झारखंड के 80 विधायक व 20 सांसद डालेंगे वोट !
राज्य के 80 विधायक सोमवार को राष्ट्रपति चुनने में अपनी भागीदारीनिभायेंगे़ राष्ट्रपति चुनाव को लिए तैयारी पूरी कर ली गयी है़ भाजपा के सिंदरीविधायक इंद्रजीत महतो हैदाराबाद में इलाज करा रहे हैं| इस कारण श्री महतो वोट नहींडाल पायेंगे़ केंद्र सरकार के अपर सचिव डॉ राजेंद्र कुमार चुनाव में ऑब्जर्वरहोंगे|
Feb 26 2023, 13:56