*राष्ट्रीय सेवा योजना की ओर से आयोजित विशेष शिविर के दूसरे दिन कार्यक्रमों का आयोजन*
भदोही- डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय भदोही राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा आयोजित विशेष शिविर के दूसरा दिन स्वास्थ्य और योग दिवस के रूप में मनाया गया. शिविर का प्रारंभ प्रार्थना, योग, और गीतों के माध्यम से किया गया. तत्पश्चात स्वयंसेवकों के दल ने कार्यक्रम अधिकारी डॉ रुस्तम अली और डॉ श्वेता सिंह के नेतृत्व में श्रमदान कर स्वच्छता का संदेश दिया और ग्रामीण लोगों को जागरूक किया.
बौद्धिक कार्यक्रम में मुख्य अतिथि स्नेह लता श्रीवास्तव प्रभारी विश्व हिंदू महासंघ मंडल भदोही और संचालिका संस्कारशाला उपस्थित थी. उन्होंने स्वयंसेवकों को योग और प्राणायाम से जुड़े कई सारे प्राणायाम और योगासन जैसे भ्रामरी, कपालभाति, अनुलोम विलोम, सूर्य नमस्कार अभ्यास करवाया और बताया कि सूर्य नमस्कार एक संपूर्ण योगासन है. कुंभक, प्राणायाम और पर्वतासन दिमाग को तेज बनाने के लिए तथा दिमाग को शांत करने के लिए ध्यान का भी अभ्यास कराया. स्वास्थ्य, स्वच्छता, शिक्षा आदि में सदैव आगे बढ़कर समाज के लिए काम करने का आह्वान किया.
मुख्य शास्ता डॉ गौतम गुप्ता और कार्यक्रम अधिकारी डॉ रुस्तम अली ने मुख्य अतिथि को स्मृति चिन्ह प्रदान कर स्वागत और सम्मान किया. मुख्य शास्ता ने छात्रों को स्वास्थ्य के महत्व के बारे में बताते हुए बताया कि शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ रहने पर कार्यक्षमता में वृद्धि हो जाती है. मन प्रसन्न रहता है और तनाव से व्यक्ति दूर रहता है उन्होंने करो योग रहो निरोग और योग को अपनाना है, समाज को स्वस्थ बनाना है का नारा भी दिया. स्वयंसेवकों ने योग से संबंधित रंगोली बनाया तथा पोस्टर व स्लोगन प्रतियोगिता भी संपन्न कराई गई. सरस्वती वंदना अंजलि, निकिता, आकांक्षा, स्वागत गीत रिजका ने और एग्जिमा खान, दिव्यांशु तिवारी, स्नेहा केसरी, संजना दुबे, सुंदरम दुबे आदित्य प्रजापति, सोनी, नेहा मिश्रा आदि ने मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए. कार्यक्रम का संचालन दीया पाठक तथा स्नेहा केशरी ने किया तथा धन्यवाद ज्ञापन दिव्यांशु तिवारी ने दिया.
Feb 18 2023, 18:18