‘यूपी में का बा’ फेम सिंगर नेहा सिंह राठौड़ को पुलिस की नोटिस, जानें क्या है मामला
#up_police_sends_notice_to_neha_singh_rathore_who_sang_ka_ba
'यूपी में का बा' गाने के बाद सुर्खियों में आईं नेहा सिंह राठौर एक बार फिर से चर्चाओं में हैं।वजह तो इस बार भी उनका गाना ही है, लेकिन मामला थोड़ा अलग है। दरअसल उत्तर प्रदेश पुलिस ने सिंगर नेहा सिंह राठौर को नोटिस जारी किया है। मंगलवार को जारी नोटिस में नेहा सिंह पर अपने वीडियो के जरिए जनता के बीच नफरत फैलाने के आरोप लगाए गए हैं।
तीन दिन में देनें होंगे सात सवालों के जवाब
पुलिस ने नेहा सिंह राठौर को ये नोटिस कानपुर के अग्निकांड को मुद्दा बनाते हुए गाए गये गाने को लेकर भेजा गया है। पुलिस का कहना है कि नेहा ने 'का बा सीजन-2' वीडियो के जरिये समाज में तनाव और वैमनस्य फैलाने का काम किया है। इस नोटिस में उनसे 7 सवाल किए गए हैं, जिनका स्पष्टीकरण तीन दिन में देने के लिए कहा गया है। पुलिस ने कहा है कि अगर जवाब संतोषजनक नहीं हुए, तो उनपर आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
नोटिस में किए गए हैं ये सवाल
नोटिस में पुलिस ने सोशल मीडिया पर वायरल हुए उनके वीडियो के बारे में कई बिंदुओं पर विवरण मांगा। पुलिस ने पूछा कि क्या इस वीडियो में वही हैं, और अगर हां, तो क्या वीडियो उन्होंने ही अपलोड किए थे। पुलिस ने यह भी पूछा है कि जिस यूट्यूब चैनल और ट्विटर अकाउंट से वीडियो शेयर किया गया वह उनका है या नहीं? पुलिस ने यह भी पूछा है कि क्या वीडियो के बोल उन्होंने खुद लिखे हैं और अगर हां, तो क्या वह उनके विचार हैं। अगर उन्होंने गीत नहीं लिखे हैं, तो क्या गीतकार ने आपसे अनुमति ली थी?
गाने के बोल को लेकर पुलिस ने थमाया नोटिस
दरअसल, कानपुर में मां बेटी की जलकर मौत हो गई थी।इस मामले में नेहा सिंह राठौर ने 5 दिन पहले ही ‘यूपी में का बा सीजन 2’ गाया था। जिसे उनके ट्विटर और यूट्यूब पर अपलोड किया गया था। गाने के बोल थे, ‘यूपी में का बा बाबा की डीएम तो बड़ी रंगबाज बा, कानपुर देहात में ले आई राम राज बा।’
मुझे जान बूझ कर टारगेट करते हैं -नेहा सिंह
वहीं लोकगायिका नेहा सिंह ने कानपुर देहात पुलिस के नोटिस पर कहा कि, का बा सीजन 2 मैंने गाया उसके बाद मुझे नोटिस भेजा गया है। जैसा नोटिस आया है वैसा ही जवाब दिया जाएगा। मैं इनको नहीं यह लोग मुझे जान बूझ कर टारगेट करते हैं। लेकिन मैं डरने वाली नहीं हूं। सरकार से सवाल करना अब गलत हो गया है। आम आदमी जो सत्ता में है उसी से सवाल करेगा। बीजेपी सत्ता में है तो उसी से सवाल किया जायेगा। ऐसे टोली भरकर मुझे नोटिस देने आए , पहले मेरे ससुराल अंबेडकर पहुंचे फिर दिल्ली मेरे घर आए। लेकिन मैं डरने वाली नहीं हूं। ना मैं किसी के साथ और ना किसी के विपक्ष हूं।
Feb 22 2023, 11:51