/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png StreetBuzz आठ आईपीएस अधिकारियों का तबादला lucknow
आठ आईपीएस अधिकारियों का तबादला


लखनऊ। शासन ने शनिवार देर रात 8 आईपीएस अधिकारियों का ट्रांसफर किए हैं। लंबे समय से आईजी रेंज मेरठ में तैनात प्रवीण कुमार को आईजी रेंज अयोध्या में तैनात किया गया है। लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट में ज्वाइंट सीपी पीयूष मोर्डिया एडीजी जोन लखनऊ में तैनात किया गया है। आईजी रेंज अलीगढ़ से दीपक कुमार को आईजी रेंज आगरा में तैनात किया गया है।

आईजी रेंज देवीपाटन मंडल में तैनात उपेंद्र अग्रवाल को जॉइंट सीपी कानून व्यवस्था लखनऊ में तैनाती दी गई है। आइजी आगरा रेंज नचिकेता झा को आइजी मेरठ रेंज बनाया गया है। डीआईजी एसएसआइटी, मुख्यालय लखनऊ के पद पर तैनात अमित वर्मा को कानपुर पुलिस कमिश्नरेट में अपर पुलिस आयुक्त के पद पर तैनाती दी गई है।

*छेड़खानी का विरोध करने पर युवक ने दी अगवा करने की धमकी, पीड़िता ने दर्ज कराई प्राथमिकी*


लखनऊ- गाजीपुर थानाक्षेत्र अन्तर्गत दबंगों ने सरेराह एक युवती से छेड़खानी की। जब युवती ने अपनी मां से आपबीती सुनाई तो परिजन दबंगों को हिदायत देने उनके घर पर पहुंचे। जहां दबंगों ने युवती को अगवा करने की धमकी परिजनों को दी। इसके बाद परिजनों ने संबधित थाने में तहरीर देते हुए दो आरोपियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करवाई है।

प्रभारी निरीक्षक सुनील कुमार सिंह ने बताया कि समुद्दीपुर निवासी पीड़िता ने तहरीर देते हुए टिंकू यादव और नितिश यादव के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करवाई है। गत 09 मार्च की रात करीब 08:00बजे युवती सेक्टर-18 से पैदल अपने घर की तरफ जा रही थी। एक एजुकेश्नल सेंटर के समीप आरोपियों ने युवती का रास्ता रोकते हुए उन पर अश्लील फब्तियां कसी। युवती के विरोध करने पर आरोपी अपशब्द का इस्तेमाल करने लगे। किसी तरह युवती वहां से निकल अपने घर पहुंची और अपनी मां को आपबीती सुनाई।

छेड़खानी का बात सुनकर युवती परिजनों को साथ लेकर आरोपियों के घर पहुंची। जहां आरोपियों ने युवती को अगवा करने की धमकी दी। युवती का कहना है कि आरोपी आए-दिन उससे छेड़खानी करते हैं। फिलहाल पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। थाना प्रभारी ने बताया कि तहरीर के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों को हिरासत में लिया है। उनके खिलाफ विधिक कार्रवाई की जाएगी।

*ओवरटेक से नाराज हिस्ट्रीशीटर ने डीसीएम ड्राइवर को मारी थी गोली, मामले का पर्दाफाश कर पुलिस ने आरोपी को भेजा जेल*


लखनऊ- पारा थानाक्षेत्र अन्तर्गत डीसीएम ड्राइवर को स्पीड कम न करने और क्षेत्र में अपना दबदबा बरकरार बनाए रखने के उद्देश्य से हिस्ट्रीशीटर ने गोली मारी थी। क्राइम ब्रांच और सर्विलांस टीम के सहयोग से पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर को गिरफ्तार कर गोलीकांड का पर्दाफाश किया। खुलासे में पता चला कि पहले डीसीएम ड्राइवर ने हिस्ट्रीशीटर की स्कूटी को ओवर टेक किया। इस पर आरोपी ने स्पीड करने के लिए ड्राइवर को मना किया। लेकिन डीसीएम ड्राइवर ने स्पीड कम नहीं की तो आरोपी ने उसे गोली मार दी।

गौरतलब है कि 07 मार्च की देर रात आलमबाग की तरफ से आगरा एक्सप्रेस-वे की पर जा रहे डीसीएम ड्राइवर संजीव सिंह को स्कूटी सवार अज्ञात बदमाशों ने गोली मार दी थी। एडीसीपी पश्चिमी चिरंजीव नाथ सिन्हा के मुताबिक, पुलिस कंट्रोल रुम पर गोलीकांड की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और डीसीएम ड्राइवर को फौरन ट्रामा सेंटर में भर्ती करवाया। शुक्रवार की देर रात क्राइम ब्रांच और सर्विलांस टीम की मदद से पुलिस ने वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी श्रमजीत रावत उर्फ शेरू को गिरफ्तार किया।

कहासुनी के बाद ड्राइवर को मारी गोली

एडीसीपी ने बताया कि घटना के वाले दिन आरोपी आगरा एक्सप्रेस-वे से स्कूटी से जा रहा थी। इसी बीच डीसीएम ड्राइवर संजीव सिंह गोरखपुर जनपद से गाय लेकर लौट रहा था। डीसीएम चालक ने हॉर्न बजाते हुए स्कूटी को ओवर टेक किया। इस पर श्रमजीत रावत ने डीसीएम ड्राइवर को स्पीड करने को कहा लेकिन ड्राइवर ने स्पीड कम नहीं की। जिसके बाद आरोपी ने करीब एक किलोमीटर पीछा कर डीसीएम की स्पीड कम होने पर पकड़ लिया, जिसके बाद कहासुनी के दौरान डीसीएम चालक को गोली मारकर चला गया। उन्होने बताया कि पारा चंद्रोदय नगर निवासी श्रमजीत के खिलाफ पारा थाने में दर्जन भर आपराधिक मामले दर्ज होने के साथ हिस्ट्रीशीट भी खुली है। फिलहाल पुलिस ने मामले का पर्दाफाश कर आरोपी को जेल भेज दिया है।

*30 जून तक बाकी बचे 91 हजार ग्रामों की तैयार होगी घरौनी, सीएम योगी ने कार्य में तेजी लाने के दिए निर्देश*


लखनऊ उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों का जीवन स्तर ऊपर उठाने के लिए प्रयासरत है। सरकार की ओर से ऐसे सभी पात्र नागरिकों को उनकी भूमि का पट्टा प्रदान किया जा रहा है। इसके लिए स्वामित्व योजना के माध्यम से ड्रोन सर्वे व अन्य प्रक्रिया के जरिए सत्यापन के बाद लोगों को घरौनी वितरित की जा रही है। अब तक प्रदेश सरकार करीब 35 लाख घरौनिया वितरित कर चुकी है, जबकि सीएम योगी के निर्देश के बाद बाकी बचे ग्रामों के सत्यापन की प्रक्रिया भी तेजी से चल रही है।

उत्तर प्रदेश राजस्व परिषद के अनुसार 30 जून 2023 तक शेष 90900 ग्रामों की भी घरौनियां तैयार किए जाने का लक्ष्य रखा गया गया है। इस लक्ष्य को विभिन्न चरणों मे सत्यापन एवं अन्य प्रक्रिया के साथ पूरा किया जाएगा।

तय की गई समयसीमा

स्वामित्व योजना के अंतर्गत प्रदेश में अब तक 90842 ग्रामों का ड्रोन सर्वे संपन्न हो चुका है। अंतिम रूप से प्रपत्र-10 (घरौनी) तैयार हुए ग्रामों की संख्या 34801 पहुंच चुकी है। वहीं, अब तक कुल 51,32,192 घरौनियां तैयार की जा चुकी हैं। 25 जून 2022 तक 34,69,879 घरौनियों का वितरण भी किया जा चुका था, जबकि इसके बाद 16,72,313 नई घरोनियां तैयार की गई हैं।

योजना के अंतर्गत अवशेष ग्रामों में घरौनी तैयार करने का कार्य पूर्ण किए जाने हेतु कार्ययोजना की समयसीमा तय कर दी गई है। निर्धारित समयसीमा के अनुसार 15 अप्रैल तक सभी शेष 90900 ग्रामों का सर्वे ऑफ इंडिया से त्रुटिरहित मानचित्र-1 प्राप्त कर लिया जाएगा। वहीं 30 जून तक इन सभी ग्रामों की जनपदों द्वारा प्रपत्र-10 (घरौनी) तैयार हो जाएगी।

90900 ग्रामों का स्वामित्व सर्वे पूरा

योजना के अंतर्गत खतौनी ग्रामों की कुल संख्या 110344 है, जिसमें से 90900 ग्रामों का स्वामित्व सर्वे पूरा हो चुका है। हालांकि अब भी 19444 ग्रामों का सर्वे नहीं हो सका। इसकी अलग-अलग वजह हैं। 10993 ग्राम ऐसे हैं जो गैर आबाद हैं। वहीं 1019 ग्रामों का या तो मैप उपलब्ध नहीं है या फिर मैप जीर्ण-शीर्ण अवस्था में है। 4046 ग्राम नगर निकाय में सम्मिलित हो गए हैं तो 3386 ग्रामों का सर्वे न होने के कई अन्य कारण हैं। सबसे ज्यादा लंबित स्थलीय पड़ताल वाले जनपदों में गोरखपुर 1699 ग्रामों के साथ अव्वल है।

*महंगाई और बेरोजगारी के विरोध में उत्तर प्रदेश कांग्रेस का राजभवन घेराव करेगी,13 मार्च को उतरेगी सड़क पर*


लखनऊ-उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष, पूर्व सांसद बृजलाल खाबरी ने प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय पर आयोजित प्रेस वार्ता को सम्बोधित करते हुए कहा कि आंकड़े बता रहे हैं कि उत्तर प्रदेश में अन्याय और अत्याचार का ग्राफ बढ़ा है। सरकार पूरी तरह सोयी हुई है, जनता के पैसे को सरकार अपने उद्योगपति मित्रों को लुटा रही है, सरकार के संरक्षण में विश्वविद्यालयों में बैठे कुलपति भ्रष्टाचार कर रहे हैं कोई सरकार भ्रष्टाचार में डूबी हुई है, कांग्रेस भाजपा सरकार के भ्रष्टाचारी और जनविरोधी चेहरे को बेनकाब करने के लिए आगामी 13 मार्च को राजभवन करेगी

खाबरी ने कहा कि आगामी 13 मार्च को कांग्रेस लोकतांत्रिक तरीके से कानून के दायरे में रहकर अहिंसात्मक प्रदर्शन करेगी। उन्होंने कहा कि इस बार पुलिस की बैरीकेड भी नहीं रोक पायेगी और राजभवन का घेराव करेगी कांग्रेस। उन्होंने कहा कि आज देश के किसान की हालत अत्यंत दयनीय है उसे अपनी फसल का उचित मूल्य तक नहीं मिल पा रहा है परन्तु भाजपा सरकार को इससे कोई लेना-देना नहीं है। केन्द्र की मोदी सरकार अपने कुछ पूंजीपति मित्रों को लाभ पहुंचाने की दिशा में कार्य कर रही है। देश की जनता सब समझ रही है और आने वाले लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को मुंहतोड़ जवाब देने को तैयार है।

खाबरी ने कहा कि कांग्रेस सदैव से ही जनहित के मुद्दों पर अनुशासन के दायरे में रहकर संघर्ष करती आई है और आगे भी करती रहेगी। देश के लोकतंत्र को कमजोर करने की साजिश की जा रही है परन्तु कांग्रेस पार्टी ऐसा होने नहीं देगी इसके लिए वह संसद से लेकर सदन तक अपना विरोध दर्ज कराती रहेगी।

प्रांतीय अध्यक्ष पूर्व मंत्री नकुल दुबे ने कहा कि सच की लड़ाई चल रही है। कौन अडानी के साथ है और कौन देश के व्यापारियों के साथ। उन्होंने कहा कि मोदी जी को झोला लेकर भागने नहीं देंगे। जनता की मेहनत की कमाई उसे वापस करा के ही दम लेंगे।

प्रेस वार्ता में उत्तर प्रदेश कांग्रेस मीडिया एवं कम्युनिकेशन विभाग के चेयरमैन प्रांतीय अध्यक्ष पूर्व मंत्री नसीमुद्दीन सिद्दीकी, मीडिया संयोजक ललन कुमार, अशोक सिंह, प्रदेश प्रवक्ता सचिन रावत, आशीष दीक्षित, रफत फातिमा आदि प्रमुख रहे।

*बीमार हुए निराश्रित कई गोवंशों की मौत, फूड प्वाइजनिंग की आशंका, एक बछड़े की बचाई गई जान*


लखनऊ- नगर निगम की सीमा में स्थित खुरदही बाजार में शनिवार को आधा दर्जन निराश्रित गोवंश बीमारी के हालत में पाए गए। जानकारी पर सुशांत गोल्फ सिटी पुलिस और डॉक्टरों की टीम सहित नगर निगम की टीम भी मौके पर पहुंची। इलाज के बाद एक बछड़े को ही बचाया जा सका।

ग्रामीण क्षेत्र से नगर निगम में शामिल हुए खुरदही बाजार से माढ़रमऊ की तरफ जाने वाले रास्ते पर शनिवार को आधा दर्जन गोवंश मरणासन्न अवस्था में पाए गए। गोवंशो की बीमारी की खबर बाजार में फैली तो तमाम लोग मौके पर पहुंच गए। व्यापार मंडल के अध्यक्ष एवं भाजपा नेता राजू शुक्ला भी मौके पर पहुंचे और पुलिस तथा नगर निगम को घटना की जानकारी दी। सुशांत सिटी कोतवाली प्रभारी शैलेन्द्र गिरि और एचसीएल चौकी प्रभारी दीपक पाण्डेय तुरंत मौके पर पहुंच गए। अर्जुनगंज से पशु चिकत्सक को बुलवाया गया। टीम ने गोवंशो का इलाज किया लेकिन एक बछड़े के अलावा अन्य को बचाया नहीं जा सका।

भाजपा नेता राजू शुक्ला के अनुसार मृत मवेशियों के शवों को नगर निगम की टीम उठा कर ले गई। इलाज से स्वस्थ हुए बछड़े को भी कान्हा उपवन भेजने के लिए नगर निगम की टीम ले गई। राजू शुक्ला ने बताया कि निराश्रित गोवंश इधर उधर घूमते रहते हैं। कई बार नगर निगम को बताया गया लेकिन उनको पकड़ने की कोशिश नहीं हुई। लोगों ने आशंका व्यक्त किया है की दावतों का फेंका गया बचा हुआ खाना खाने से गोवंश फूड प्वाइजनिंग का शिकार हो गए। बताया गया की अभी भी कई गोवंश बाजार के आसपास घूमते दिखाई दे रहे हैं।

रंग लगाने के बहाने युवती से अश्लील हरकत, पुलिस ने शोहदे को किया गिरफ्तार

लखनऊ- आशियाना थानाक्षेत्र अन्तर्गत एक युवती को अकेला पाकर शोहदे ने रंग लगाने के बहाने उससे अश्लील हरकत की। युवती ने शोहदे की हरकत परिजनों को बताई। युवती की तहरीर पर आशियाना पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर आरोपी की गिरफ्तारी की है।

आशियाना प्रभारी निरीक्षक अजय प्रकाश मिश्रा के मुताबिक, शुक्रवार की सुबह युवती बाजार से अपने घर अकेले जा रही थी। इसी बीच कुछ शोहदों ने छेड़खानी की नीयत से रंग लगाने के लिए उसका रास्ता रोक लिया। जिसके बाद एक युवक जबरन रंग लगाने और अश्लील हरकत करने लगा। इसके बाद युवती ने परिजनों को आपबीती सुनाई। उसके बाद आक्रोशित परिजनों ने सर्वेश, संजू, मुकेश रावत, बुग्गा एवं कुछ अन्य के खिलाफ छेड़छाड़ व अश्लील हरकत करने का आरोप लगाते हुए लिखित शिकायत की। 

प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि तहरीर के आधार पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ छेड़छाड़ की धाराओं में प्राथमिकी दर्ज करद किला गांव निवासी मुकेश रावत की गिरफ्तारी की है। पुलिस ने विधिक कार्यवाई करते हुए आरेापी को जेल भेज दिया है।

खिड़की का ग्रिल काट कर घर में घुसे चोर, लाखों के जेवरात लेकर फरार

लखनऊ- सुशांत गोल्फ सिटी थानाक्षेत्र अन्तर्गत एक घर की खिड़की का ग्रिल काट कर चोरों ने बड़ी घटना को अंजाम दिया। घर में घुस कर चोरों ने अलमारी में रखी ज्वैलरी समेत नगदी और बर्तनों पर हाथ साफ कर दिया। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज की है।

प्रभारी निरीक्षक शैलेंद्र गिरि के मुताबिक, पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर निवासी शैलेन्द्र कुमार वर्मा होली में अपना मकान बंदकर सपरिवार पैतृक गांव जवाहरगंज (बाराबंकी) गए थे। शुक्रवार की शाम वह वापस लौटे तो उन्हें घर में हुई चोरी की जानकारी हुई। पीड़ित ने बताया कि चोर ने खिड़की का ग्रिल काट अंदर दाखिल हुए। इसके बाद अलमारी का लॉक तोड़कर चोरों ने नकदी समेत कीमती ज्वैलरी पार कर दी। पीड़ित ने इस घटना के सम्बन्ध में संबधित थाने में तहरीर देते हुए मामला दर्ज कराया है। 

उधर अहिमामऊ निवासी दिनेश कुमार ने बताया कि उनकी मां किराने की दुकान चलाती है। शुक्रवार शाम के उनकी मां दुकान बंदकर साई आश्रम में गई थी। आरोप है कि अहिमामऊ निवासी परसुराम ने दुकान का दरवाजे का ताला तोड़ कर गैस सिलेंडर की चोरी कर ली। शक के आधार पर पीड़ित ने सुशांत गोल्फ सिटी थाने में तहरीर दी है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच-पड़ताल कर रही है।

वन प्लेस इंफ्रास्ट्रक्चर के निदेशक पर धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज

लखनऊ। गोमतीनगर थाने में एक अस्पताल मालिक ने वन प्लेस इंफ्रास्ट्रक्चर के निदेशक रणविजय सिंह और कंपनी के एजेंट रजनीश चौरसिया के खिलाफ तहरीर देते हुए धोखाधड़ी की प्राथमिकी दर्ज करवाई है। 

पीड़ित ने बताया कि जालसाजों ने रिहायशी क्षेत्र में फ्लैट देने का झांसा देकर उसने 33 लाख रुपये हड़प लिए है। फिलहाल, पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच-पड़ताल शुरु कर दी है। 

कृष्णानगर थानाक्षेत्र अन्तर्गत विजयनगर निवासी डॉ. इंदु गुप्ता कानपुर रोड गुप्ता हास्पिटल के संचालक हैं। वह राजधानी में एक फ्लैट खरीदना चाहते थे। 

इस सिलसिले में उनकी मुलाकात वन प्लेस इंफ्रास्ट्रक्चर के एजेंट रजनीश चौरसिया से हुई। वर्ष 2018 में उन्हें एजेंट पर भरोसा कर कंपनी स्कीम के तहत 33 लाख रुपये का गोमतीनगर में एक फ्लैट बुक किया था। मई 2021 तक कपंनी की तरफ कंस्ट्रक्शन पूरा किए जाने का दावा किया गया था। बावजूद इसके निर्धारित सीमा पर कंस्ट्रक्शन वर्क पूरा नहीं हुआ। 

इसके बाद पीड़ित ने फ्लैट खरीदने से मना कर रुपये वापस मांगे तो एजेंट आनकानी करने लगा। उसके बाद पीड़ित ने कपंनी के निदेशक रणविजय सिंह से रुपये वापस करने का दबाव बनाया। आरोप है कि कंपनी के निदेशक ने आठ महीने के भीतर रुपये वापस करने का आश्वासन दिया। समय-सीमा समाप्त होने पर जालसाजों ने उनका फोन उठाना बंद कर दिया।

 इसके बाद पीड़ित ने संबधित थाने में तहरीर दी, लेकिन पुलिस ने कार्रवाई नहीं की। इसके बाद पीड़ित ने मुख्यमंत्री शिकायत प्रकोष्ठ में शिकायत दी। जहां मामले को संज्ञान में लेते हुए अधिकारियों ने गोमतीनगर पुलिस को मामला दर्ज करने का आदेश दिया। थाना प्रभारी दिनेश चंद्र मिश्र ने बताया कि मामले की गहनता से जांच कर विधिक कार्रवाई की जाएगी।

चलती टेंपो की छत पर डांस करने का वीडियो वायरल

लखनऊ। राजधानी में रील्स बनाने और लाइक पाने की हसरत में युवा खतरनाक स्टंट करने से बाज नहीं आ रहे हैं। आए-दिन सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर युवाओं का हैरतअंगेज स्टंट वायरल होने पर पुलिस कार्रवाई भी कर रही है। 

बावजूद इसके युवाओं के जेहन में पुलिस का बिल्कुल भी भय दिखाई नहीं पड़ता है। ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक युवक चलती टेंपो की छत पर डांस करते हुए नजर आ रहा है। 

दरअसल, पीजीआई थानाक्षेत्र अन्तर्गत चलती टेंपो की छत पर खड़े होकर स्टंटबाजी का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जब यह मामला तुल पकड़ने लगा तो पुलिस हरकत में आई। 

इसके बाद पुलिस ने जांच-पड़ताल शुरू की। इस सम्बन्ध में पीजीआई प्रभारी निरीक्षक राणा राजेश कुमार सिंह का कहना है कि 'सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल होने का मामला पता चला है। बताया कि वायरल वीडियो होली वाले दिन का लग रहा है। जिसमें एक युवक टेंपो की छत पर खड़ा होकर डांस करता दिखाई पड़ रहा है। हालांकि, वीडियो में टेंपो का नंबर साफ नजर नहीं आ रहा है। 

गाड़ी मालिक का पता लगाया जा रहा है। गाड़ी का पता चलते ही स्टंटबाज के खिलाफ विधिक कार्रवाई की जाएगी। 

अक्सर अजीबो-गरीब वीडियो हो रहे वायरलसोशल मीडिया प्लेटफार्म पर हर दूसरे दिन अजीबो-गरीब वीडियो वायरल होते रहते हैं।

 मनोचिकित्सक डॉ सृष्टि श्रीवास्तव ने बताया कि सस्ती लोकप्रियता की लालसा में लोग हैरतअंगेज स्टंटबाजी करते हैं। वर्तमान समय लोग सुर्खियों में रहने के लिए कुछ भी करने को तैयार हैं। रील्स बनाकर लोग इंटरनेट पर खूब शेयर करते हैं। वायरल होने के चक्कर में ऐसे लोग दूसरों की भी जान जोखिम में डाल देते हैं।