राहगीरों के साथ लूट पाट का प्रयास करने का वाला अपराधियों को किया गया गिरफ्तार : एसएसपी
गया के एसएसपी आशीष भारती ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि होली के अवसर पर राहगीरों के साथ लूटपाट का प्रयास करने वाला आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। बीते 8 मार्च को मुफस्सिल थाना अंतर्गत के रहने वाले वादी उदय शंकर प्रसाद पिता, मुंशी महतों अपने साथियों के साथ होली के पूर्व संध्या के अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम देखकर घर वापस लौट रहे थे।
इसी दौरान जब बेलदारी गांव में ट्रासफर्मर के पास पहुचे तो कुछ अज्ञात लोगों द्वारा हथियार से लैस होकर इन लोगों को छेक लिया गया और इनके पास जो समान एवं मोबाईल ईत्यादि था, छीनने का प्रयास करने लगे। जब इसका विरोध उन्होंने किया तो हथियार से लैस अपराधियों ने भय पैदा करने के लिए फायरिंग करते हुए भागने लगे।
इसी दौरान वादी द्वारा भागने के क्रम में एक अपराध कर्मी को पकड़ लिया गया जिसके बाद लिखित आवेदन के सात बुनियादगंज थाना को सुपुर्द किया गया। जिसके बाद बुनियादगंज थाना में कांड संख्या 78/23 दर्ज की गई। थाना में कांड दर्ज होते ही अनुसंधान प्रारंभ किया गया।
एक पकड़े गए अपराध कर्मी से पूछताछ किया गया तो उनके इशारे पर भूटानी उर्फ बिंदास, जितेंद्र कुमार एवं धनेश कुमार को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार अपराधियों के पास से एक खोखा और एक मोबाईल बरामद हुआ है। इस संबंध में एसएसपी ने आगे बताया कि अग्रीम कार्रवाई की जा रही है।
रिपोर्ट: मनीष कुमार।


गया के एसएसपी आशीष भारती ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि होली के अवसर पर राहगीरों के साथ लूटपाट का प्रयास करने वाला आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। बीते 8 मार्च को मुफस्सिल थाना अंतर्गत के रहने वाले वादी उदय शंकर प्रसाद पिता, मुंशी महतों अपने साथियों के साथ होली के पूर्व संध्या के अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम देखकर घर वापस लौट रहे थे।

गया/शेरघाटी। शेरघाटी अनुमंडल इलाके में हर्षोल्लास पूर्वक होली पर्व मनाया गया। इस दौरान कहीं से भी कोई अप्रिय घटना की सूचना प्राप्त नहीं हुई है। होली के अवसर पर लोगों ने एक दूसरे को रंग-गुलाल लगाकर शुभकामनाएं व मंगलमय की कामना की।
गया/डोभी। डोभी थाना क्षेत्र के कुशा बीजा पंचायत अंतर्गत औरवादोहर के बंगवाडीह टोला में दो पक्षों में जमकर मारपीट हो गया। इस घटना में पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
गया। वैसे तो होली का पर्व पूरे देश में एक दिन मनाया जाता है. लेकिन मगध प्रमंडल में होली 3 दिनों तक मनाई जाती है. होली के बाद आज शहर के विभिन्न जगहों पर झुमटा का आयोजन किया गया. जहां लोगों ने एक-दूसरे को अबीर-गुलाल लगाकर होली की बधाई दी.
गया/डोभी। छिटपुट घटनाओं के छोड़कर डोभी थाना क्षेत्र में शांतिपूर्ण होली का त्यौहार मनाया गया। हिंदुओं का महान त्यौहार होली थाना क्षेत्र में शांतिपूर्ण होली मनाया गया।
गया। जिले के बाराचट्टी के बुमेर पंचायत के गुलरवेद गांव में हुए 3 लोगों की मौत एवं 2 लोगों की घायल होने की सूचना पर गया के जिलाधिकारी डॉ त्यागराजन एसएम ने घटना पर दुखद व्यक्त किया है।

गया/बाराचट्टी। केसरवानी वैश्य बंधु समाज के द्वारा भलुआ चट्टी में वार्षिक होली मिलन समारोह बड़ी धूम-धाम से मनाया गया।सर्वप्रथम श्री ऋषि मुनि कश्यप के चित्र पर पुष्पांजलि एवं अबीर लगा कर सभी ने होली कि हार्दिक शुभकामनाएं दी।
गया। गया के एसएसपी आशीष भारती ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि होली पर्व को लेकर पुलिस-प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है. इसे लेकर जगह-जगह पर पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है. ताकि कहीं से भी किसी तरह की गड़बड़ी ना हो. एसएसपी आशीष भारती ने बताया कि होली और शब ए बारात पर्व को लेकर पुलिस बल की तैनाती की गई है.
Mar 10 2023, 17:15
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
68.9k