राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा विशेष शिविर का प्रारंभ
नितेश श्रीवास्तव
भदोही। डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय भदोही की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा सात दिवसीय विशेष शिविर का आयोजन प्राथमिक विद्यालय, ग्राम राघोपुर में प्रारंभ हुआ। शिविर का उद्घाटन प्रभारी प्राचार्य डॉ माया यादव, मुख्य अतिथि ग्राम प्रधान राघोपुर शिवलाल सरोज और विशिष्ट अतिथि मुख्य शास्ता डॉ गौतम गुप्ता और प्राथमिक विद्यालय राघोपुर के प्रधानाध्यापक सुरेंद्र प्रसाद के संयुक्त कर कमलों से हुआ। कार्यक्रम अधिकारी डॉ रुस्तम अली और डॉ श्वेता सिंह ने गणमान्य अतिथियों का स्वागत किया।
प्रभारी प्राचार्य ने छात्रों को शिविर के माध्यम से अधिक से अधिक ज्ञान और अनुभव अर्जित करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने भारत में आयोजित होने वाले जी-20 सम्मेलन और विश्व में भारत के बढ़ते कद से जागरूक किया। भारत के वैज्ञानिकों, किसानों, शिक्षकों, छात्रों एवं सभी वर्गों और नागरिकों के मेहनत और प्रयासों से संभव हो सका है. राष्ट्रीय सेवा योजना के शिविर के माध्यम से छात्र टीम के साथ काम करना, अनुशासन और मेहनत करना सीखता है तथा अपने लक्ष्य को समाज के बेहतर भविष्य के साथ जोड़ता है। मुख्य अतिथि ने स्वयंसेवकों को सामाजिक कार्य करने के लिए प्रेरित करते हुए उन्हें शिविर के दौरान गांव में किसी भी प्रकार की समस्या के निराकरण के लिए हर संभव मदद देने का आश्वासन दिया।
मुख्य शास्ता डॉ गौतम गुप्ता ने राष्ट्रीय सेवा योजना की स्थापना, उद्देश्य और क्रियाकलापों से छात्रों को अवगत कराया। सामाजिक समस्याओं का निवारण के लिए जागरूकता तथा समाज सेवा की भावना शिविर के माध्यम से छात्रों को दी जाती है। कार्यक्रम अधिकारी डॉ रुस्तम अली और डॉ श्वेता सिंह ने बताया कि शिविर के प्रथम दिन पर्यावरण और प्लास्टिक उन्मूलन दिवस और जी20 सम्मेलन जागरूकता दिवस के रूप में मनाया गया. शिविर का समापन दिनांक 23 फरवरी 2023 को होगा. मुख्य शास्ता ने छात्रों को पर्यावरण के महत्व से अवगत कराते हुए इसकी रक्षा का संकल्प दिलवाया। अधिक से अधिक पेड़ लगाने और उनका पालन पोषण करने पर बल दिया ताकि हमें शुद्ध हवा और शुद्ध जल मिल सके. प्रधानाध्यापक सुरेंद्र प्रसाद ने प्लास्टिक का कम से कम उपयोग करने और उसके निस्तारण की सही विधियां बताइ जिससे कि मिट्टी प्रदूषित ना हो और हमें शुद्ध अनाज प्राप्त हो सके।
सरस्वती वंदना सोनी यादव, स्वागत गीत रिजाका नाज, अजीमा खान, सबा बेग, लक्ष्य गीत वंदना और पूजा, शिल्पा गुप्ता, दिव्यांशु तिवारी, नेहा मिश्रा, साक्षी मिश्रा, प्रियांशी मिश्रा ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। कार्यक्रम का संचालन डॉ रुस्तम अली ने और धन्यवाद ज्ञापन डॉ श्वेता सिंह ने किया. इस अवसर पर प्राध्यापक गण पूर्व कार्यक्रम अधिकारी गण डॉ राजकुमार सिंह यादव, बृजेश कुमार और डॉ अनीश कुमार मिश्र, डॉ अंकिता तिवारी, सुश्री पूनम द्विवेदी के साथ-साथ सहायक अध्यापक आनंद प्रकाश सिंह, विनय कुमार सिंह, राकेश कुमार पाल, कृष्णानंद सोनी, अभयनाथ पांडे ने भी स्वयं सेवकों का मनोबल बढ़ाया।

Feb 20 2023, 16:40