/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif StreetBuzz *महाशिवरात्री पर सुरक्षा व्यवस्था की एसपी ने खुद संभाली कमान, मंदिर/शिवालयों में भ्रमण कर लिया जायजा* Bhadohi
*महाशिवरात्री पर सुरक्षा व्यवस्था की एसपी ने खुद संभाली कमान, मंदिर/शिवालयों में भ्रमण कर लिया जायजा*


भदोही- महाशिवरात्रि को देखतते हुए सभी शिवालयों पर सुरक्षा व्यवस्था के व्यापक बंदोबस्त किए गए हैं। धार्मिक स्थलों की चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था हेतु सभी मंदिरों पर पर्याप्त पुलिस बल की ड्यूटी लगाई गई है।

पुलिस अधीक्षक डॉ अनिल कुमार द्वारा स्वयं प्रातः से विभिन्न मंदिर/शिवालयों- हरिहरनाथ मंदिर कस्बा ज्ञानपुर, बड़े शिव मंदिर व सेमराधनाथ धाम मंदिर का भ्रमण/निरीक्षण करते हुए सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया जा रहा है। इसी क्रम में राजेश भारती, अपर पुलिस अधीक्षक भदोही सहित समस्त क्षेत्राधिकारी/प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्ष/चौकी प्रभारी द्वारा पर्याप्त पुलिस बल के साथ भ्रमणशील रहते हुए सतर्क दृष्टि रखी जा रही है। ड्यूटीरत पुलिस कर्मियों को मंदिरों में आए शिव भक्तों की सुरक्षा व्यवस्था के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।

जनपद के सभी शिवालयों में शिवभक्तों द्वारा शांति व परंपरागत ढंग से जलाभिषेक किया जा रहा है। जिनकी सुरक्षा व्यवस्था हेतु भदोही पुलिस प्रतिबद्ध है। सभी से त्यौहारों को आपसी प्रेम, सौहार्द व शांति पूर्ण ढंग से मनाने की अपील की जा रही है।

*राष्ट्रीय सेवा योजना की ओर से आयोजित विशेष शिविर के दूसरे दिन कार्यक्रमों का आयोजन*


रिपोर्ट - नितेश श्रीवास्तव

भदोही- डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय भदोही राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा आयोजित विशेष शिविर के दूसरा दिन स्वास्थ्य और योग दिवस के रूप में मनाया गया. शिविर का प्रारंभ प्रार्थना, योग, और गीतों के माध्यम से किया गया. तत्पश्चात स्वयंसेवकों के दल ने कार्यक्रम अधिकारी डॉ रुस्तम अली और डॉ श्वेता सिंह के नेतृत्व में श्रमदान कर स्वच्छता का संदेश दिया और ग्रामीण लोगों को जागरूक किया.

बौद्धिक कार्यक्रम में मुख्य अतिथि स्नेह लता श्रीवास्तव प्रभारी विश्व हिंदू महासंघ मंडल भदोही और संचालिका संस्कारशाला उपस्थित थी. उन्होंने स्वयंसेवकों को योग और प्राणायाम से जुड़े कई सारे प्राणायाम और योगासन जैसे भ्रामरी, कपालभाति, अनुलोम विलोम, सूर्य नमस्कार अभ्यास करवाया और बताया कि सूर्य नमस्कार एक संपूर्ण योगासन है. कुंभक, प्राणायाम और पर्वतासन दिमाग को तेज बनाने के लिए तथा दिमाग को शांत करने के लिए ध्यान का भी अभ्यास कराया. स्वास्थ्य, स्वच्छता, शिक्षा आदि में सदैव आगे बढ़कर समाज के लिए काम करने का आह्वान किया.

मुख्य शास्ता डॉ गौतम गुप्ता और कार्यक्रम अधिकारी डॉ रुस्तम अली ने मुख्य अतिथि को स्मृति चिन्ह प्रदान कर स्वागत और सम्मान किया. मुख्य शास्ता ने छात्रों को स्वास्थ्य के महत्व के बारे में बताते हुए बताया कि शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ रहने पर कार्यक्षमता में वृद्धि हो जाती है. मन प्रसन्न रहता है और तनाव से व्यक्ति दूर रहता है उन्होंने करो योग रहो निरोग और योग को अपनाना है, समाज को स्वस्थ बनाना है का नारा भी दिया. स्वयंसेवकों ने योग से संबंधित रंगोली बनाया तथा पोस्टर व स्लोगन प्रतियोगिता भी संपन्न कराई गई. सरस्वती वंदना अंजलि, निकिता, आकांक्षा, स्वागत गीत रिजका ने और एग्जिमा खान, दिव्यांशु तिवारी, स्नेहा केसरी, संजना दुबे, सुंदरम दुबे आदित्य प्रजापति, सोनी, नेहा मिश्रा आदि ने मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए. कार्यक्रम का संचालन दीया पाठक तथा स्नेहा केशरी ने किया तथा धन्यवाद ज्ञापन दिव्यांशु तिवारी ने दिया.

*शिवालयों में हर-हर महादेव के उद्घोष, भक्ति में डूबे शिवभक्त* रिपोर्ट - नितेश श्रीवास्तव


भदोही- भदोही के ज्ञानपुर में महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर शनिवार को शिवालयों और मंदिरों के बाहर शिवभक्तों की लंबी कतार लगी रही। सुबह सबसे पहले रुद्राभिषेक किया गया। इसके बाद शिवभक्तों ने विधि-विधान से शिवलिंग पर जलाभिषेक किया और भगवान शिव से मनवांछित फल की कामना की।

जिले के ज्ञानपुर स्थित सिद्धपीठ बाबा हरिहरनाथ महादेव, गोपीगंज के बड़े शिव मंदिर और सेमराध स्थित सेमराधनाथ धाम समेत अन्य सभी मंदिरों में प्रात: रुद्राभिषेक किया गया। भोर में बाबा की आरती के बाद मंदिर के कपाट खोल दिए गए है। जिसके बाद मंदिरों में लोग जलाभिषेक और पूजा करने के लिए लाइन में लगे दिखे। वही कांवरियों की लंबी कतार दिखी।महिलाओं के साथ युवतियां और युवक बाबा की भक्ति में डूबे नजर आए। चारों तरफ हर-हर महादेव का गूंज सुनाई दी।

हिंदू धर्म में महाशिवरात्रि के दिन विधि-विधान से भगवान शिव की पूजा करने पर संकटों से मुक्ति मिलने और मनोकामनाएं पूरी होने की मान्यता है। हर साल फाल्गुन माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि को पड़ने वाली महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर पूरे देश के शिव भक्त भक्ति में सराबोर रहते हैं। मंदिरों पर व्यापक स्तर पर सुरक्षा के इंतजाम देखे गए।

रक्तदान से बड़ा पुनीत कार्य कोई नहीं : डाॅ पीएन डोंगर


नितेश श्रीवास्तव

भदोही। केएनपीजी काॅलेज में राष्ट्रीय सेवा योजना के तहत रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इसमें दस छात्र- छात्राओं ने रक्तदान कर आगे भी ऐसे पुनीत कार्य करने का भरोसा दिया। रक्तदान शिविर का शुभारंभ कालेज के प्राचार्य डॉ पीएन डोंगर ने किया।

इस दौरान प्राचार्य ने कहा कि रक्तदान से बड़ा कोई पुनीत कार्य नहीं होता है। इस मौके पर रंजना चौहान, नितेश कुमार, आस्था पांडेय , शिवम सिंह, अमन राय , हरिमगंल, शिव कुमार , हरिकेश कुमार आदि उपस्थित रहे।

भदोही पुलिस द्वारा प्रतिदिन चलाया जा रहा महिला जागरूकता व सशक्तिकरण अभियान


नितेश श्रीवास्तव

भदोही। शासन द्वारा बालिकाओं/महिलाओं की सुरक्षा व महिला जागरूकता एवं सशक्तिकरण के दृष्टिगत चलाये जा रहे मिशन शक्ति अभियान के तहत डॉ0 अनिल कुमार, पुलिस अधीक्षक भदोही के निर्देशन में महिलाओं/बालिकाओं की सुरक्षार्थ जनपद में गठित एण्टी रोमियो स्क्वाड द्वारा प्रतिदिन मंदिर/भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर गश्त कर बालिकाओं/महिलाओं से वार्ता कर महिला सुरक्षा के सम्बन्ध में जागरूक एवं चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है।

उक्त निर्देश के क्रम में नारी सुरक्षा व नारी सम्मान हेतु चलाये जा रहे मिशन-शक्ति अभियान के अन्तर्गत जनपद के समस्त थानों मे गठित एण्टी रोमियो स्क्वाड टीम द्वारा मंदिर/भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर चेकिंग की गई तथा बालिकाओं/महिलाओं से वार्ता कर महिला सुरक्षा सम्बन्धी उपायों के बारे में जागरूक किया गया तथा उपस्थित महिलाओं/बालिकाओं/छात्राओं को यूपी पुलिस द्वारा चलाई जा रही सुरक्षा संबंधित सेवाएं जैसे- वुमेन पावर लाइन 1090, महिला हेल्पलाइन 181, मुख्यमंत्री हेल्पलाइन 1076, पुलिस आपातकालीन सेवा 112, चाइल्ड हेल्पलाइन 1098, स्वास्थ्य सेवा 102, एम्बुलेंस सेवा 108 एवं अपने अपने सीयूजी नम्बरों के बारे में विस्तृत जानकारी देकर जागरुक किया।

एण्टी रोमियो टीम द्वारा बालिकाओं को बताया गया कि कभी भी आवश्यकता पड़ने पर सम्बन्धित थाना/एण्टी रोमियों टीम व उ0प्र0 पुलिस द्वारा संचालित महिलाओं/बालिकाओं/छात्राओं हेतु चलाये जा रहे नम्बरों पर बेझिझक कॉल करना चाहिए। महिलाओं एवं बालिकाओं से वार्ता कर उनके अन्दर आत्मविश्वास को बढाया गया एवं महिला अधिकारों के सम्बन्ध में अवगत कराया गया। साथ ही सभी बालिकाओं/महिलाओं को बताया गया कि सभी थानो में महिलाओं की सुरक्षा/सहायता हेतु महिला हेल्पडेस्क बनाया गया है, जहां पर महिला पुलिसकर्मियों द्वारा महिलाओं की शिकायत सुनी जाती है तथा समय से उनका निस्तारण कराया जायेगा।

सभी बालिकाओं/महिलाओं को हेल्पलाइन नम्बरों का निर्भीक होकर उपयोग करने हेतु तथा महिलाओं को आत्मनिर्भर बनने व निर्भीक होकर अपने अपने क्षेत्र में कार्य करने/शिक्षा ग्रहण करने के लिये प्रेरित किया गया। साथ ही एंटी रोमियो स्क्वाड द्वारा आसपास बेवजह घूम रहे युवकों/शोहदों से पूछताछ कर चेतावनी दी गयी तथा नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही की गयी।

राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा विशेष शिविर का प्रारंभ


नितेश श्रीवास्तव

भदोही। डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय भदोही की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा सात दिवसीय विशेष शिविर का आयोजन प्राथमिक विद्यालय, ग्राम राघोपुर में प्रारंभ हुआ। शिविर का उद्घाटन प्रभारी प्राचार्य डॉ माया यादव, मुख्य अतिथि ग्राम प्रधान राघोपुर शिवलाल सरोज और विशिष्ट अतिथि मुख्य शास्ता डॉ गौतम गुप्ता और प्राथमिक विद्यालय राघोपुर के प्रधानाध्यापक सुरेंद्र प्रसाद के संयुक्त कर कमलों से हुआ। कार्यक्रम अधिकारी डॉ रुस्तम अली और डॉ श्वेता सिंह ने गणमान्य अतिथियों का स्वागत किया।

प्रभारी प्राचार्य ने छात्रों को शिविर के माध्यम से अधिक से अधिक ज्ञान और अनुभव अर्जित करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने भारत में आयोजित होने वाले जी-20 सम्मेलन और विश्व में भारत के बढ़ते कद से जागरूक किया। भारत के वैज्ञानिकों, किसानों, शिक्षकों, छात्रों एवं सभी वर्गों और नागरिकों के मेहनत और प्रयासों से संभव हो सका है. राष्ट्रीय सेवा योजना के शिविर के माध्यम से छात्र टीम के साथ काम करना, अनुशासन और मेहनत करना सीखता है तथा अपने लक्ष्य को समाज के बेहतर भविष्य के साथ जोड़ता है। मुख्य अतिथि ने स्वयंसेवकों को सामाजिक कार्य करने के लिए प्रेरित करते हुए उन्हें शिविर के दौरान गांव में किसी भी प्रकार की समस्या के निराकरण के लिए हर संभव मदद देने का आश्वासन दिया।

मुख्य शास्ता डॉ गौतम गुप्ता ने राष्ट्रीय सेवा योजना की स्थापना, उद्देश्य और क्रियाकलापों से छात्रों को अवगत कराया। सामाजिक समस्याओं का निवारण के लिए जागरूकता तथा समाज सेवा की भावना शिविर के माध्यम से छात्रों को दी जाती है। कार्यक्रम अधिकारी डॉ रुस्तम अली और डॉ श्वेता सिंह ने बताया कि शिविर के प्रथम दिन पर्यावरण और प्लास्टिक उन्मूलन दिवस और जी20 सम्मेलन जागरूकता दिवस के रूप में मनाया गया. शिविर का समापन दिनांक 23 फरवरी 2023 को होगा. मुख्य शास्ता ने छात्रों को पर्यावरण के महत्व से अवगत कराते हुए इसकी रक्षा का संकल्प दिलवाया। अधिक से अधिक पेड़ लगाने और उनका पालन पोषण करने पर बल दिया ताकि हमें शुद्ध हवा और शुद्ध जल मिल सके. प्रधानाध्यापक सुरेंद्र प्रसाद ने प्लास्टिक का कम से कम उपयोग करने और उसके निस्तारण की सही विधियां बताइ जिससे कि मिट्टी प्रदूषित ना हो और हमें शुद्ध अनाज प्राप्त हो सके।

सरस्वती वंदना सोनी यादव, स्वागत गीत रिजाका नाज, अजीमा खान, सबा बेग, लक्ष्य गीत वंदना और पूजा, शिल्पा गुप्ता, दिव्यांशु तिवारी, नेहा मिश्रा, साक्षी मिश्रा, प्रियांशी मिश्रा ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। कार्यक्रम का संचालन डॉ रुस्तम अली ने और धन्यवाद ज्ञापन डॉ श्वेता सिंह ने किया. इस अवसर पर प्राध्यापक गण पूर्व कार्यक्रम अधिकारी गण डॉ राजकुमार सिंह यादव, बृजेश कुमार और डॉ अनीश कुमार मिश्र, डॉ अंकिता तिवारी, सुश्री पूनम द्विवेदी के साथ-साथ सहायक अध्यापक आनंद प्रकाश सिंह, विनय कुमार सिंह, राकेश कुमार पाल, कृष्णानंद सोनी, अभयनाथ पांडे ने भी स्वयं सेवकों का मनोबल बढ़ाया।

भदोही में बोले राज्यमंत्री दानिश आजाद, आप करें निवेश, सरकार देगी आपको सुरक्षा, कार्यकर्ताओं को दी नसीहत


नितेश श्रीवास्तव

भदोही। जिले के प्रभारी मंत्री और अल्पसंख्यक कल्याण, मुस्लिम वक्फ व हज उप्र राज्यमंत्री दानिश आजाद शुक्रवार को जिले में पहुंचे। जिले का प्रभार मिलने के बाद पहली बार दौरे पर आए राज्यमंत्री ने गेस्ट हाउस में जिले के उद्यमियों के साथ बैठक की।

बैठक में उन्होंने उद्यमियों को जिले में निवेश करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने वादा किया कि सरकार आपकी हर एक समस्याओं का प्रमुखता से न सिर्फ समाधान करेगी, बल्कि आपको हर सुविधा भी उपलब्ध कराएगी उद्यमियों के साथ बैठक में उन्होंने यूपी की कानून व्यवस्था को लेकर कहा कि जब से मुख्यमंत्री के रूप में योगी आदित्यनाथ से कार्यभार संभाला है, तब से अपराधियों का यूपी से पलायन हो गया है। अब या तो वे सलाखों के पीछे या फिर दूसरे राज्यों में शरण लिए हुए हैं। सुदृढ़ कानून व्यवस्था का ही परिणाम रहा कि आज यूपी इन्वेस्टर्स समिट में उम्मीद से ज्यादा निवेश हुआ। देश के साथ ही विदेशों के बड़े कारोबारी भी यूपी में व्यापार की संभावनों को तलाशने में पहुंचे हैँ। इससे प्रदेश में रोजगार का बड़ा प्लेटफार्म तैयार होगा।

कल्याणकारी योजनाओं को जनता तक पहुंचाएं

पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करते हुए उन्होंने कहा कि आप सभी लगातार जनता के बीच अपनी पैठ बनाए रखें। लोगों को सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के बारे में बताएं और जहां तक हो सके उनकी मदद भी करें। इससे पात्र लोगों को योजनाओं का लाभ मिल सकेगा। उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं को संगठन की मजबूती को लेकर कार्य करने की नसीहत दी और कहा कि अपने कार्य और व्यवहार से जनता के दिलों में जगह बनाएं।

मलिन बस्ती व जिला अस्पताल का किया निरीक्षण

उद्यमियों और पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक के बाद प्रभारी मंत्री ज्ञानपुर के वार्ड नंबर एक के मलिन बस्ती में पहुंचे। उन्होंने वहां उपस्थित महिलाओं व अन्य सरकार की योजनाओं के बारे मे बात की और दर्जनों महिलाओं का आवास योजना की चाभी भी सौंपा। कहा कि सरकार लगातार निचले तबके को लोगों को मुख्य धारा में शामिल करने और उनके जीवन को सुधारने के लिए कार्य कर रही है। सरकार का लक्ष्य है कि हर व्यक्ति का अपना पक्का घर हो और हर किसी को उचित स्वास्थ सुविधाएं मिले। इसके लिए तमाम योजनाएं संचालित की जा रही है। इसके बाद जिला चिकित्सालय में पहुंचे प्रभारी मंत्री अस्पताल की व्यवस्थाओं का जायजा लिया और कहा कि लोगों तक उचित स्वास्थ सुविधाओं को पहुंचाने का प्रयास करें।

थाना गोपीगंज व फील्ड यूनिट की संयुक्त टीम द्वारा हत्या की घटना का किया गया सफल अनावरण


नितेश श्रीवास्तव

भदोही । थाना गोपीगंज पर आवेदिका संध्या देवी पत्नी नागेन्द्र तिवारी निवासी सिखड़ी परगासपुर भदोही से उनकी पुत्री रुचि पाण्डेय उम्र 27 वर्ष को उसके ससुरालीजन पति जिलाजीत उर्फ रिंकू पुत्र ज्ञानशंकर पाण्डेय आदि निवासीगण भिदिउरा थाना गोपीगंज जनपद भदोही द्वारा हत्या कर शव को कही गायब कर देने की घटना के सम्बन्ध में प्राप्त तहरीर के आधार पर मु0अ0सं0-47/21 धारा 302/201 भा0द0वि0 पंजीकृत कर विवेचनात्मक कार्यवाही प्रचलित की गई।

डॉ0 अनिल कुमार, पुलिस अधीक्षक भदोही द्वारा वैज्ञानिक साक्ष्यों के आधार पर घटना के शीघ्र अनावरण व अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया गया।

उक्त निर्देश के क्रम में गठित थाना गोपीगंज व प्रभारी फिल्ड यूनिट की संयुक्त टीम द्वारा थाना क्षेत्र M-3 पुज्जहल (पुणे कैंप) चेन्नई पहुंचकर वैज्ञानिक साक्ष्य संकलित कर घटना का सफल अनावरण करते हुए हत्या के आरोपी अभियुक्त जिलाजीत उर्फ रिंकू पुत्र ज्ञानशंकर पाण्डेय निवासी भिदिउरा थाना गोपीगंज जनपद भदोही (मृतका का पति) को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त हुई है। अभियुक्त के निशानदेही पर मृतका का संदिग्ध ब्लड स्वैब व घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल बरामद किया गया।

लगभग 03 वर्ष पुराना मामला होने के बावजूद भदोही फॉरेंसिक फील्ड यूनिट अथक प्रयास कर वैज्ञानिक साक्ष्य जुटाने में सफल रही।

पूछताछ में खुले राज-

पूछताछ में गिरफ्तारशुदा आरोपी पति द्वारा बताया गया कि मैं अपनी पत्नी रुचि पांडे को वर्ष 2019 में अपने साथ चेन्नई ले गया था जहां पर मैं एक किराए के कमरे में रहता था और ट्रांसपोर्ट कंपनी में काम करता था। मेरी पत्नी (मृतका) का एक लड़के के साथ अवैध संबंध होने की आशंका को लेकर पारिवारिक विवाद के दौरान मेरे द्वारा कुकर के ढक्कन से अपनी पत्नी के सिर पर प्रहार कर दिया गया, जिससे उसकी मृत्यु हो गई।

घटना को छुपाने के लिए मैं शव को बोरी में भरकर गहरे झील में फेंक दिया था। मोटरसाइकिल सहित अपना सामान चेन्नई में ही अपने निजी मकान पर रख दिया। घटना में प्रयुक्त कुकर को मैं कबाड़ी वाले को बेच दिया था। मृतका के परिजनों को विश्वास में लेकर स्वयं को बचने के इरादे से मैं चेन्नई में गुमशुदगी भी दर्ज कराया था।और चेन्नई से बच्चों सहित भदोही आकर पत्नी के गायब होने का नाटक करने लगा।

बरामदगी-

मृतका रुचि पाण्डेय का संदिग्ध ब्लड स्वैब व घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल

गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम-

सदानन्द सिंह, प्रभारी निरीक्षक थाना गोपीगंज, निरी0 अपराध गया प्रसाद शुक्ला, का0 जयप्रकाश मौर्य, का0 रवि कुमार द्वितीय थाना गोपीगंज जनपद भदोही ।

महाशिवरात्रि पर्व के दृष्टिगत डीएम ने बाबा हरिहरनाथ मन्दिर का भ्रमण कर लिया जायजा


नितेश श्रीवास्तव

भदोही। आगामी 18 फरवरी को महाशिवरात्रि पर्व के दृष्टिगत जिलाधिकारी गौरांग राठी ने बाबा हरिहर नाथ धाम मन्दिर का भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था व श्रद्धालुओं के व्यवस्थाओं का जायजा लिया।जिलाधिकारी गौरांग राठी ने कहा कि महाशिवरात्रि पर्व के शान्तिपूर्ण सम्पादन हेतु शिव मन्दिरों सहित संवेदनशील स्थलों पर समुचित सुरक्षा व्यवस्था तथा विशेष सर्तकता होगी।

भीड़-भाड़ वाले सम्भावित स्थलों पर विशेष सर्तकता टीम रहेगी। संवेदनशील/सम्प्रदायिक क्षेत्र में पर्याप्त संख्या में पुलिस फोर्स की तैनाती रहेगी। पर्व के अवसर पर बस स्टेशन, रेलवे स्टेशन व धार्मिक/संवेदनशील स्थलों पर सघन जॉच व तलाशी चेकिंग करायी जाए। जनसुविधाए, पेयजल, बिजली, साफ-सफाई व विशेष ध्यान रखा जाए। असमाजिक तत्यो व अफवाह फैलाने वालो पर कड़ी निगरानी रखी जाए। जिलाधिकारी ने कहा कि अवश्यकतानुसार विभिन्न मन्दिरों/स्थलों/मार्गो का समस्त उप जिलाधिकारी एवं पुलिस क्षेत्राधिकारी संयुक्त रूप से पीस कमेटी की बैठक कर अपने-अपने क्षेत्रों में भ्रमण कर निगरानी रखी जाए।

जिलाधिकारी ने बताया कि जनपद में धारा 144 लागू है। इसका अनुपालन कड़ाई से सुनिश्चित किया जाए। जिलाधिकारी ने जनपद के सभी अधिकारियों/कर्मचारियों/पुलिस बलों को कानून व्यवस्था एवं सम्प्रदायिक सौहार्द बनाये रखते हुए महाशिवरात्रि का पर्व शान्तिपूर्ण व सकुशल सम्पन्न कराने हेतु निर्देशित किया।महाशिवरात्रि पर्व के दृष्टिगत जनपद के प्रमुख शिवमन्दिरों-बाबा सेमराधनाथ धाम, बाबा बड़े शिव धाम मन्दिर गोपीगंज सहित शिवमन्दिरों पर शिवभक्तों/कवरियों के सम्भावित भीड़ के दृष्टिगत प्रशासन द्वारा आवश्यक जनसुविधाओं की उपलब्धता के साथ कानून व्यवस्था हेतु भी पूर्ण व्यवस्था की गयी है।

बंद मकान में घुसकर चोरी की घटना का पर्दाफाश


नितेश श्रीवास्तव

भदोही। गौतम कुमार उपाध्याय निवासी छतरीपुर थाना सुरियावां जनपद भदोही द्वारा थाना सुरियावां पर सूचना दी गई कि रात्रि में अज्ञात चोरों द्वारा उनके बंदशुदा मकान में घुसकर बर्तन, कपड़ा आदि चोरी कर लिया गया है। सूचना पर तत्समय ही थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0-220/2022 धारा-457,380 भा0द0वि0 का अभियोग पंजीकृत कर विवेचनात्मक कार्यवाही प्रचलित की गई।

डॉ0 अनिल कुमार, पुलिस अधीक्षक भदोही द्वारा अपराधों की रोकथाम व पंजीकृत अभियोगों के सफल अनावरण तथा अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु निर्देश के क्रम में थाना सुरियावां पुलिस टीम द्वारा मुखबिरी सूचना के आधार पर अभियोग का सफल अनावरण करते हुए चोरी की घटना में शामिल दो चोरों 1.राहुल कुमार दुबे उर्फ नेहाल दुबे पुत्र योगेश कुमार दुबे निवासी बनकट थाना सुरियावां जनपद भदोही उम्र करीब 23 वर्ष 2.मोनू सरोज पुत्र रामपति सरोज निवासी कृष्णापुर थाना सुरियावां जनपद भदोही उम्र करीब 21 वर्ष को गिरफ्तार कर कब्जे से पंजीकृत अभियोग से सम्बंधित चोरी गए पीतल के दो अदद बर्तन(बटुला) व चोरी की एक अदद मोबाइल तथा एक अदद तमंचा मय जिंदा कारतूस बरामद किया गया।

उक्त गिरफ्तारी/बरामदगी के आधार पर पंजीकृत अभियोग में धारा-411 भा0द0वि0 की बढ़ोतरी तथा अवैध तमंचा बरामदगी के संबंध में आरोपी के विरुद्ध मु0अ0सं0-30/2023 धारा-3/25 आर्म्स एक्ट का अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही किया गया। अभियुक्तों के अन्य आपराधिक घटनाओं में संलिप्तता की जांच व आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।