गया के गुलरवेद गांव में हुए 3 की मौत व कई लोगों की घायल होने पर डीएम ने दुखद व्यक्त किया, डीएम मेडिकल अस्पताल पहुंचकर मिले
गया। जिले के बाराचट्टी के बुमेर पंचायत के गुलरवेद गांव में हुए 3 लोगों की मौत एवं 2 लोगों की घायल होने की सूचना पर गया के जिलाधिकारी डॉ त्यागराजन एसएम ने घटना पर दुखद व्यक्त किया है।
घटना की सूचना प्राप्त होते ही स्थल पर टीम भेजा गया। ग्रामीणों का आरोप है कि आर्मी के फायरिंग अभ्यास के दौरान गोला गिरने से ऐसी घटना घटित हुई है। घटना के वास्तविक जांच हेतु जिलाधिकारी ने फॉरेंसिक टीम सहित पांच उच्च स्तरीय टीम का गठन किया गया है तथा तत्काल सभी प्रकार के फायरिंग अभ्यास को रोकने हेतु रांची अवस्थित रेंज आवंटन पदाधिकारी को अनुरोध किया गया। तत्काल प्रभावित परिवार को परिवारिक लाभ योजना एवं कबीर अंत्येष्टि योजना के तहत लाभ दिया गया है।
और हर संभव सरकारी योजना से लाभ आच्छादित करने हेतु निर्देश दिया है। इलाजरत घायल लोगों के बेहतर इलाज हेतु मगध मेडिकल के अधीक्षक को निर्देश दिया गया। जिलाधिकारी ने स्वयं मगध मेडिकल अस्पताल पहुंचकर इमरजेंसी वार्ड में इलाजरत दोनों मरीजो से मिला एवं पूरी घटना की जानकारी लिया तथा उपस्थित मेडिकल स्टाफ को निर्देश दिया कि अपने निगरानी में इनका बेहतर उपचार करें।
इसके पश्चात पोस्टमार्टम परिसर के समीप पहुंचकर मृत व्यक्ति के परिजनों से मुलाकात किया तथा पूरी विस्तार से घटना की जानकारी लिया। जिलाधिकारी ने आश्वस्त कराया कि प्रशासन की ओर से जनहित के लिए सभी आवश्यक कार्य करने हेतु गंभीर है। मृत व्यक्ति के परिजन को हर संभव सहायता भी दिया जाएगा। मृतक के परिजन ने बताया कि फायरिंग रेंज के बाहर में आकर गोला गिरा है, जिसके कारण उनके परिजन में 3 की मृत्यु एवं दो घायल हुए हैं।


गया। जिले के बाराचट्टी के बुमेर पंचायत के गुलरवेद गांव में हुए 3 लोगों की मौत एवं 2 लोगों की घायल होने की सूचना पर गया के जिलाधिकारी डॉ त्यागराजन एसएम ने घटना पर दुखद व्यक्त किया है।


गया/बाराचट्टी। केसरवानी वैश्य बंधु समाज के द्वारा भलुआ चट्टी में वार्षिक होली मिलन समारोह बड़ी धूम-धाम से मनाया गया।सर्वप्रथम श्री ऋषि मुनि कश्यप के चित्र पर पुष्पांजलि एवं अबीर लगा कर सभी ने होली कि हार्दिक शुभकामनाएं दी।
गया। गया के एसएसपी आशीष भारती ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि होली पर्व को लेकर पुलिस-प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है. इसे लेकर जगह-जगह पर पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है. ताकि कहीं से भी किसी तरह की गड़बड़ी ना हो. एसएसपी आशीष भारती ने बताया कि होली और शब ए बारात पर्व को लेकर पुलिस बल की तैनाती की गई है.
गया। बिहार के गया में गया एयरपोर्ट को उड़ाने की धमकी भरा पत्र मिलने के बाद गया पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. एयरपोर्ट को उड़ाने की धमकी देने वाले एक युवक को सिविल लाइन थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया है।
गया/डोभी। डोभी प्रखंड के विभिन्न कार्यालयों में होली मिलन समारोह का आयोजन शांतिपूर्ण किया गया। इस दौरान प्रखंड कार्यालय डोभी के सभागार में प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि भगत यादव के नेतृत्व में यह कार्यक्रम किया गया। इस दौरान होली में बनने वाले पकवान का भी लोगों ने आनंद लिया।
गया। राष्ट्रीय जनता दल बिहार के शिल्पकला प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष सह ऑल बिहार कुम्हार यूनिट के संयोजक सह प्रदेश अध्यक्ष ज्ञान दत्त कुमार प्रजापति ने गया वासियों सहित बिहार वासियों को रंगों का त्योहार होली पर्व की शुभकामनाएं एवं बधाई दिया है।
गया/आमस। आमस पुलिस ने थाना क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर फ्लैग मार्च चलाकर 70 लीटर महुआ शराब 2 बाइक को जब्त करते हुए तीन धंधेबाज को गिरफ्तार किया है।
गया/आमस। आमस थाना क्षेत्र में शांतिपूर्ण तरीके से होली संपन्न करवाने के लेकर पुलिस ने कमर कस ली है।होली पर्व को लेकर जवानों को टीम गठित कर थानाध्यक्ष मृत्युंजन कुमार के नेतृत्व में फ्लैग मार्च निकली गई।
Mar 09 2023, 20:28
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
21.0k