बॉडीबिल्डिंग प्रतियोगिता को लेकर सियासी कुश्ती, बजरंग बली की मूर्ति के सामने महिला बॉडी बिल्डर्स के पोज देने के बाद मचा घमासान
#congress_attacks_bodybuilding_event_alleges_nudity_in_front_of_hanuman_j
मध्य प्रदेश में एक बॉडीबिल्डिंग प्रतियोगिता को लेकर सियासी कुश्ती शुरू हो गई है।भगवान हनुमान की तस्वीर के सामने महिला बॉडी-बिल्डरों के पोज के बाद सियासी घमासान मचा हुआ है।रतलाम में हुई नेशनल बॉडी बिल्डिंग चैम्पियनशिप को कांग्रेस ने फूहड़ बताया है। कांग्रेस का कहना है कि चैम्पियनशिप के नाम पर भारतीय जनता पार्टी ने सनातन धर्म व संस्कृति का मजाक उड़ाया है।
दरअसल, 13वीं मिस्टर जूनियर बॉडीबिल्डिंग प्रतियोगिता 4 और 5 मार्च को आयोजित हुई थी। इसमें महिला बॉडी बिल्डर्स ने हनुमान जी के कटआउट के सामने पोज दिए थे।बजरंग बली की मूर्ति के सामने महिला बॉडी बिल्डर ने बिकनी में अंग प्रदर्शन किया था। जैसे ही प्रतियोगिता समाप्त हुई कई स्थानीय कांग्रेस नेताओं ने गंगा जल छिड़का और हनुमान चालीसा का पाठ किया। प्रदर्शन में भाजपा सरकार के पूर्व गृहमंत्री हिम्मत कोठारी भी शामिल हुए।
आमंत्रण पत्र के अनुसार बॉडी-बिल्डिंग प्रतियोगिता का आयोजन भाजपा के मेयर प्रह्लाद पटेल की एक समिति ने किया था, जबकि संरक्षक रतलाम के भाजपा विधायक चैतन्य कश्यप थे। इस घटना का एक वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है जिसमें महिला बॉडीबिल्डर भगवान हनुमान के कट-आउट के सामने पोज देती नजर आ रही हैं।
जिसके विरोध में कांग्रेस मीडिया विभाग के अध्यक्ष केके मिश्रा के नेतृत्व में कार्यालय मुख्यालय में कांग्रेस पदाधिकारियों ने हनुमान जी की तस्वीर के सामने पाठ किया। वहीं, दूसरी तरफ पूर्व मंत्री और कांग्रेस विधायक पीसी शर्मा चार इमली स्थित हनुमान मंदिर में धरने पर बैठे गए। शर्मा ने बीजेपी विधायक चेतन कश्यप को विधानसभा से निष्कासित करने की मांग की।
वहीं मध्य प्रदेश कांग्रेस प्रमुख कमलनाथ के मीडिया सलाहकार पीयूष बबेले ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से माफी मांगने की मांग करते हुए दावा किया कि यह कार्यक्रम उनके जन्मदिन के अवसर पर आयोजित किया गया था। बबेले ने हिंदी में एक ट्वीट में कहा, ‘क्या आप माफी मांगेंगे या आप इस सब के पीछे हैं।’
इस मामले में कांग्रेस की आपत्ति पर बीजेपी प्रवक्ता हितेश वाजपेयी ने प्रतिक्रिया दी है। हितेश वाजपेयी ने कहा है कि कांग्रेसी लोग महिलाओं को कुश्ती करते नहीं देख सकते, महिलाओं को जिमनास्टिक करते नहीं देख सकते, महिलाओं को स्वीमिंग करते नहीं देख सकते, उसमें उनके अंदर का शैतान जाग्रत होता है। उनको कोई भी महिला जो खेल के मैदान हो, देखिए कितनी गंदी नजर से देखते हैं। इनको शर्म नहीं आती। इसी नजर से स्वीमिंग पूल में देखते हैं बेटियां बहनें उतरती हैं हमारी। बहुत ही बेशर्म किस्म के बयान हैं। बॉडी बिल्डिंग को बॉडी बिल्डिंग की नजर से देखा जाना चाहिए। जो उसके कपड़ों से आंकते हैं उनकी सोच पर तरस आता है। निंदनीय और घृणित सोच है कांग्रेसियों की।
Mar 07 2023, 18:18