जैन और सिसोदिया को लेकर नहीं देश के हालात पर चिंतित हैं केजरीवाल, क्या दिल्ली के सीएम के ध्यान और पूजा से होगा सुधार?
#arvindkejriwalsaystomeditateonholy
दिल्ली आबकारी नीति मामले में गिरफ्तार मनीष सिसोदिया से अब प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) पूछताछ कर रही है। ईडी की टीम सिसोदिया से पूछताछ के लिए तिहाड़ जेल पहुंची है। इस बीच, मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है। केजरीवाल ने आरोप लगाया है कि पीएम मोदी ने मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन पर झूठे केस थोपकर जेल में डाल दिया और देश को लूटने वाले शख्स को गले लगाया है। केजरीवाल ने का कहना है कि वह देश के हालात को देखकर चिंतित हैं। इसलिए इस बार होली वाले दिन देश के लिए ध्यान करेंगे। साथ ही उन्होंने देशहित में दिल्ली के लोगों से भी होली के दिन ध्यान करने का आह्वान किया है।
देश के हालात को देखकर चिंतित-केजरीवाल
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि वह देश के हालात को देखकर चिंतित हैं। उनका कहना है कि जिस देश के प्रधानमंत्री गरीबों के बच्चों को अच्छी शिक्षा और लोगों को अच्छे अस्पताल व मुफ्त इलाज करवाने वालों को जेल में डालते हैं और करोड़ों का घोटाला करने वाले को गले लगाते हैं उस देश के हालात ठीक नहीं है।
जैन और सिसोदिया को लेकर चिंतित नहीं हूं-केजरीवाल
दिल्ली सीएम ने आगे दावा किया, "मैं जैन और सिसोदिया को लेकर चिंतित नहीं हूं। सिसोदिया और जैन बहुत बहादुर हैं। ये लोग देश के लिए जान भी दे सकते हैं। जेल की कोठरियां उनके बुलंद हौसलों को तोड़ नहीं पाएगी । बल्कि देश की स्थिति को लेकर चिंतित हूं। केजरीवाल ने कहा किमैंने तय किया है कि इस बार होली वाले दिन देश के लिए ध्यान करूंगा। देश के लिए प्रार्थना औप पूजा करूंगा। अगर आपको भी लग रहा है कि प्रधानमंत्री ठीक नहीं कर रहे हैं, अगर आप भी देश की स्थिति देखकर चिंतित हैं। तो अपील है कि होली मनाने के बाद थोड़ा समय निकालकर देश के लिए मेरे साथ पूजा करें।
बता दें कि दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम सिसोदिया और पूर्व कैबिनेट मंत्री जैन फिलहाल दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद हैं। सिसोदिया को जहां दिल्ली आबकारी नीति में कथित गड़बड़ियों को लेकर गिरफ्तार किया गया था, जबकि जैन को पिछले साल मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़े एक मामले में सलाखों के पीछे पहुंचाया गया था। दोनों ही नेता आप के मंत्रिमंडल में अहम जगह रखते थे और वे अभी भी केजरीवाल के विश्वसनीय माने जाते हैं। ऐसे में उनके जेल जाने के बाद आप प्रभावित हुई है। आप ने इसे मुद्दा बनाते हुए बीजेपी को इस मसले पर घा है।
Mar 07 2023, 14:51