जैकलीन फर्नांडिस के लिए किसी भी हद तक जाने को तैयार है सुकेश चंद्रशेखर, होली पर जेल से खत लिख कर किया इजहार
#sukesh_chandrashekhar_wrote_a_letter_to_jacqueline
सुकेश चंद्रशेखर 200 करोड़ की ठगी के मामले में जेल की सजा काट रहे हैं। जेल की सलाखों के पीछे से भी ठग सुर्खियां बटोरने में लगा है। आम आदमी पार्टी और केजरीवाल पर लगातार लेटर बम फोड़ने के बाद अब सुकेश ने होली पर जेल से खत लिखकर बॉलीवुड अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडिस को प्यार का इजहार किया है। सुकेश ने अपने पत्र में जैकलिन से इसके जीवन से गायब हो चुके रंगों को वापस लाने का वादा किया है। साथ ही इस खत में वो जैकलिन के लिए किसी भी हद को पार करने की बात कर रहा है।
सुकेश ने अपने इस लेटर में जैकलीन को सबसे अच्छा इंसान बताया और हैप्पी होली का मैसेज भी किया। सुकेश ने लिखा, मैं सबसे शानदार इंसान, अद्भुत, मेरी सदाबहार जैकलीन को भी होली की शुभकामनाएं देता हूं। सुकेश ने वादा किया है कि वो जैकलीन की जिंदगी को रंगों से भरना चाहता हैं। सुकेश लिखता है इस रंगों के त्योहार पर मैं आपसे वादा करता हूं, जो रंग फीके या गायब हो गए हैं, उन्हें 100 गुना करके आपके पास वापस लाया जाएगा। मेरे स्टाइ में। मैं इसे सुनिश्चित करूंगा और यह मेरी जिम्मेदारी है।
सुकेश ने आगे लिखा कि तुम्हें तो पता है कि मैं तुम्हारे लिए किसी भी हद तक जा सकता हूं। मेरी बेबी गर्ल, मैं तुमसे प्यार करता हूं। तुम मुस्कुराते रहो। लेटर में सुकेश ने आगे लिखा कि आप अच्छी तरह जानते हो कि आप मेरे लिए कितना मायने रखते हो। लव यू माय प्रिंसेस, मिस यू लोड, माय बी, मेरी बोम्मा, मेरा प्यार और मेरे जैकी।
इससे पहले सुरेश ने जैकलिन को वैलेंटाइन डे विश किया था। दरअसल, वैलेंटाइन डे पर सुकेश की हाई कोर्ट में पेशी थी। जब उन्हें हाई सिक्योरिटी के बीच कोर्ट रूम से बाहर ले जाया जा रहा था तो उन्होंने मीडिया के सवालों पर जैकलीन के बारे में कुछ भी कमेंट करने से इनकार कर दिया था। लेकिन उन्होंने कहा था, मेरी तरफ से उन्हें वेलेंटाइन डे विश करना।
आपको बता दें कि 200 करोड़ रुपए की ठगी के मामले में सुकेश जेल में बंद है। अपने शातिर दिमाग से सुकेश ने कई लोगों को करोड़ों का चूना लगाया। मंडोली जेल में बंद सुकेश का रिलेशनशिप जैकलीन से था। जैकलीन पर सुकेश ने लगभग 10 करोड़ रुपए खर्च किए थे। सुकेश जैकलीन को चेन्नई बुलाने के लिए मुंबई कई बार चार्टर्ड प्लेन भेज चुका था जिस पर ही करीब 8 करोड़ का खर्च आया। मामले की छानबीन जारी।
Mar 07 2023, 13:22