राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के उपलक्ष्य में प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन
नितेश श्रीवास्तव
भदोही। डीबीटी स्टार कॉलेज के अंतर्गत वनस्पति विज्ञान विभाग काशी नरेश राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय ज्ञानपुर द्वारा शुक्रवार को राष्ट्रीय विज्ञान दिवस को मनाने के उद्देश्य से प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस प्रश्नोत्तरी के माध्यम से विद्यार्थियों को भारतीय वैज्ञानिकों के योगदान से परिचित कराया गया।प्रतियोगिता में विज्ञान वर्ग के स्नातक स्तर के छात्र - छात्राओं ने बहुत ही उत्साह पूर्वक प्रतिभाग किया। बहुविकल्पीय प्रकार के कुल 15 प्रश्नों को प्रतियोगिता में शामिल किया गया जो विभिन्न क्षेत्रों में भारतीय वैज्ञानिकों के अहम योगदान पर आधारित थे।
मूल्यांकन के पश्चात प्रतियोगिता का परिणाम घोषित किया गया जिसमें प्रथम स्थान पर अंजली सिंह, द्वितीय स्थान पर विशाल कुमार व तृतीय स्थान पर रूबल मिश्रा रहे। इन सभी विजेताओं को राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के अवसर पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम में सर्टिफिकेट प्रदान कर सम्मानित किया जाएगा।
कार्यक्रम का सफल समन्वयन डाॅक्टर रवि कुमार यादव ने किया। कार्यक्रम को आयोजित करवाने में डाॅक्टररश्मि सिंह, डाॅक्टर शेफाली सिंह, डाॅक्टर सौम्या मिश्रा व डॉक्टर रविन्द्र कुमार पांडेय ने अपना योगदान दिया।
Feb 24 2023, 19:08