दिल्ली शराब घोटालाःसीबीआई के सामने आज पेश नहीं होंगे मनीष सिसोदिया, बजट की तैयारियों का हवाला देकर मांगा वक्त
#manish_sisodia_sought_time_from_cbi_says_busy_with_budget
दिल्ली शराब घोटाला मामले में आज सीबीआई ने उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को पूछताछ के लिए बुलाया था। हालांकि, मनीष सिसोदिया आज सीबीआई के सामने पेश नहीं होंगे। दरअसल मनीष सिसोदिया ने सीबीआई से वक्त बढ़ाने की मांग की है। उन्होंने कहा कि अभी वह बजट की तैयारियों में जुटें हैं। इस संबंध में सीबीआई को सूचित कर दिया है। साथ ही सीबीआई से आग्रह किया है कि उन्हें फरवरी के आखिर में या फिर मार्च में कभी भी बुला सकते हैं।
सिसोदिया ने पत्र लिखकर सीबीआई से 27 फरवरी तक का समय मांगा है।उनका कहना है कि दिल्ली के वित्त मंत्री होने के नाते उनका बजट तैयार करना बहुत जरूरी है। वह फरवरी के अंत तक सीबीआई कार्यालय जा सकेंगे जब भी उन्हें सीबीआई बुलाएगी। उनका कहना है कि उन्होंने हमेशा एजेंसियों का सहयोग किया है।
इससे पहले शनिवार को मनीष सिसोदिया ने ट्वीट किया कि उन्हें सीबीआई ने रविवार को अपने मुख्यालय बुलाया है।सिसोदिया ने ट्वीट कर लिखा कि सीबीआई ने कल यानी रविवार को एक बार फिर बुलाया है। मेरे खिलाफ इन्होंने सीबीआई और ईडी की पूरी ताकत लगा रखी है। इन्होंने मेरे घर पर रेड की। बैंक लॉकर की तलाशी की, लेकिन कहीं भी मेरे खिलाफ कुछ नहीं मिला। इसके आगे उन्होंने लिखा है कि मैंने दिल्ली के बच्चों के लिए अच्छी शिक्षा का इंतजाम किया। ये उसे रोकना चाहते हैं। उन्होंने जांच में पूरा सहयोग देने का वादा करते हुए लिखा है कि मैंने जांच में हमेशा सहयोग किया है और आगे भी करूंगा।
बता दें कि सीबीआई ने पिछले साल अगस्त में एक विशेष अदालत में सिसोदिया और 14 अन्य के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की विभिन्न धाराओं के तहत एक प्राथमिकी दर्ज की थी।उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने पिछले साल नवंबर में लाई गई दिल्ली आबकारी नीति के निर्माण और क्रियान्वयन में कथित अनियमितताओं की सीबीआई जांच की सिफारिश की थी।
Feb 19 2023, 10:33