डीएम गौरांग राठी के आदेश पर घोसियां में डायग्नोस्टिक सेंटर सील , मचा हड़कंप
नितेश श्रीवास्तव
भदोही। भदोही के तहसील औराई अंतर्गत नगर पंचायत घोसियां से है । जहां राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित ईसल डायग्नोस्टिक सेंटर कि एक अल्ट्रासाउंड मशीन मॉडल नंबर GE LOGIC P-5 सीरियल नंबर 126786SU-3 को 21 फरवरी 2023 को सील कर दिया गया।
जिसकी पुष्टि बृहस्पतिवार की देर शाम तहसीलदार ने की तथा उसकी अभिरक्षा डॉक्टर दिलशाद आलम व उनके उपस्थित चिकित्सा स्टाफ को लिखित रूप से सुपुर्द कर दिया गया। तथा इस संबंध में निर्देशित कर दिया गया कि अधिनियम में उल्लेखित प्रावधानों का समुचित अनुपालन सुनिश्चित करें।
दरअसल जिलाधिकारी गौरांग राठी न सिर्फ फर्जी चिकित्सा संस्थानों बल्कि फर्जी डायग्नोस्टिक सेंटर पर लगातार कार्यवाही के लिए निर्देशित कर रहे हैं। न केवल निर्देशित कर रहे हैं बल्कि खुद भी निकल कर जनपद के अलग-अलग क्षेत्रों में जांच कर फर्जी डायग्नोस्टिक सेंटर को बंद करवाने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को लगातार दे रहे हैं।
जिससे कहीं ना कहीं फर्जी डायग्नोस्टिक सेंटर संचालकों और फर्जी नर्सिंग होम संचालकों में हड़कंप मचा हुआ है। जिलाधिकारी गौरांग राठी के आदेश के क्रम में यह कार्यवाही पीसीपीएनडीटी अधिनियम 1994 के तहत की गई है।
Feb 24 2023, 15:54