/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png StreetBuzz राजधानी में कैब लूटकर चालक की चाकू से गोदकर हत्या, आरोपी गिरफ्तार lucknow
राजधानी में कैब लूटकर चालक की चाकू से गोदकर हत्या, आरोपी गिरफ्तार


लखनऊ।उत्तर प्रदेश की राजधानी में लखनऊ में लॉ स्टूडेंट ने साथी के साथ मिलकर कैब लूटकर चालक की चाकू से गोदकर हत्या कर दी। उसके बाद शव को किसान पथ की झाड़ियों में फेंक कर भाग निकले। पुलिस ने लापता चालक की तलाश में मिले सबूतों के आधार पर दोनों को शनिवार रात गिरफ्तार कर लिया।

डीसीपी उत्तरी कासिम आब्दी ने बताया कि बुधवार को कैब चालक शिवशंकर के भाई ने गुमशुदगी दर्ज कराई थी। जिसकी तलाश में थाना पुलिस के साथ सर्विलांस समेत कई टीमें गठित की। जिसके बाद पुलिस ने लॉ स्टूडेंट सूरज राजपूर और उसके पूड़ी विक्रेता साथी मोनू को शनिवार रात गिरफ्तार कर लिया।

उनकी निशानदेही पर शिवशंकर का शव भी बरामद कर लिया गया। इन लोगों ने संजयगांधी पुरम निवासी कैब चालक शिवशंकर से मंगलवार को गाड़ी बुक की थी। शिवशंकर अपने घरवालों से बुकिंग पर जाने की बात कहकर निकले थे। देर शाम तक न लौटने पर उनके भाई शुभम ने इसकी सूचना थाने पर दी।

शुभम ने बताया कि भाई का फोन नहीं रिसीव हो रहा है। देर रात स्विच ऑफ हो गया। शुभम की तहरीर पर आठ मार्च को शिवशंकर की गुमशदगी दर्ज की गई। शिवशंकर के मोबाइल की काल डिटेल्स में एक संदिग्ध नंबर मिला। उसके आधार पर पड़ताल शुरू हुई तो पुलिस ने सूरज राजपूत और मोनू चौहान को उठाया गया था। जिसके बाद घटना का खुलासा हुआ।

इन्फ्लूएंजा के नए वायरस को लेकर अस्पतालों में बढ़ी दी सतर्कता, मरीजों और तीमारदारों को मास्क लगाने की सलाह


लखनऊ। यूपी में इन्फ्लूएंजा के नए वायरस H3N2 के खतरें को देखते हुए अस्पतालों ने सतर्कता बढ़ा दी है। ओपीडी और वार्ड में डॉक्टर-स्टॉफ के अलावा मरीजों और तीमारदारों को मास्क लगाने के लिए कहा गया है।

कोमोर्बीडी यानी पहले से ही गंभीर रोग से पीड़ित मरीजों,बुजुर्गों और बच्चों को विशेष ऐहतियात बरतने को कहा गया हैं। हालांकि अभी इसे सामान्य फ्लू की तरह या मौसमी इन्फ्लूएंजा की ही तरफ ट्रीट किया जा रहा हैं। लेकिन इसके मरीजों की संख्या बढ़ने पर अस्पतालों में दवाएं और बेड तैयार रखने को कहा गया हैं।

सरकारी अफसर प्रदेश में H3N2 के मरीजों की सटीक संख्या न होने की बात कहते हैं। विभाग की ओर से सिर्फ H1N1 के मरीजों का आंकड़ा रखा जाता हैं। साल दिसंबर 2022 में इसके 350 से ज्यादा मरीज मिले हैं, जबकि एक साल पहले दिसंबर 2021 में इसकी संख्या 40 के करीब थी मरीज मिले हैं। हालांकि KGMU में इसके जांच की सुविधा होने के साथ ही सैंपल कलेक्शन के साथ जांच भी शुरु हो चुकी हैं।

स्वास्थ्य महानिदेशक डॉ.लिली सिंह ने बताया कि मौसमी बीमारियों को लेकर अस्पतालों में पहले ही दवाओं का इंतजाम कर लिया गया है। फिर भी जहां कोई कमी है, उसके बारे में जानकारी मांगी गई है। जहां से मांग आई है वहां उत्तर प्रदेश मेडिकल सप्लाई कॉरपोरेशन से भी दवाएं भिजवाई जा रही हैं। इसे लेकर किसी तरह घबराने की जरूरत नहीं है। सभी लोग मास्क लगाएं ताकि कोविड और इन्फ्लूएंजा से बचा जा सके।

बाइक सवार दो बदमाशों ने अस्पताल कर्मी को मारी गोली, हालत गंभीर


लखनऊ । राजधानी में विकासनगर थाना क्षेत्र में मामा चौराहे के पास बाइक सवार दो बदमाशों ने हास्पिटल कर्मी सूरज सिंह (28) को शनिवार रात गोली मार दी। पुलिस ने घायल सूरज को ट्रामा में भर्ती कराया गया है। जहां उसकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। फायरिंग होने से चौराहे पर भगदड़ मच गई। पुलिस सीसी फुटेज में दिखी संदिग्ध बाइक के नंबर के आधार पर हमलावरों की तलाश कर रही है।

डीसीपी उत्तरी कासिम आब्दी ने बताया कि खुर्रमनगर निवासी सूरज सिंह कपूरथला स्थित आइमैक्स हास्पिटल में नौकरी करते हैं। शनिवार रात वह बाइक से मामा चौराहे के पास स्थित पान की दुकान पर आए थे। इस बीच पीछे से आए बाइक सवार दो बदमाशों ने गोली मार दी।

गोली चलने की आवाज और सूरज की चीखपुकार सुनकर लोग एकत्र हो गए और पुलिस को सूचना दी। सूरज का ट्रामा सेंटर में इलाज चल रहा है। सिटी स्कैन से साफ होगा कि गोली लगी है या आरपार हो गई है। घटना स्थल के आसपास के सीसीटीवी खंगाले गए हैं। जिसमें कुछ संदिग्ध बाइक सवार दिखे हैं।

जिसके आधार पर बाइक नंबर के आधार पर बदमाशों की तलाश की जा रही है। वहीं, सूरज के पिता वीरेंद्र सिंह ने किसी आरोप से इंकार किया है। घटना से जुड़े अन्य तथ्यों की पड़ताल की जा रही है।

आठ आईपीएस अधिकारियों का तबादला


लखनऊ। शासन ने शनिवार देर रात 8 आईपीएस अधिकारियों का ट्रांसफर किए हैं। लंबे समय से आईजी रेंज मेरठ में तैनात प्रवीण कुमार को आईजी रेंज अयोध्या में तैनात किया गया है। लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट में ज्वाइंट सीपी पीयूष मोर्डिया एडीजी जोन लखनऊ में तैनात किया गया है। आईजी रेंज अलीगढ़ से दीपक कुमार को आईजी रेंज आगरा में तैनात किया गया है।

आईजी रेंज देवीपाटन मंडल में तैनात उपेंद्र अग्रवाल को जॉइंट सीपी कानून व्यवस्था लखनऊ में तैनाती दी गई है। आइजी आगरा रेंज नचिकेता झा को आइजी मेरठ रेंज बनाया गया है। डीआईजी एसएसआइटी, मुख्यालय लखनऊ के पद पर तैनात अमित वर्मा को कानपुर पुलिस कमिश्नरेट में अपर पुलिस आयुक्त के पद पर तैनाती दी गई है।

*छेड़खानी का विरोध करने पर युवक ने दी अगवा करने की धमकी, पीड़िता ने दर्ज कराई प्राथमिकी*


लखनऊ- गाजीपुर थानाक्षेत्र अन्तर्गत दबंगों ने सरेराह एक युवती से छेड़खानी की। जब युवती ने अपनी मां से आपबीती सुनाई तो परिजन दबंगों को हिदायत देने उनके घर पर पहुंचे। जहां दबंगों ने युवती को अगवा करने की धमकी परिजनों को दी। इसके बाद परिजनों ने संबधित थाने में तहरीर देते हुए दो आरोपियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करवाई है।

प्रभारी निरीक्षक सुनील कुमार सिंह ने बताया कि समुद्दीपुर निवासी पीड़िता ने तहरीर देते हुए टिंकू यादव और नितिश यादव के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करवाई है। गत 09 मार्च की रात करीब 08:00बजे युवती सेक्टर-18 से पैदल अपने घर की तरफ जा रही थी। एक एजुकेश्नल सेंटर के समीप आरोपियों ने युवती का रास्ता रोकते हुए उन पर अश्लील फब्तियां कसी। युवती के विरोध करने पर आरोपी अपशब्द का इस्तेमाल करने लगे। किसी तरह युवती वहां से निकल अपने घर पहुंची और अपनी मां को आपबीती सुनाई।

छेड़खानी का बात सुनकर युवती परिजनों को साथ लेकर आरोपियों के घर पहुंची। जहां आरोपियों ने युवती को अगवा करने की धमकी दी। युवती का कहना है कि आरोपी आए-दिन उससे छेड़खानी करते हैं। फिलहाल पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। थाना प्रभारी ने बताया कि तहरीर के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों को हिरासत में लिया है। उनके खिलाफ विधिक कार्रवाई की जाएगी।

*ओवरटेक से नाराज हिस्ट्रीशीटर ने डीसीएम ड्राइवर को मारी थी गोली, मामले का पर्दाफाश कर पुलिस ने आरोपी को भेजा जेल*


लखनऊ- पारा थानाक्षेत्र अन्तर्गत डीसीएम ड्राइवर को स्पीड कम न करने और क्षेत्र में अपना दबदबा बरकरार बनाए रखने के उद्देश्य से हिस्ट्रीशीटर ने गोली मारी थी। क्राइम ब्रांच और सर्विलांस टीम के सहयोग से पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर को गिरफ्तार कर गोलीकांड का पर्दाफाश किया। खुलासे में पता चला कि पहले डीसीएम ड्राइवर ने हिस्ट्रीशीटर की स्कूटी को ओवर टेक किया। इस पर आरोपी ने स्पीड करने के लिए ड्राइवर को मना किया। लेकिन डीसीएम ड्राइवर ने स्पीड कम नहीं की तो आरोपी ने उसे गोली मार दी।

गौरतलब है कि 07 मार्च की देर रात आलमबाग की तरफ से आगरा एक्सप्रेस-वे की पर जा रहे डीसीएम ड्राइवर संजीव सिंह को स्कूटी सवार अज्ञात बदमाशों ने गोली मार दी थी। एडीसीपी पश्चिमी चिरंजीव नाथ सिन्हा के मुताबिक, पुलिस कंट्रोल रुम पर गोलीकांड की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और डीसीएम ड्राइवर को फौरन ट्रामा सेंटर में भर्ती करवाया। शुक्रवार की देर रात क्राइम ब्रांच और सर्विलांस टीम की मदद से पुलिस ने वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी श्रमजीत रावत उर्फ शेरू को गिरफ्तार किया।

कहासुनी के बाद ड्राइवर को मारी गोली

एडीसीपी ने बताया कि घटना के वाले दिन आरोपी आगरा एक्सप्रेस-वे से स्कूटी से जा रहा थी। इसी बीच डीसीएम ड्राइवर संजीव सिंह गोरखपुर जनपद से गाय लेकर लौट रहा था। डीसीएम चालक ने हॉर्न बजाते हुए स्कूटी को ओवर टेक किया। इस पर श्रमजीत रावत ने डीसीएम ड्राइवर को स्पीड करने को कहा लेकिन ड्राइवर ने स्पीड कम नहीं की। जिसके बाद आरोपी ने करीब एक किलोमीटर पीछा कर डीसीएम की स्पीड कम होने पर पकड़ लिया, जिसके बाद कहासुनी के दौरान डीसीएम चालक को गोली मारकर चला गया। उन्होने बताया कि पारा चंद्रोदय नगर निवासी श्रमजीत के खिलाफ पारा थाने में दर्जन भर आपराधिक मामले दर्ज होने के साथ हिस्ट्रीशीट भी खुली है। फिलहाल पुलिस ने मामले का पर्दाफाश कर आरोपी को जेल भेज दिया है।

*30 जून तक बाकी बचे 91 हजार ग्रामों की तैयार होगी घरौनी, सीएम योगी ने कार्य में तेजी लाने के दिए निर्देश*


लखनऊ उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों का जीवन स्तर ऊपर उठाने के लिए प्रयासरत है। सरकार की ओर से ऐसे सभी पात्र नागरिकों को उनकी भूमि का पट्टा प्रदान किया जा रहा है। इसके लिए स्वामित्व योजना के माध्यम से ड्रोन सर्वे व अन्य प्रक्रिया के जरिए सत्यापन के बाद लोगों को घरौनी वितरित की जा रही है। अब तक प्रदेश सरकार करीब 35 लाख घरौनिया वितरित कर चुकी है, जबकि सीएम योगी के निर्देश के बाद बाकी बचे ग्रामों के सत्यापन की प्रक्रिया भी तेजी से चल रही है।

उत्तर प्रदेश राजस्व परिषद के अनुसार 30 जून 2023 तक शेष 90900 ग्रामों की भी घरौनियां तैयार किए जाने का लक्ष्य रखा गया गया है। इस लक्ष्य को विभिन्न चरणों मे सत्यापन एवं अन्य प्रक्रिया के साथ पूरा किया जाएगा।

तय की गई समयसीमा

स्वामित्व योजना के अंतर्गत प्रदेश में अब तक 90842 ग्रामों का ड्रोन सर्वे संपन्न हो चुका है। अंतिम रूप से प्रपत्र-10 (घरौनी) तैयार हुए ग्रामों की संख्या 34801 पहुंच चुकी है। वहीं, अब तक कुल 51,32,192 घरौनियां तैयार की जा चुकी हैं। 25 जून 2022 तक 34,69,879 घरौनियों का वितरण भी किया जा चुका था, जबकि इसके बाद 16,72,313 नई घरोनियां तैयार की गई हैं।

योजना के अंतर्गत अवशेष ग्रामों में घरौनी तैयार करने का कार्य पूर्ण किए जाने हेतु कार्ययोजना की समयसीमा तय कर दी गई है। निर्धारित समयसीमा के अनुसार 15 अप्रैल तक सभी शेष 90900 ग्रामों का सर्वे ऑफ इंडिया से त्रुटिरहित मानचित्र-1 प्राप्त कर लिया जाएगा। वहीं 30 जून तक इन सभी ग्रामों की जनपदों द्वारा प्रपत्र-10 (घरौनी) तैयार हो जाएगी।

90900 ग्रामों का स्वामित्व सर्वे पूरा

योजना के अंतर्गत खतौनी ग्रामों की कुल संख्या 110344 है, जिसमें से 90900 ग्रामों का स्वामित्व सर्वे पूरा हो चुका है। हालांकि अब भी 19444 ग्रामों का सर्वे नहीं हो सका। इसकी अलग-अलग वजह हैं। 10993 ग्राम ऐसे हैं जो गैर आबाद हैं। वहीं 1019 ग्रामों का या तो मैप उपलब्ध नहीं है या फिर मैप जीर्ण-शीर्ण अवस्था में है। 4046 ग्राम नगर निकाय में सम्मिलित हो गए हैं तो 3386 ग्रामों का सर्वे न होने के कई अन्य कारण हैं। सबसे ज्यादा लंबित स्थलीय पड़ताल वाले जनपदों में गोरखपुर 1699 ग्रामों के साथ अव्वल है।

*महंगाई और बेरोजगारी के विरोध में उत्तर प्रदेश कांग्रेस का राजभवन घेराव करेगी,13 मार्च को उतरेगी सड़क पर*


लखनऊ-उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष, पूर्व सांसद बृजलाल खाबरी ने प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय पर आयोजित प्रेस वार्ता को सम्बोधित करते हुए कहा कि आंकड़े बता रहे हैं कि उत्तर प्रदेश में अन्याय और अत्याचार का ग्राफ बढ़ा है। सरकार पूरी तरह सोयी हुई है, जनता के पैसे को सरकार अपने उद्योगपति मित्रों को लुटा रही है, सरकार के संरक्षण में विश्वविद्यालयों में बैठे कुलपति भ्रष्टाचार कर रहे हैं कोई सरकार भ्रष्टाचार में डूबी हुई है, कांग्रेस भाजपा सरकार के भ्रष्टाचारी और जनविरोधी चेहरे को बेनकाब करने के लिए आगामी 13 मार्च को राजभवन करेगी

खाबरी ने कहा कि आगामी 13 मार्च को कांग्रेस लोकतांत्रिक तरीके से कानून के दायरे में रहकर अहिंसात्मक प्रदर्शन करेगी। उन्होंने कहा कि इस बार पुलिस की बैरीकेड भी नहीं रोक पायेगी और राजभवन का घेराव करेगी कांग्रेस। उन्होंने कहा कि आज देश के किसान की हालत अत्यंत दयनीय है उसे अपनी फसल का उचित मूल्य तक नहीं मिल पा रहा है परन्तु भाजपा सरकार को इससे कोई लेना-देना नहीं है। केन्द्र की मोदी सरकार अपने कुछ पूंजीपति मित्रों को लाभ पहुंचाने की दिशा में कार्य कर रही है। देश की जनता सब समझ रही है और आने वाले लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को मुंहतोड़ जवाब देने को तैयार है।

खाबरी ने कहा कि कांग्रेस सदैव से ही जनहित के मुद्दों पर अनुशासन के दायरे में रहकर संघर्ष करती आई है और आगे भी करती रहेगी। देश के लोकतंत्र को कमजोर करने की साजिश की जा रही है परन्तु कांग्रेस पार्टी ऐसा होने नहीं देगी इसके लिए वह संसद से लेकर सदन तक अपना विरोध दर्ज कराती रहेगी।

प्रांतीय अध्यक्ष पूर्व मंत्री नकुल दुबे ने कहा कि सच की लड़ाई चल रही है। कौन अडानी के साथ है और कौन देश के व्यापारियों के साथ। उन्होंने कहा कि मोदी जी को झोला लेकर भागने नहीं देंगे। जनता की मेहनत की कमाई उसे वापस करा के ही दम लेंगे।

प्रेस वार्ता में उत्तर प्रदेश कांग्रेस मीडिया एवं कम्युनिकेशन विभाग के चेयरमैन प्रांतीय अध्यक्ष पूर्व मंत्री नसीमुद्दीन सिद्दीकी, मीडिया संयोजक ललन कुमार, अशोक सिंह, प्रदेश प्रवक्ता सचिन रावत, आशीष दीक्षित, रफत फातिमा आदि प्रमुख रहे।

*बीमार हुए निराश्रित कई गोवंशों की मौत, फूड प्वाइजनिंग की आशंका, एक बछड़े की बचाई गई जान*


लखनऊ- नगर निगम की सीमा में स्थित खुरदही बाजार में शनिवार को आधा दर्जन निराश्रित गोवंश बीमारी के हालत में पाए गए। जानकारी पर सुशांत गोल्फ सिटी पुलिस और डॉक्टरों की टीम सहित नगर निगम की टीम भी मौके पर पहुंची। इलाज के बाद एक बछड़े को ही बचाया जा सका।

ग्रामीण क्षेत्र से नगर निगम में शामिल हुए खुरदही बाजार से माढ़रमऊ की तरफ जाने वाले रास्ते पर शनिवार को आधा दर्जन गोवंश मरणासन्न अवस्था में पाए गए। गोवंशो की बीमारी की खबर बाजार में फैली तो तमाम लोग मौके पर पहुंच गए। व्यापार मंडल के अध्यक्ष एवं भाजपा नेता राजू शुक्ला भी मौके पर पहुंचे और पुलिस तथा नगर निगम को घटना की जानकारी दी। सुशांत सिटी कोतवाली प्रभारी शैलेन्द्र गिरि और एचसीएल चौकी प्रभारी दीपक पाण्डेय तुरंत मौके पर पहुंच गए। अर्जुनगंज से पशु चिकत्सक को बुलवाया गया। टीम ने गोवंशो का इलाज किया लेकिन एक बछड़े के अलावा अन्य को बचाया नहीं जा सका।

भाजपा नेता राजू शुक्ला के अनुसार मृत मवेशियों के शवों को नगर निगम की टीम उठा कर ले गई। इलाज से स्वस्थ हुए बछड़े को भी कान्हा उपवन भेजने के लिए नगर निगम की टीम ले गई। राजू शुक्ला ने बताया कि निराश्रित गोवंश इधर उधर घूमते रहते हैं। कई बार नगर निगम को बताया गया लेकिन उनको पकड़ने की कोशिश नहीं हुई। लोगों ने आशंका व्यक्त किया है की दावतों का फेंका गया बचा हुआ खाना खाने से गोवंश फूड प्वाइजनिंग का शिकार हो गए। बताया गया की अभी भी कई गोवंश बाजार के आसपास घूमते दिखाई दे रहे हैं।

रंग लगाने के बहाने युवती से अश्लील हरकत, पुलिस ने शोहदे को किया गिरफ्तार

लखनऊ- आशियाना थानाक्षेत्र अन्तर्गत एक युवती को अकेला पाकर शोहदे ने रंग लगाने के बहाने उससे अश्लील हरकत की। युवती ने शोहदे की हरकत परिजनों को बताई। युवती की तहरीर पर आशियाना पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर आरोपी की गिरफ्तारी की है।

आशियाना प्रभारी निरीक्षक अजय प्रकाश मिश्रा के मुताबिक, शुक्रवार की सुबह युवती बाजार से अपने घर अकेले जा रही थी। इसी बीच कुछ शोहदों ने छेड़खानी की नीयत से रंग लगाने के लिए उसका रास्ता रोक लिया। जिसके बाद एक युवक जबरन रंग लगाने और अश्लील हरकत करने लगा। इसके बाद युवती ने परिजनों को आपबीती सुनाई। उसके बाद आक्रोशित परिजनों ने सर्वेश, संजू, मुकेश रावत, बुग्गा एवं कुछ अन्य के खिलाफ छेड़छाड़ व अश्लील हरकत करने का आरोप लगाते हुए लिखित शिकायत की। 

प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि तहरीर के आधार पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ छेड़छाड़ की धाराओं में प्राथमिकी दर्ज करद किला गांव निवासी मुकेश रावत की गिरफ्तारी की है। पुलिस ने विधिक कार्यवाई करते हुए आरेापी को जेल भेज दिया है।