्रमुख आलू उत्पादक क्षेत्रों के किसानों से सीधे मुलाकात कर भण्डारण एवं विपणन सम्बन्धी समस्याओं के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त की, जिससे स्पष्ट हुआ कि प्रमुख आलू व्यापारी/आढ़ती एवं शीतगृह स्वामी मिलकर आलू की खरीद कम दामों पर कर रहे हैं एवं किसानों के आलू को भण्डारित कराने में अवरोध डालने का प्रयास कर रहे हैं।

फर्रूखाबाद में आलू के विपणन, भण्डारण तथा मण्डी सम्बन्धी समस्याओं के सम्बन्ध में सम्बन्धित अधिकारियों के विरूद्ध अनुशासनिक कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये। कृषि उत्पादन आयुक्त, उ0प्र0 शासन सुझावों से संज्ञानित होते हुए उद्यान विभाग एवं उ0प्र0 राज्य कृषि उत्पादन मण्डी परिषद के वरिष्ठ अधिकारियों को कठोर एवं प्रभावी कार्यवाही के निर्देश दिये गये हैं और प्रतिदिन मध्यान्ह 12ः00 बजे समीक्षा बैठक की जा रही है।

आलू उत्पादकों को उनके उत्पाद का उचित मूल्य दिलाये जाने के लिए राज्य सरकार द्वारा प्रदेश के समस्त शीतगृहों पर उद्यान विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गयी है, जो आलू भण्डारण में किसानों की सहायता कर रहे हैं, जिसके फलस्वरूप आलू उत्पादक सुगमता से शीतगृहों में अपने आलू का भण्डारण कर रहे हैं।

उत्तर प्रदेश की मण्डियों में आलू की आवक के उचित मूल्य उपलब्ध कराये जाने हेतु अन्य प्रदेशों में, जहां आलू मूल्य अधिक है, वहां ई-नैम के माध्यम से ई-ट्रेड व्यवस्था तत्काल आरम्भ करने की त्वरित कार्यवाही की गयी है।

प्रथम चरण में आलू बाहुल्य क्षेत्र विशेषकर फर्रूखाबाद, कन्नौज, इटावा, औरैया, बाराबंकी आदि जनपदों में ई-नैम से नीलामी हेतु लाॅट लगवाये जाने की कार्यवाही शुरू कर दी गयी है। दिनांक 11 मार्च, 2023 को फर्रूखाबाद, औरैया, इटावा में 2856.80 कुन्तल आलू का विपणन किया गया और गुणवत्ता के आधार पर रु0 470 से 600 प्रति कुन्तल की दर से मूल्य प्राप्त हुआ, जबकि दिनांक 06 मार्च, 2023 को मण्डी का भाव रु0 450 प्रति कुन्तल था।प्रदेश से 15000 टन आलू का निर्यात उप्र राज्य औद्यानिक सहकारी विपणन संघ (हाॅफेड) के माध्यम से नेपाल को निर्यात करने का अनुबन्ध हो चुका है, जिसके क्रम में पहली खेप फर्रूखाबाद से दिनांक 11 मार्च, 2023 को रवाना की जा चुकी है।

जनपद आगरा से 600 टन आलू का निर्यात मलेशिया, दुबई एवं कतर के लिए दिनांक 11 मार्च, 2023 को भेजा जा चुका है।प्रदेश सरकार किसानों को उनके उत्पाद का उचित मूल्य दिलाने के लिए कटिबद्ध है और प्रत्येक आवश्यक संसाधनों का उपयोग कर यथोचित योजनायें लागू की गयी है। इस निमित्त बाजार हस्तक्षेप योजना इस वर्ष लागू कर दी गयी है और और किसानों के औसत गुणवत्ता के आलू का रु0 650 प्रति कुन्तल की दर से क्रय किया जायेगा। प्रथम चरण में जनपद मैनपुरी, एटा, कासगंज, फर्रूखाबाद, कौशाम्बी, उन्नाव एवं बरेली में हाॅफेड के क्रय केन्द्र खोले जा रहे हैं। हाॅफेड के स्तर से आलू निर्यात की ठोस कार्यवाही आरम्भ कर दी गयी है और निर्यातकों से मांग भी प्राप्त हो रही है।

उप्र राज्य कृषि उत्पादन मण्डी परिषद द्वारा भी बाजार हस्तक्षेप योजना के अन्तर्गत सभी आलू उत्पादक जनपदों में क्रय केन्द्र खोले जायेंगे। खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा संचालित ‘‘आपरेशन ग्रीन योजना’’ के तहत आलू के भण्डारण एवं विपणन हेतु कृषकों, एफ.पी.ओ., खाद्य प्रसंस्करणकर्ता, लाइसेन्सशुदा कमीशन एजेण्ट, फुटकर व्यवसायी, सहकारी समितियां, विपणन संघ एवं निर्यातकों को 50 प्रतिशत तक अनुदान सम्बन्धी निर्देश जारी किये गये हैं, यह सुविधा प्रदेश के आलू क्लस्टर के 17 जनपद यथा- प्रयागराज, बाराबंकी, जौनपुर, फिरोजाबाद, फर्रूखाबाद, मथुरा, कन्नौज, अलीगढ़, मैनपुरी, आगरा, हाथरस, कानपुर नगर, शाहजहांपुर, हरदोई, बदायूं, इटावा, सम्भल में प्रभावी होगी। अन्तर्राज्यीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय आलू निर्यातकों के साथ आगरा में आलू के लिए बायर सेलर मीट का आयोजन प्रस्तावित है।प्रदेश सरकार आलू उत्पादकों के हितों की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध है और इस दिशा में आगे भी सतत प्रयास जारी रखे जायेंगे।