”भारत में फासीवाद” इटली के अखबार को दिए इंटरव्यू में बोले राहुल गांधी
#rahul_gandhi_says_fascism_in_india
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने हाल ही में इटली के एक अखबार को इंटरव्यू दिया है।इटली के एक अखबार ‘Corriere della Sera’ को दिए इंटरव्यू में 52 वर्षीय राहुल गांधी ने भारत जोड़ों यात्रा से लेकर अपनी निजी जिदंगी को लेकर पूछे गए सवाल के भी खुलकर जवाब दिए हैं।
भारत में इस वक्त फासीवाद है-राहुल गांधी
1 फरवरी को इटली के अखबार में छपे इंटरव्यू के अनुसार, कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा है भारत में इस वक्त फासीवाद है। संसद अब काम नहीं कर रही है। उन्होंने आरोप लगाया है कि किसी भी देश में फासीवाद उस वक्त पैर पसारता है, जब लोकतांत्रिक ढांचे ध्वस्त होने लगते हैं और संसद सही ढंग से नहीं चलती। राहुल गांधी ने कहा मैं दो साल से बोल नहीं पाया हूं, जैसे ही मैं बोलना शुरू करता हूं वो मेरा माइक्रोफोन बंद कर देते हैं। शक्तियां संतुलित नहीं हैं। न्याय स्वतंत्र नहीं है। प्रेस अब स्वतंत्र नहीं है। उन्होंने कहा कि अगर विपक्ष फासीवाद के खिलाफ वैकल्पिक नजरिया पेश करे तो प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को चुनाव में हराया जा सकता है।
मोदी को मात देने का दिया “मंत्र”
इस दौरान राहुल गांधी ने 2024 के आम चुनाव में पीएम मोदी को कैसे मात देनी है इस पर भी बात की। नरेन्द्र मोदी को हराने के सवाल पर राहुल ने कहा, यह तो तय है कि पीएम मोदी को हराया जा सकता है। लेकिन जरूरी है कि आप जनता को एक परिप्रेक्ष्य दें। वामपंथ या दक्षिणपंथ से जुड़ा विजन नहीं, बल्कि शांति और गठबंधन का परिप्रेक्ष्य। फासीवाद को सिर्फ विकल्प देकर ही हराया जा सकता है। अगर भारत के कोई दो नजरिए आमने-सामने हों, तो हमारे नजरिए की जीत होगी।
भारत जोड़ो यात्रा तो बताया "तपस्या"
राहुल गांधी ने अपने साक्षात्कार में भारत जोड़ो पदयात्रा पर “तपस्या” बताया। उन्होंने कहा, "सबकी सीमाएं, मेरी भी, हमारी सोच से कहीं ज्यादा हैं। संस्कृत में एक शब्द है तपस्या, जो कि किसी पश्चिमी संस्कृति के व्यक्ति के लिए समझना मुश्किल है। इसे कोई धैर्य कहता है, तो कोई बलिदान। लेकिन इसका मतलब है गर्मी पैदा करना। यह पदयात्रा से एक गर्माहट पैदा हुई, जो कि आपको अपने अंदर देखने देत है, समझने देती है कि भारतीयों का असाधारण लचीलापन कितना ज्यादा है।
दादी-नानी के साथ रिश्तों पर बोले राहुल गांधी
राहुल गांधी ने अखबार को बताया कि वे भारतीय दादी के फेवरेट थे और बहन प्रियंका इटैलियन नानी की फेवरेट थीं। उन्होंने कहा, नानी 98 वर्ष जीवित रहीं और मैं चाचा वॉल्टर, ममेरे भाइयों और पूरे परिवार की तरह उनसे बहुत जुड़ा हुआ था। बचा दें कि पाओला माइनो का पिछले साल अगस्त में इटली में निधन हो गया था।
बच्चे चाहते हैं राहुल, फिर शादी क्यों नहीं की?
इंटरव्यू के दौरान उनसे सवाल किया गया कि उन्होंने अभी तक शादी क्यों नहीं की तो उन्होंने जवाब दिया, “यह अजीब है…मुझे नहीं पता। बहुत कुछ करना है। लेकिन मैं चाहूंगा कि बच्चे हों।” भारत जोड़ो यात्रा के दौरान दाढ़ी न कटवाने के सवाल पर उन्होंने कहा, “मैंने तय किया था कि पूरे मार्च के दौरान मैं दाढ़ी नहीं कटवाऊंगा। अब मुझे तय करना है कि इसे रखना है यह नहीं…”
Feb 22 2023, 14:53