क्राइम ब्रांच व थाना सुरियावां की संयुक्त टीम को मिली बड़ी कामयाबी
भदोही। थाना सुरियावां क्षेत्र अंतर्गत ग्राम विजयीपुर स्थित ग्राहक सेवा केंद्र पर बाइक सवार दो अज्ञात बदमाश केंद्र संचालिका को तमंचे से धमका कर काउंटर में रखा कैश लेकर भाग गए थे। सूचना पर तत्समय ही आरोपियों के विरुद्ध मु0अ0सं0-21/2023 धारा-392 भा0द0वि0 का अभियोग पंजीकृत कर विवेचनात्मक कार्यवाही प्रचलित की गई।
25 फरवरी को को प्रातः जनपदीय पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान पुलिस मुठभेड़ में ग्राहक सेवा केंद्र पर लूट की घटना में शामिल एक लुटेरे/ 25 हजार रुपए पुरस्कार घोषित अभियुक्त सुनील कुमार पुत्र राजमन भारतीया निवासी महरछा थाना सरायममरेज जनपद प्रयागराज को घायलावस्था में गिरफ्तार कर कब्जे से लूट की घटना में प्रयुक्त पल्सर मोटरसाइकिल, एक अदद तमंचा मय दो अदद खोखा कारतूस व लूट के 15 हजार रुपये नगद बरामद किया गया। पुलिस मुठभेड़ के दौरान पुलिस टीम पर फायरिंग करते हुए लुटेरे का एक साथी मौके से फरार हो गया था, जिसकी गिरफ्तारी हेतु जनपदीय पुलिस द्वारा लगातार प्रयास किया जा रहा था।
डॉ0 अनिल कुमार, पुलिस अधीक्षक भदोही द्वारा पुलिस मुठभेड़ के दौरान फरार/लूट की घटना में शामिल वांछित लुटेरे की गिरफ्तारी हेतु ₹25,000/- का पुरस्कार घोषित किया गया। उक्त निर्देश के क्रम में क्राइम ब्रांच थाना सुरियावां की संयुक्त टीम द्वारा मुखबिर की सूचना के आधार पर लूट की घटना में शामिल 25 हजार रुपये पुरस्कार घोषित/वांछित अंतर्जनपदीय लुटेरे रामपूजन सरोज पुत्र घनश्याम सरोज निवासी महरछा थाना सरायममरेज जनपद प्रयागराज को ग्राम करियाही, महमदपुर से गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त हुई है। गिरफ्तारशुदा वांछित लुटेरों के निशानदेही पर लूट के ₹10,000/- नगद व घटना में प्रयुक्त एक अदद तमंचा मय दो अदद जिंदा कारतूस बरामद किया गया। गिरफ्तारशुदा अंतर्जनपदीय लूटेरे के विरुद्ध जनपद भदोही व वाराणसी में लूट, हत्या के प्रयास, चोरी व आयुध अधिनियम के अंतर्गत लगभग आधा दर्जन अभियोग पंजीकृत हैं। अभियुक्त अन्य आपराधिक घटनाओं में संलिप्तता की जांच सहित आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है। गिरफ्तार शुदा पुरस्कार घोषित लुटेरे का नाम व पता रामपूजन पुत्र घनश्याम सरोज निवासी महरछा थाना सरायममरेज जनपद प्रयागराज।
यह हुई बरामदगी
1.लूट के 10 हजार रुपये नगद (माल मशरुका)
2.लूट की घटना में प्रयुक्त एक अदद तमंचा मय 02 अदद जिंदा कारतूस
गिरफ्तारशुदा लुटेरे रामपूजन सरोज का आपराधिक इतिहास
1.मु0अ0सं0-21/2023 धारा-392 411 120बी भा0द0वि0 थाना सुरियावां जनपद भदोही
2.मु0अ0सं0-288/2022 धारा-392 भा0द0वि0 थाना सुरियावां जनपद भदोही
3.मु0अ0सं0-40/2023 धारा-307 भा0द0वि0 थाना सुरियावां जनपद भदोही
4.मु0अ0सं0-/2023 धारा-3/25 आयुध अधिनियम थाना सुरियावां जनपद भदोही
5.मु0अ0सं0-24/2023 धारा-379 भा0द0वि0 थाना सिगरा जनपद वाराणसी
गिरफ्तारी करने वाली टीम
1.प्रभारी स्वाट टीम उ0नि0 प्रदीप कुमार, हे0का0 तुफैल अहमद, हे0का0 नरेन्द्र सिंह , हे0का0 नागेन्द्र यादव , का0 मन्नू सिंह, कां0 अजय यादव, कां0 दीपक यादव
2.निरीक्षक अपराध सुरियावां, श्री अजय कुमार राय, उ0नि0 महेंद्र कुमार, हे0कां0 आशुतोष पांडे, हे0कां0 पंकज सरोज, हे0कां0 संदीप सरोज व कां0 विष्णु कुमार थाना सुरियावां जनपद भदोही।
Feb 28 2023, 14:08