भाजपा समर्थित पूर्व विधान परिषद सभापति अवधेश नारायण सिंह ने गया स्नातक क्षेत्र से नामांकन पर्चा किया दाखिल
गया। शहर के मगध प्रमंडल आयुक्त कार्यालय में भाजपा समर्थित पूर्व विधान परिषद सभापति अवधेश नारायण सिंह गया स्नातक क्षेत्र से नामांकन पर्चा दाखिल किया है। नामांकन पर्चा दाखिल करने के बाद बाहर निकलते ही अवधेश नारायण सिंह को समर्थकों ने ढोल नगाड़े के साथ भव्य स्वागत किया.
इस दौरान बिहार विधान सभा के प्रतिपक्ष के नेता विजय कुमार सिन्हा, औरंगाबाद के सांसद सुशील कुमार सिंह शामिल हुए। इस दौरान गया शहर के आईएमए भवन में एक सभा का आयोजन किया गया। जिसमें भारी संख्या में शिक्षकों ने अपना समर्थन दिया है। इस दौरान भाजपा समर्थित पूर्व विधान परिषद सभापति अवधेश नारायण सिंह ने आभार प्रकट किया एवं अपना संक्षिप्त संबोधन द्वारा कार्यकर्ताओं का उत्साहवर्द्धन किया। इस मौके पर भाजपा समर्थित पूर्व विधान परिषद सभापति अवधेश नारायण सिंह ने कहा कि जो देश का मुद्दा है, वही यहां भी मुद्दा है।
यह बुद्धिजीवियों का चुनाव है इसलिए इसका संदेश बहुत बड़ा जाता है। हमें चुनाव जीतने में कोई कठिनाई नहीं है यहां पर भीड़ देखने से ही हमें उत्साह लग रहा है कि आज ही जीत का सर्टिफिकेट मिल जाएगा। सभा में पहले से ही काफी संख्या में 02, गया स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के आठो जिले (आरा, कैमुर, जहानाबाद, औरगांबाद, सासाराम, भोजपुर, गया एवं अरवल) के कार्यकर्ता उपस्थित रहे। उक्त अवसर पर बिहार विधानसभा के प्रतिपक्ष के नेता विजय कुमार सिन्हा, पूर्व मंत्री एवं भाजपा नेता नंदकिशोर यादव उपस्थित रहेंगे।
रिपोर्ट : मनीष कुमार।


गया। शहर के मगध प्रमंडल आयुक्त कार्यालय में भाजपा समर्थित पूर्व विधान परिषद सभापति अवधेश नारायण सिंह गया स्नातक क्षेत्र से नामांकन पर्चा दाखिल किया है। नामांकन पर्चा दाखिल करने के बाद बाहर निकलते ही अवधेश नारायण सिंह को समर्थकों ने ढोल नगाड़े के साथ भव्य स्वागत किया.

गया के एसएसपी आशीष भारती ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि होली के अवसर पर राहगीरों के साथ लूटपाट का प्रयास करने वाला आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। बीते 8 मार्च को मुफस्सिल थाना अंतर्गत के रहने वाले वादी उदय शंकर प्रसाद पिता, मुंशी महतों अपने साथियों के साथ होली के पूर्व संध्या के अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम देखकर घर वापस लौट रहे थे।
गया/शेरघाटी। शेरघाटी अनुमंडल इलाके में हर्षोल्लास पूर्वक होली पर्व मनाया गया। इस दौरान कहीं से भी कोई अप्रिय घटना की सूचना प्राप्त नहीं हुई है। होली के अवसर पर लोगों ने एक दूसरे को रंग-गुलाल लगाकर शुभकामनाएं व मंगलमय की कामना की।
गया/डोभी। डोभी थाना क्षेत्र के कुशा बीजा पंचायत अंतर्गत औरवादोहर के बंगवाडीह टोला में दो पक्षों में जमकर मारपीट हो गया। इस घटना में पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
गया। वैसे तो होली का पर्व पूरे देश में एक दिन मनाया जाता है. लेकिन मगध प्रमंडल में होली 3 दिनों तक मनाई जाती है. होली के बाद आज शहर के विभिन्न जगहों पर झुमटा का आयोजन किया गया. जहां लोगों ने एक-दूसरे को अबीर-गुलाल लगाकर होली की बधाई दी.
गया/डोभी। छिटपुट घटनाओं के छोड़कर डोभी थाना क्षेत्र में शांतिपूर्ण होली का त्यौहार मनाया गया। हिंदुओं का महान त्यौहार होली थाना क्षेत्र में शांतिपूर्ण होली मनाया गया।
गया। जिले के बाराचट्टी के बुमेर पंचायत के गुलरवेद गांव में हुए 3 लोगों की मौत एवं 2 लोगों की घायल होने की सूचना पर गया के जिलाधिकारी डॉ त्यागराजन एसएम ने घटना पर दुखद व्यक्त किया है।

गया/बाराचट्टी। केसरवानी वैश्य बंधु समाज के द्वारा भलुआ चट्टी में वार्षिक होली मिलन समारोह बड़ी धूम-धाम से मनाया गया।सर्वप्रथम श्री ऋषि मुनि कश्यप के चित्र पर पुष्पांजलि एवं अबीर लगा कर सभी ने होली कि हार्दिक शुभकामनाएं दी।
Mar 10 2023, 20:56
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
74.5k