अंतरराष्ट्रीय व्यापार की राह होगी आसान, 24 महीने में तैयार हो जायेगा वर्ल्ड ट्रेड सेंटर|
रांची के एचइसी स्थित कोर कैपिटल एरिया में शुक्रवार को मुख्यमंत्री हेमंतसोरेन ने वर्ल्ड ट्रेड सेंटर का शिलान्यास किया| जहां एक ही छत के नीचेअंतरराष्ट्रीय व्यापार की तमाम सुविधाएं मिलेंगी| सीएम के समक्ष राज्य के उद्यमियोंको ऋण व अन्य सुविधा प्रदान करने के लिए सिडबी व उद्योग विभाग के साथ एमओयू भी साइनकिया गया| इसके जरिये राज्य में औद्योगिक संरचना को विकसित करने और उद्योग लगानेवालों को सिडबी के द्वारा सहायता उपलब्ध करायी जाएगी|
Feb 26 2023, 20:02