शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो की बिगड़ी तबीयत, एयर एंबुलेंस से चेन्नई किए गए शिफ्ट|
झारखंड के शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो की तबीयत सोमवार को विधानसभा के मॉनसून सत्र के दौरान अचानक खराब हो गयी| घबराहट और बेचैनी के बाद उनको नजदीक के अस्पताल एचइसी-पारस अस्पताल में भर्ती कराया गया| इसके बाद उन्हें एयर एंबुलेंस से एमजीएम चेन्नई शिफ्ट कर दिया गया|
Feb 26 2023, 20:45