सात दिवसीय विशेष शिविर का समापन
नितेश श्रीवास्तव
भदोही। डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय भदोही में राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा ग्राम राघोपुर में आयोजित विशेष शिविर का समापन प्राथमिक विद्यालय राघोपुर में हुआ. दिवस का प्रारंभ झंडा गीत, लक्ष्य गीत, प्रार्थना और योगाभ्यास के साथ हुआ. तत्पश्चात स्वयंसेवकों ने श्रमदान कर जनसंपर्क किया और लोगों को कौमी एकता और भारत की विविधता से अवगत कराया। कार्यक्रम अधिकारी डॉ रुस्तम अली और डॉ श्वेता सिंह ने बताया कि आज का दिन कौमी एकता दिवस के रूप में मनाया गया।
समापन सत्र में मुख्य अतिथि के रूप में प्रो डॉ यशवीर सिंह पूर्व प्रभारी वनस्पति विज्ञान विभाग की गरिमामय उपस्थिति रही। प्राचार्य प्रो. डॉ मुरलीधर राम ने मुख्य अतिथि को स्मृति चिन्ह और माल्यार्पण कर स्वागत किया. प्राचार्य ने स्वयंसेवकों को शिविर के माध्यम से अर्जित ज्ञान को अपने जीवन में उतारने का आह्वान किया. पौष्टिक भोजन, नियमित योगाभ्यास, शारीरिक श्रम और व्यायाम के साथ-साथ अच्छी पुस्तकों को स्वास्थ्य की कुंजी बताया। मुख्य अतिथि डॉ यशवीर सिंह ने राष्ट्रीय सेवा योजना के इतिहास और योगदान के साथ-साथ मुख्य उद्देश्य के बारे में बताया और छात्रों को समाज सेवा करने के लाभ की गिनाए. शिक्षित और अशिक्षित, गरीब और अमीर, ऊंच-नीच, जाति, धर्म के बीच की दीवारों को गिराने का आह्वान किया।
उन्होंने अपने अनुभवों को बांटते हुए कहा कि विश्व में कोई भी देश भारत की विविधता और एकता की बराबरी नहीं कर सकता है क्योंकि यहां के संविधान में सभी नागरिकों को एक समान अधिकार दे रखे हैं। कार्यक्रम अधिकारी डॉ श्वेता सिंह ने सात दिवसीय शिविर की रिपोर्ट प्रस्तुत की और बताया कि शिविर में दो इकाइयों के सौ छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। सरस्वती वंदना, नेहा मिश्रा प्रियांशु मिश्रा साक्षी मिश्रा श्रेया केसरी दिव्यांशु तिवारी जीविका संजना दुबे सुंदरम दुबे आदित्य प्रजापति सोनी आदि स्वयंसेवकों ने स्वागत गीत, नृत्य, गीत और नाटक आदि सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए।
कार्यक्रम का संचालन स्वयंसेविका दिया पाठक और धन्यवाद ज्ञापन कार्यक्रम डॉ रुस्तम अली ने दिया। इस अवसर पर अनुराग सिंह, डॉ राजकुमार सिंह यादव, डॉ रणजीत सिंह, बृजेश कुमार, डॉ अनीश कुमार मिश्र आदि प्राध्यापकगण के साथ प्रधानाध्यापक सुरेंद्र प्रसाद सहायक अध्यापक आनंद प्रकाश सिंह, विनय कुमार सिंह, राकेश कुमार पाल, अभयनाथ पांडे शिक्षामित्र कृष्णानंद सोनी उपस्थित रहे।
Feb 23 2023, 18:48