गुलरवेद गांव में मृतक के परिजन के घर वनवारा पहुंचे बीडीओ, सीओ और एम ओ , दिया सरकारी लाभ का भरोसा
![]()
गया : होली के दिन गुलरवेद में गोला से डोभी प्रखंड के वनवारा गांव के एक दंपति की मौत हो गई थी। जिसके बाद शनिवार के दिन परिजनों से मिलने डोभी प्रखंड विकास पदाधिकारी संजीव कुमार झा, अंचल अधिकारी राजेश कुमार सिन्हा और एमओ निधि कुमारी पहुंचे वनवारा पहुंची।
अधिकारियों का जत्था पहुंचते ही मृतक के घर पर ग्रामीणों का हुजूम उमड़ गया। सभी लोगो ने शोक संवेदना व्यक्त किया। प्रखंड विकास पदाधिकारी ने उपस्थित आंगनबाड़ी सेविका मधु कुमारी को बुलाकर मृतक के एक मात्र संतान उसकी बेटी को परवरिश योजना का लाभ देने हेतु तुरंत कारवाई करने का आदेश दिया।
जिलाधिकारी के आदेश के आलोक में अंचल अधिकारी राजेश कुमार सिन्हा ने मौके पर ही सरकारी अमीन मुकेश कुमार को आदेश दिया की चौबीस घंटे के अंदर मृतक के परिजन के नाम पर पांच डिसमिल जमीन का पर्चा देने के लिए सरकारी जमीन को तलाश करते हुए उसका रिपोर्ट समर्पित करें जिसके बाद रिपोर्ट करते हुए भूमि उप समाहर्ता शेरघाटी से करवाते हुए पीड़ित के परिवार को दिया जा सके।
मृतक का बच्चा नाबालिक है इसलिए इसके घोषित परिजन के नाम पर पर्चा दिया जायेगा परंतु पर्चा में बच्चे का नाम भी दर्ज किया जायेगा। इधर प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी निधि कुमारी ने जन वितरण प्रणाली के दुकानदारों से तत्काल राहत के लिए अनाज उपलब्ध करवाते हुए परिजन को सौंपा है।
बीडीओ ने मृतक गोबिंद मांझी के पिता विनोद मांझी को आश्वस्त किया की जिलाधिकारी के आदेश के आलोक में नियमानुसार हर तरह की सरकारी लाभ दिया जायेगा।
इस मौके पर मुखिया प्रतिनिधि अनिल चौधरी, पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि संजय यादव उपस्थित दिखे। प्रखंड विकास पदाधिकारी ने बताया मृतक का प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत दो किस्त पैसा का पहले ही भुगतान हो चुका है।



गया/आमस। आमस थाना क्षेत्र के कलवन पंचायत अंतर्गत आज़ादबीघा गांव के जीतू मांझी के 50 वर्षीय पुत्र फेकू मांझी की उत्तरप्रदेश के खरगपुर कन्नौज में संदेहास्पद मौत हो गयी।
गया/डोभी। शनिवार के दिन जमीन संबंधी विवाद सुलझाने को लेकर जनता दरबार का आयोजन किया गया। जनता दरबार का नेतृत्व अंचलाअधिकारी राजेश कुमार सिन्हा के नेतृत्व में किया गया।
गया। बिहार के गया में डीजे के धुन पर बच्चे संग दो विदेशी महिला ने जमकर ठुमके लगाएं जाने का एक वीडियो सामने आया है। यह वीडियो किसी ने मोबाइल में बना कर वायरल कर दिया है जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है।
गया/शेरघाटी। शेरघाटी के शतानंद गिरि कॉलेज में विशेष शिविर का आयोजन किया गया। जो चालू माह के 16 तारीख तक चलेगी। जिसके तहत ‘स्वच्छ भारत स्वास्थ भारत’ विषय पर सप्ताहिक कार्यक्रमानुसार चलेगी। उस दरम्यान नुक्कड नाटक, रक्तदान एवं स्वच्छता रैली आदि का आयोजन किया जायेगा।
गया/शेरघाटी। सड़क हादसे में घायल शख्स ने आज थाना पहुंचकर न्यायोचित कार्रवाई को लेकर लिखित शिकायत की है। मामला चितापकला गावं से जुड़ा है।
गया/आमस। आमस प्रखंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत झरी गांव में युवा क्लब झरी के द्वारा रंगो का महापर्व होली के शुभ अवसर पर मटका फोड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
गया। गया जिले के बोधगया के नेवतापुर की रहने वाली नीलू देवी एसएसपी को आवेदन पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है। उन्होंने एसएसपी को दिए आवेदन पत्र में लिखा है कि उसके पति पर कई बार जानलेवा हमले हुए हैं। इस बात की शिकायत बोधगया पुलिस से लिखित में की गई है। यहां तक की अपराधियों को नामजद भी किया गया है।
गया। शहर के मगध प्रमंडल आयुक्त कार्यालय में भाजपा समर्थित पूर्व विधान परिषद सभापति अवधेश नारायण सिंह गया स्नातक क्षेत्र से नामांकन पर्चा दाखिल किया है। नामांकन पर्चा दाखिल करने के बाद बाहर निकलते ही अवधेश नारायण सिंह को समर्थकों ने ढोल नगाड़े के साथ भव्य स्वागत किया.
Mar 12 2023, 14:46
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
40.4k