थाना गोपीगंज व फील्ड यूनिट की संयुक्त टीम द्वारा हत्या की घटना का किया गया सफल अनावरण
भदोही । थाना गोपीगंज पर आवेदिका संध्या देवी पत्नी नागेन्द्र तिवारी निवासी सिखड़ी परगासपुर भदोही से उनकी पुत्री रुचि पाण्डेय उम्र 27 वर्ष को उसके ससुरालीजन पति जिलाजीत उर्फ रिंकू पुत्र ज्ञानशंकर पाण्डेय आदि निवासीगण भिदिउरा थाना गोपीगंज जनपद भदोही द्वारा हत्या कर शव को कही गायब कर देने की घटना के सम्बन्ध में प्राप्त तहरीर के आधार पर मु0अ0सं0-47/21 धारा 302/201 भा0द0वि0 पंजीकृत कर विवेचनात्मक कार्यवाही प्रचलित की गई।
डॉ0 अनिल कुमार, पुलिस अधीक्षक भदोही द्वारा वैज्ञानिक साक्ष्यों के आधार पर घटना के शीघ्र अनावरण व अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया गया।
उक्त निर्देश के क्रम में गठित थाना गोपीगंज व प्रभारी फिल्ड यूनिट की संयुक्त टीम द्वारा थाना क्षेत्र M-3 पुज्जहल (पुणे कैंप) चेन्नई पहुंचकर वैज्ञानिक साक्ष्य संकलित कर घटना का सफल अनावरण करते हुए हत्या के आरोपी अभियुक्त जिलाजीत उर्फ रिंकू पुत्र ज्ञानशंकर पाण्डेय निवासी भिदिउरा थाना गोपीगंज जनपद भदोही (मृतका का पति) को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त हुई है। अभियुक्त के निशानदेही पर मृतका का संदिग्ध ब्लड स्वैब व घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल बरामद किया गया।
लगभग 03 वर्ष पुराना मामला होने के बावजूद भदोही फॉरेंसिक फील्ड यूनिट अथक प्रयास कर वैज्ञानिक साक्ष्य जुटाने में सफल रही।
पूछताछ में खुले राज-
पूछताछ में गिरफ्तारशुदा आरोपी पति द्वारा बताया गया कि मैं अपनी पत्नी रुचि पांडे को वर्ष 2019 में अपने साथ चेन्नई ले गया था जहां पर मैं एक किराए के कमरे में रहता था और ट्रांसपोर्ट कंपनी में काम करता था। मेरी पत्नी (मृतका) का एक लड़के के साथ अवैध संबंध होने की आशंका को लेकर पारिवारिक विवाद के दौरान मेरे द्वारा कुकर के ढक्कन से अपनी पत्नी के सिर पर प्रहार कर दिया गया, जिससे उसकी मृत्यु हो गई।
घटना को छुपाने के लिए मैं शव को बोरी में भरकर गहरे झील में फेंक दिया था। मोटरसाइकिल सहित अपना सामान चेन्नई में ही अपने निजी मकान पर रख दिया। घटना में प्रयुक्त कुकर को मैं कबाड़ी वाले को बेच दिया था। मृतका के परिजनों को विश्वास में लेकर स्वयं को बचने के इरादे से मैं चेन्नई में गुमशुदगी भी दर्ज कराया था।और चेन्नई से बच्चों सहित भदोही आकर पत्नी के गायब होने का नाटक करने लगा।
बरामदगी-
मृतका रुचि पाण्डेय का संदिग्ध ब्लड स्वैब व घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम-
सदानन्द सिंह, प्रभारी निरीक्षक थाना गोपीगंज, निरी0 अपराध गया प्रसाद शुक्ला, का0 जयप्रकाश मौर्य, का0 रवि कुमार द्वितीय थाना गोपीगंज जनपद भदोही ।
Feb 17 2023, 18:23