स्वच्छ एवं शांतिपूर्ण वातावरण में सम्पन्न हुई तीसरे दिन की वार्षिक माध्यमिक परीक्षा
नवादा :- वार्षिक माध्यमिक परीक्षा 2023 आज तीसरे दिन स्वच्छ एवं शांतिपूर्ण वातावरण में सम्पन्न हुई।
![]()
डीएम उदिता सिंह ने जिला नियंत्रण कक्ष से पल-पल की सूचना प्राप्त करते हुए और स्वच्छ और कदाचारमुक्त परीक्षा संचालन के लिए दंडाधिकारियों को आवश्यक निर्देश दियें।
आज पहली पाली में सामाजिक विज्ञान विषय में 20169 परीक्षार्थियों में से 19811 परीक्षार्थी उपस्थित हुए। अनुपस्थित परीक्षार्थियों की संख्या 358 रही।
पहली पाली में कदाचार के आरोप में किसी भी परीक्षा केन्द्र से विद्यार्थियों के निष्कासन की सूचना नहीं है।
आज द्वितीय पाली में सामाजिक विज्ञान विषय की परीक्षा हुई जिसमें 18493 परीक्षार्थियों में से 18219 परीक्षार्थी उपस्थित हुए, अनुपस्थित परीक्षार्थियों की संख्या 274 रही। द्वितीय पाली में प्रोजेक्ट कन्या इंटर स्कूल, नवादा से कदाचार के आरोप में 01 परीक्षार्थी को परीक्षा से निष्कासित किया गया।
दूसरी पाली में कन्या मध्य विद्यालय, रजौली के केन्द्राधीक्षक के द्वारा बताया गया कि एक छात्रा का स्वास्थ्य अचानक खराब हो गया है, जिसकी सूचना अविलंब नियंत्रण कक्ष से रजौली अनुमंडलीय अस्पताल को दिया गया और उक्त छात्रा का उपचार किया गया।
जिला नियंत्रण कक्ष, नवादा से लागातार विभिन्न केन्द्रों पर परीक्षा संचालन से संबंधित सूचनाएं प्राप्त की गयी और केन्द्राधीक्षक एवं प्रतिनियुक्त दंडाधिकारियों को स्वच्छ और कदाचार मुक्त परीक्षा संचालन के लिए आवश्यक निर्देश दिये गए।
सभी परीक्षा केन्द्रों के 500 गज की परिधि में धारा 144 लागू की गयी है। 17 फरवरी 2023 को दोनों पालियों में अंग्रेजी विषय की परीक्षा आयोजित होगी।
जिला प्रशासन के द्वारा स्वच्छ और कदाचारमुक्त परीक्षा संचालन के लिए सभी केन्द्रों पर व्यापक सुरक्षा व्यवस्था की गयी है।
Feb 17 2023, 20:19