जनपदीय रोवर्स-रेंजर्स समागम 2023 का शुभारंभ
*नितेश श्रीवास्तव*
भदोही। डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय भदोही में जनपदीय स्तरीय दो दिवसीय रोवर्स-रेंजर्स समागम 2023 का शुभारंभ धूमधाम से किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रोफेसर सुधा पांडेय, प्राचार्य, पंडित दीनदयाल उपाध्याय राजकीय महाविद्यालय, सेवापुरी, वाराणसी, अध्यक्ष प्राचार्य डॉक्टर मुरलीधर राम एवं विशिष्ट अतिथि राजेश प्रजापति, सहायक प्रादेशिक आयुक्त, वाराणसी एवं विंध्याचल मंडल ने संयुक्त रूप से समागम का शुभारंभ मां सरस्वती की मूर्ति पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन करने के साथ ही रोवर्स-रेंजर्स का ध्वज फहरा कर किया।
सरस्वती वंदना और स्वागत गीत नेहा मिश्रा प्रियांशु मिश्रा और साक्षी मिश्रा और कुलगीत का गायन अर्चना विश्वकर्मा ने किया। इस अवसर पर प्राचार्य डॉक्टर मुरलीधर राम ने सभी अतिथियों को रोवर्स-रेंजर्स प्रतीक चिन्ह एवं अंगवस्त्र प्रदान कर सम्मानित किया। समारोह को संबोधित करते हुए अतिथियों ने सभी रोवर्स-रेंजर्स टीमों का उत्साहवर्धन किया और उन्हें अनुशासन एवं कर्तव्यनिष्ठ होने की सीख दी। समागम के प्रथम दिन रोवर्स-रेंजर्स प्रतिभागियों के बीच वर्दी एवं मार्च पास्ट, लघु नाटक, कैंप फायर लोकगीत, लोकनृत्य, निबंध क्विज, पोस्टर, प्राथमिक चिकित्सा सहायता, टीम इन काउंसलिंग, कलर पार्टी, इकोरेस्टोरेशन, आंचलिक प्रस्तुति आदि विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।
सभी प्रतियोगिताएं चंद्रेश राय, जिला प्रशिक्षण आयुक्त स्काउट, ऋतुराज श्रीवास्तव जिला संगठन आयुक्त स्काउट, श्री समरजीत यादव बेसिक स्काउट मास्टर, चंदन मौर्य सहायक जिला संगठन आयुक्त, संजीव शर्मा जिला प्रशिक्षण आयुक्त स्काउट प्रतापगढ़, एवं जिला ट्रेनिंग काउंसलर विजय त्यागी, प्रवीण सिंह, सागर राय, अजय कुमार यादव, रितु दुबे, रंजीत कुमार, नागेश्वर प्रजापति, अंकिता शुक्ला एवं अमित कुमार प्रजापति आईटी मिर्जापुर की देखरेख में आयोजित किया गया. कार्यक्रम का संचालन चंद्रेश राय, महाविद्यालय के रोवर्स प्रभारी डॉक्टर रुस्तम अली एवं रेंजर्स प्रभारी डॉक्टर भावना सिंह के द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।
इस अवसर पर काशी नरेश राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय ज्ञानपुर से डॉक्टर महेंद्र यादव और डॉक्टर ऋचा यादव, केशव प्रसाद मिश्र राजकीय महिला महाविद्यालय औराई से डॉक्टर प्रज्ञा वर्मा,घनश्याम दुबे महाविद्यालय सुरियावां से पंकज कुमार द्विवेदी एवं डॉक्टर प्रियंका सौरभ के नेतृत्व में भदोही जिले से कुल चार महाविद्यालयों की रोवर्स एवं रेंजर्स टीमों ने समागम में प्रतिभाग किया. कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए अथक परिश्रम करने में डॉक्टर गौतम गुप्ता, डॉक्टर राजकुमार सिंह यादव, डॉक्टर रणजीत सिंह, अनुराग सिंह, डॉक्टर माया यादव, डॉक्टर श्वेता सिंह, डॉक्टर अनीश कुमार मिश्र, डॉक्टर अंकिता तिवारी, डॉक्टर शिखा तिवारी, पूनम द्विवेदी, आशीष जायसवाल अमित तिवारी आदि प्राध्यापक गणों के साथ-साथ कर्मचारी गण गुलाबधर तिवारी कुंवर रोहितेश शैलेश कपिल पप्पू पाल संजय गौड़ देवव्रत मिश्रा आदि शामिल रहे।
Feb 21 2023, 17:08