राष्ट्रपति ने दी आतिशी और सौरभ को केजरीवाल कैबिनेट में शामिल करने की मंजूरी, लेंगे सिसोदिया और जैन की जगह
# president_appoints_atishi_and_saurabh_bharadwaj_as_minister_in_delhi
दिल्ली की केजरीवाल सरकार जल्द ही अपने मंत्रिमंडल में विस्तार कर सकती है। दिल्ली सरकार में आतिशी और सौरभ भारद्वाज को मंत्री बनाया जाएगा। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने दोनों के नाम पर अपनी मंजूरी दे दी है। गृह मंत्रालय की ओर से जारी बयान में यह जानकारी दी गई है। आतिशी और सौरभ शपथ ग्रहण के बाद सिसोदिया और सत्येंद्र जैन के विभाग संभालने लगेंगे। फिलहाल सिसोदिया और जैन के विभाग की जिम्मेदारी कैलाश गहलोत और राजकुमार आनंद के पास है।
बता दें कि अरविंद केजरीवाल ने आतिशी मार्लेना और सौरभ भारद्वाज का नाम एलजी के पास मंजूरी के लिए भेजा था। आतिशी और भारद्वाज को कैबिनेट में शामिल किए जाने तक मंत्री राज कुमार आनंद और कैलाश गहलोत सिसोदिया के इस्तीफे के बाद खाली हुए विभागों को संभाल रहे हैं। गहलोत को वित्त का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है, पीडब्ल्यूडी के साथ-साथ कुछ विभाग, आनंद को दिए गए, जो समाज कल्याण मंत्री भी हैं।
सौरभ भारद्वाज वर्तमान में आप के राष्ट्रीय प्रवक्ता हैं और दिल्ली जल बोर्ड के उपाध्यक्ष के रूप में कार्यरत हैं। ग्रेटर कैलाश से विधायक भारद्वाज केजरीवाल सरकार के पहले कार्यकाल में मंत्री भी थे। वहीं कालकाजी निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करने वाली आतिशी, सिसोदिया के शिक्षा दल की प्रमुख सदस्य रही हैं। उन्होंने पूर्वी दिल्ली निर्वाचन क्षेत्र से 2019 का लोकसभा चुनाव भी लड़ा था, हांलाकि भारतीय जनता पार्टी के गौतम गंभीर के सामने उन्हें हार का सामना करना पड़ा था।
मनीष सिसोदिया को दिल्ली के आबकारी नीति केस में 26 फरवरी को सीबीआई ने 8 घंटों की पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया था। वहीं, सत्येंद्र जैन मनी लॉन्ड्रिंग केस में पिछले साल 30 मई से तिहाड़ जेल में बंद हैं। सिसोदिया इस्तीफे से पहले तक 33 में से 18 विभाग देख रहे थे। वहीं जैन के पास स्वास्थ्य, उद्योग समेत 7 मंत्रालयों की जिम्मेदारी थी. इन्हें बाद में सिसोदिया को सौंप दिया गया था।
Mar 07 2023, 19:17