/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png StreetBuzz सड़क पर गिरे कांवड़िया को पुलिस ने कराया भर्ती Farrukhabad1
सड़क पर गिरे कांवड़िया को पुलिस ने कराया भर्ती


फर्रुखाबाद । कांवर लेकर जल चढ़ाने जा रहे मोहित पाठक पुत्र अरविंद पाठक निवासी देवनपुर थाना किसनी मैनपुरी उम्र करीब 25 वर्ष जोकि कांवड़ लेकर जा रहा था, जिसकी तबियत काफी खराब हो गई थी और कोटिया चौराहा कमालगंज पर गिर गया। जिसका पूरा शरीर बुखार से कांप रहा था जिसे तुरंत ही थाना कमालगंज पुलिस द्वारा सीएचसी कमालगंज में भर्ती कराया गया । उसके बाद घर वालों को सूचना दी गई ।

एसपी ने परेड की सलामी ली

फर्रुखाबाद। पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा द्वारा पुलिस लाइन में परेड की सलामी ली । इसके बाद एसपी ने मेस, यू0पी0-112, परिवहन शाखा, कन्ट्रोल रूम, बैरक, शस्त्रागार, अस्पताल आदि का भी निरीक्षण किया । एसपी ने सम्बंधित कर्मचारियों को दिशा निर्देश भी दिए हैं।

संदिग्ध परिस्थितियों में गोली लगने से युवक घायल, जिला अस्पताल में भर्ती


नवाबगंज/ फर्रुखाबाद l शौच करने गए युवक के संदिग्ध परिस्थितियों में हाथ में गोली लगने से हालत गंभीर हो गया, सूचना पर पहुंची थाना पुलिस ने घायल युवक को सीएचसी में भर्ती कराया l 

थाना क्षेत्र के गांव हमीरपुर बांगर निवासी देवेंद्र उर्फ बबलू पुत्र गंगाराम गंगाराम निवासी हमीरपुर बांगर ने पुलिस को बताया कि वह अपने खेतों की तरफ गांव सिरमौर के सामने शौच करने गया था तभी उसके पुरानी जमीनी रंजिश के चलते गांव के ही रामवीर पुत्र सूबेदार, हरिशंकर पुत्र परशुराम सहित 5 अज्ञात लोगों पर गोली मार दी l 

सूचना पर पहुंची थाना पुलिस घायल को सीएचसी नवाबगंज लाई जहां काफी देर तक कोई डॉक्टर और स्टाफ ना मिलने पर कड़ी मशक्कत के बाद थाना पुलिस एक फार्मासिस्ट को लेकर आई l फार्मासिस्ट ने युवक का प्राथमिक उपचार करना शुरू कर दिया है l गंभीर रूप से घायल युवक को लोहिया अस्पताल रेफर किया गया l

वाहन की टक्कर लगने से दो छात्र गंभीर रूप से घायल , लोहिया अस्पताल रेफर


नवाबगंज/ फर्रुखाबाद । सुबह की पाली की परीक्षा देने जा रहे बाइक से 2 छात्र को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी । दोनों छात्र गंभीर रूप से घायल होने पर लोहिया अस्पताल रेफर किया गया ।

कायमगंज थाना क्षेत्र के गांव नगला फार्म ग्राम पंचायत ज्योना निवासी विकास कुमार पुत्र संजय कुमार अपने साथी अंकुर पुत्र मनोज कुमार के साथ बाइक से नवाबगंज के एक विद्यालय में सुबह की पाली की कक्षा 10 की परीक्षा देने आ रहे थे तभी गांव नया नगला कुतुबुद्दीन पुर के बीच में किसी अज्ञात वाहन ने घने कोहरे के चलते बाइक में टक्कर मार दी।

जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए दोनों छात्रों को सूचना पाकर पहुंची 108 एंबुलेंस सीएचसी लेकर आई जिनको हालत गंभीर होने पर फार्मासिस्ट में लोहिया अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया है।

किसान के समरसेबल कमरे में आग लगने से उपकरण जले हजारों का नुकसान


नवाबगंज/ फर्रुखाबाद । खेत में लगे किसान के समरसेबल पंप लगने से सामान जलकर राख हो गया । पीड़ित ने अज्ञात के विरुद्ध तहरीर दी है । थाना क्षेत्र के गांव सलेमपुर निवासी चेतराम पुत्र हरपाल सिंह ने थाने में दी तहरीर में बताया कि उनके खेत पर समरसेबल पंप लगा हुआ है ।

वही उसका कमरा भी बना हुआ है रात में किसी समय किसी अज्ञात व्यक्ति ने उनके कमरे में पाती डालकर आग लगा दी जिससे पीड़ित का 20 फुट गहरी पाइपलाइन स्टार्टर तथा अन्य उपकरण जलकर राख हो गए जब पीड़ित समय खेत पर गया तो उसने सारा सामान जला देखा उसके होश उड़ गए। उसने थाने पहुंचकर पुलिस को अपने साथ घटी घटना की अज्ञात के विरुद्ध तहरीर दी l पुलिस ने तहरीर के आधार पर पीड़ित को मामले की जांच कर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है।

4292 परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोड़ दी


फर्रुखाबाद। परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे की कड़ी निगरानी के चलते 4292 परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोड़ दी जबकि सेंट्रल जेल में पंजीकृत 3 परीक्षार्थियों ने भी परीक्षा में सम्मिलित नहीं हुए । परीक्षा केंद्रों के मुख्य गेट पर सघन तलाशी ली गई। साथ ही ही प्रत्येक परीक्षार्थी की पहचान पत्र देखकर ही प्रवेश किया गया।

माध्यमिक शिक्षा परिषद प्रयागराज की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की प्रथम और द्वितीय पाली में परीक्षाएं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुई । परीक्षा के दौरान जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया । इस दौरान उन्होंने ड्यूटी पर तैनात सुरक्षाकर्मियों को पूरी निष्ठा से ड्यूटी करने और किसी भी तरह की गड़बड़ी ना हो इस संबंध मे कड़े निर्देश दिए । हाई स्कूल की प्रथम पाली में हिंदी प्रश्न पत्र में 28428 परीक्षार्थी पंजीकृत थे जिसमें 2204 ने परीक्षा छोड़ दी 26 224 परीक्षार्थी परीक्षा में सम्मिलित हुए इसी तरह इंटरमीडिएट की परीक्षा में 21 825 832 परीक्षार्थी पंजीकृत थे जिसमें से 2088 ने परीक्षा छोड़ दी और 19744 परीक्षार्थी परीक्षा में सम्मिलित हुए।

प्रधानमंत्री आवास के लाभार्थियों से प्रधान कर रहे अवैध रूप से वसूली


अमृतपुर/फर्रुखाबाद। प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत गरीब एवं असहाय ग्रामीणों को दिए जा रहे आवास की धनराशि से ग्राम प्रधानों द्वारा बड़ी धनराशि वसूली जा रही है। ना चाहते हुए भी ग्रामीणों को मजबूरी में दबाव में आकर ग्राम प्रधानों को पैसा देना पड़ रहा है जिस कारण निष्पक्ष रूप से बिना किसी भ्रष्टाचार के प्रधानमंत्री आवास योजना का क्रियान्वयन होना संभव प्रतीत नहीं हो रहा है। विकासखंड राजेपुर की ग्राम पंचायत कुंडरी सारंगपुर में ग्राम प्रधान द्वारा लोगों से वसूली का ऐसा ही मामला सामने आ रहा है।

प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत आवास प्राप्त किए लाभार्थियों द्वारा बताया गया कि गांव के ग्राम प्रधान द्वारा उनसे 20 -20 हजार रुपए देने के लिए कहा गया। लोगों ने कहा कि आवास योजना के अंतर्गत जब उनकी पहली किस्त में 40 हजार रुपए आ गए तो उसमें से ग्राम प्रधान ने 10 -10 हजार रुपए हम लोगों से ले लिए। उन्होंने कहा कि ग्राम प्रधान द्वारा हम लोगों से कहा गया कि अगली किस्त में भी 10- 10 हजार देने पड़ेंगे। आवास लाभार्थियों द्वारा बताया गया कि प्रधान ने कहा यदि पैसा नहीं दोगे तो अगली किस्त नहीं आएगी।

अब ऐसी समस्या है कि गांव के सीधे-साधे ग्रामीणों को डरा धमका कर केंद्र सरकार की जो महत्वकांक्षी योजना है उस पर भी ग्राम प्रधान द्वारा धन उगाही का कार्य किया जा रहा है जबकि शासन एवं प्रशासन का सख्त निर्देश है कि सरकार द्वारा जो योजनाएं गरीबों के लिए संचालित की गई हैं उनका पूरा पूरा लाभ गरीबों को दिया जाए एवं बीच में किसी भी प्रकार की पैसों की वसूली ना हो। शासन एवं प्रशासन के दिशा निर्देश के बावजूद भी ग्राम प्रधानों द्वारा आवास के नाम पर पैसों की वसूली का कार्य थमता नजर नहीं आ रहा है। लोगों को डरा धमका कर ग्राम प्रधान 20-20 हजार रुपए तक की वसूली कर रहे हैं ।

कुडरी सारंगपुर गांव के आवास लाभार्थियों ने बताया कि ग्राम प्रधान द्वारा हम लोगों से कहा गया की जो पैसा लिया जा रहा है उसे अधिकारियों को भी देना है । ग्राम प्रधान जब लोगों से इस प्रकार की बात करते हैं तो मजबूर होकर असहाय लोग इस डर से उन्हें पैसे दे रहे हैं कि कहीं उनका आवास प्रधान अपनी धमक के कारण कटवा ना दें।प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत बेसहारा असहाय लोगों को ₹120000 की धनराशि आवास बनाने के लिए उपलब्ध कराई जाती है l इन आवास के लाभार्थियों से ग्राम प्रधान द्वारा 20 -20 हजार रुपए की धनराशि रिश्वत के नाम पर वसूल की जा रही है।

सरकार अपने स्तर से तो गरीबों की मदद करने के लिए हर संभव प्रयास करती है परंतु कुड़ी सारंगपुर गांव जैसे ग्राम प्रधान गरीबों के पेट पर डाका डालकर मोटी कमाई कर सरकार की मंशा पर पानी फेरने में लगे हुए हैं। इस संबंध में जब जिला विकास अधिकारी से बातचीत की गई तो उन्होंने बताया कि इस संबंध में जानकारी नहीं है। यदि किसी भी ग्राम प्रधान द्वारा आवास के नाम पर लोगों से धन की उगाही की जा रही है तो बह सरासर गलत है। कुड़री सारंगपुर गांव में आवासों के नाम पर यदि लोगों से पैसों की वसूली की गई है तो इस संबंध में जांच कराई जाएगी और यदि धन उगाही की बात सत्य होती है तो ग्रामप्रधान एवं अन्य लोगों के खिलाफ नियमानुसार विधिक रुप से कठोर कार्रवाई की जाएगी।

घटतौली की शिकायत ,पूर्ति निरीक्षक ने कार्ड धारकों, कोटेदार के पक्ष में दर्ज कराए बयान


अमृतपुर /फर्रुखाबाद ।तहसील क्षेत्र के गांव गूजर पुर पमारान की कोटेदार अंगूरा देवी द्वारा संचालन किया जा रहा है । अंत्योदय कार्ड धारकों द्वारा शिकायत की गई थी कि 35 किलो राशन ना देकर प्रति यूनिट कार्ड धारक को दे दिया। जबकि सरकार द्वारा दिसंबर माह में ही राशन डीलरों को अवगत कराया गया था। प्रति यूनिट खत्म करके अंत्योदय कार्ड धारकों को पूर्ण 35 किलो राशन निशुल्क प्राप्त कराया जाए।

जहां गांव गूजरपुर पमारान में जब गुरुवार को पूर्ति निरीक्षक नेहा गुप्ता कार्ड धारकों के बयान दर्ज करने गई तो सर्वाधिक कोटेदार के पक्ष में कार्ड धारकों ने बयान दर्ज कराएं और बताया कि 21 किलो चावल 14 किलो गेहूं और 3 किलो चीनी दी गई है। इस पर पूर्ति निरीक्षक ने चीनी के बारे में पूछा तो बताया कि चीनी के रुपए लिए गए हैं और राशन निशुल्क प्राप्त कराया गया है। जब इस संबंध में कोटेदार अंगूरा देवी से बात हुई तो उन्होंने बताया कि मेरी तहसील परिसर में मीटिंग चल रही थी तभी गांव के ही एक कार्ड धारक राशन लेने आए जिस पर भूल से लड़के द्वारा एक यूनिट पर 5 किलो राशन दे दिया गया।

जिसकी शिकायत उन्होंने जाकर उप जिला अधिकारी पदम सिंह से की थी जब इसकी जानकारी हुई तो कार्ड धारक को बुलाकर मेरे द्वारा पूर्ण राशन प्राप्त करा दिया गया। इस संबंध में पूर्ति निरीक्षक से बात की गई तो उन्होंने बताया कि बयान दर्ज कर आख्या उप जिलाधिकारी को भेज दी गई है।

पति के मारपीट करने की पत्नी ने पुलिस को दी तहरीर


नवाबगंज/ फर्रुखाबाद । थाना क्षेत्र के गांव इमादपुर निवासिनी श्रीदेवी पति रामजीत कश्यप ने थाना पुलिस को लिखित तहरीर दी है कि पति मेरे साथ आए दिन मारपीट करते रहते हैं। शादी के 4 वर्ष हो चुके हैं। मेरे एक पुत्र और एक पुत्री है पुत्र 3 साल का पुत्री 8 महीने की 14 फरवरी 2023 को पति ने मेरे साथ मारपीट की और मुझे फांसी लगाकर जान से मारने प्रयास किया ।

मेरे चिल्लाने पर मोहल्ले के लोग इकट्ठे हो गए तो पति मौके से भाग गए । लोगों के जाने के बाद वापस आया और मुझे मारपीट कर घर से निकाल दिया और मेरे दोनों बच्चों को छीन लिया । साथ ही अतिरिक्त दहेज में मोटरसाइकिल जंजीर अंगूठी की मांग कर रहा है मेरे पिता ने दान दहेज देकर हिंदू रीति रिवाज से मेरी शादी 4 वर्ष पूर्व की थी ।

परिवार नियोजन में उत्कृष्ट कार्य करने वाले चिकित्सा कर्मी हुए सम्मानित


फर्रुखाबाद ।परिवार कल्याण कार्यक्रम के तहत वित्तीय वर्ष 2021-22 व 2022-23में उत्कृष्ट कार्य करने वाले चिकित्सक, एएनएम, आशा संगिनी,आशा और परिवार नियोजन काउंसलर, स्टॉफ नर्स एवं जिले के अन्य कर्मचारियों को मुख्य चिकित्सा अधिकारी सभागार में गुरूवार को सम्मानित किया गया।मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अवनींद्र कुमार ने कहा कि परिवार जितना सीमित होगा उतना ही बच्चों का भविष्य सुरक्षित होगा ।हम परिवार नियोजन के साधन अपनाकर अपने परिवार को खुशहाल बना सकते हैं ।अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी और परिवार कल्याण कार्यक्रम के नोडल अधिकारी डॉ दलवीर सिंह ने परिवार नियोजन कार्यक्रम में अच्छा कार्य कर रहे डॉक्टरों, नर्सों, एएनएम, परिवार नियोजन काउंसलर और आशा का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि परिवार नियोजन कार्यक्रम आपके सहयोग से सफल हो रहा है ।

एसीएमओ ने कहा कि कार्यकर्ताओं को सम्मानित करने से सकारात्मक प्रतिस्पर्धा की भावना का विकास होता है। इस तरह की प्रतिस्पर्धा से स्वास्थ्य के क्षेत्र में समुदाय को फायदा होगा। उन्होंने स्वास्थ्य कर्मियों की सराहना करते हुए कहा कि अच्छा काम और मरीजों के साथ अच्छा व्यवहार ही इस मिशन को सफल बना रहा है । उन्होंने कहा कि समाज में अभी भी परिवार नियोजन के प्रति जागरूकता की कमी है। इसके लिए गांव-गांव में कार्यरत आशा कार्यकर्ता और एएनएम-आशा संगिनी अहम भूमिका निभा रही हैं।

इस दौरान डॉ राममनोहर लोहिया चिकित्साल्य में तैनात स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ कृष्णा बोस को उनके द्वारा वित्तीय वर्ष 2021-22 में 101 महिला नसबंदी और 2022-23 में जनवरी तक 205 महिला नसबंदी किए जाने के कारण प्रथम पुरुस्कार से सम्मानित किया गया । सीएचसी राजेपुर के प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ आरिफ़ सिद्दीकी को पुरुष नसबंदी के लिए, सीएचसी कमालगंज के एमओआईसी डॉ शोभित शाक्य को , कायमगंज से डॉ सरवर इकबाल को ,मोहम्दाबाद से डॉ गौरव और अर्बन पीएचसी भोलेपुर की डॉ श्वेता को परिवार नियोजन कार्यक्रम में बेहतर कार्य करने के लिए सम्मानित किया गया ।

डॉ राममनोहर लोहिया चिकित्सालय महिला में तैनात परिवार नियोजन सलाहकार सुनीता और सीएचसी कायमगंज की शीनू चौहान को उनके द्वारा अधिक से अधिक लोगों को परिवार नियोजन के प्रति जागरूक कर सेवा दिलाने पर सम्मानित किया गया।स्टॉफ नर्स रीता, हर्षबाला, अनीता, संध्या, सरिता, सुमन, गुंजन, अनामिका, और सारा को प्रसव के बाद अधिक आईयूसीडी लगाने के लिए सम्मानित किया गया।ग्रामीण क्षेत्र की आशा कार्यकर्ता विट्टो, ईश्वर देवी, किरन, राधा, संगीता, मुन्नी और मीना को महिला नसबंदी के लिए तो शहरी क्षेत्र में लक्ष्मी, मीना, राजदा और सोनी को अधिक से अधिक लोगों को अंतरा इंजेक्शन और पीपी आईयूसीडी की सेवा देने के लिए सम्मानित किया गया।

आशा संगिनी जहांआरा, शिप्रा, रूबी, पूजा, राधिका, विनीता, सुलेखा और एएनएम रोजी, उपासना, शोभा, अल्पना, पूजा, राखी और आरती सागर को अंतरा इंजेक्शन और महिला नसबंदी में अपना योगदान देने के लिए सम्मानित किया गया।इस दौरान एसीएमओ डॉ सर्वेश यादव, प्रशासनिक अधिकारी निष्ठा श्रीवास्तव, डीपीएम कंचन बाला, जिला परिवार नियोजन परामर्श दाता विनोद कुमार, यूपी टीएसयू से परिवार नियोजन विशेषज्ञ , बीपीएम, बीसीपीएम सहित अन्य लोग मौजूद रहे।