महाशिवरात्रि पर्व के दृष्टिगत डीएम ने बाबा हरिहरनाथ मन्दिर का भ्रमण कर लिया जायजा
भदोही। आगामी 18 फरवरी को महाशिवरात्रि पर्व के दृष्टिगत जिलाधिकारी गौरांग राठी ने बाबा हरिहर नाथ धाम मन्दिर का भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था व श्रद्धालुओं के व्यवस्थाओं का जायजा लिया।जिलाधिकारी गौरांग राठी ने कहा कि महाशिवरात्रि पर्व के शान्तिपूर्ण सम्पादन हेतु शिव मन्दिरों सहित संवेदनशील स्थलों पर समुचित सुरक्षा व्यवस्था तथा विशेष सर्तकता होगी।
भीड़-भाड़ वाले सम्भावित स्थलों पर विशेष सर्तकता टीम रहेगी। संवेदनशील/सम्प्रदायिक क्षेत्र में पर्याप्त संख्या में पुलिस फोर्स की तैनाती रहेगी। पर्व के अवसर पर बस स्टेशन, रेलवे स्टेशन व धार्मिक/संवेदनशील स्थलों पर सघन जॉच व तलाशी चेकिंग करायी जाए। जनसुविधाए, पेयजल, बिजली, साफ-सफाई व विशेष ध्यान रखा जाए। असमाजिक तत्यो व अफवाह फैलाने वालो पर कड़ी निगरानी रखी जाए। जिलाधिकारी ने कहा कि अवश्यकतानुसार विभिन्न मन्दिरों/स्थलों/मार्गो का समस्त उप जिलाधिकारी एवं पुलिस क्षेत्राधिकारी संयुक्त रूप से पीस कमेटी की बैठक कर अपने-अपने क्षेत्रों में भ्रमण कर निगरानी रखी जाए।
जिलाधिकारी ने बताया कि जनपद में धारा 144 लागू है। इसका अनुपालन कड़ाई से सुनिश्चित किया जाए। जिलाधिकारी ने जनपद के सभी अधिकारियों/कर्मचारियों/पुलिस बलों को कानून व्यवस्था एवं सम्प्रदायिक सौहार्द बनाये रखते हुए महाशिवरात्रि का पर्व शान्तिपूर्ण व सकुशल सम्पन्न कराने हेतु निर्देशित किया।महाशिवरात्रि पर्व के दृष्टिगत जनपद के प्रमुख शिवमन्दिरों-बाबा सेमराधनाथ धाम, बाबा बड़े शिव धाम मन्दिर गोपीगंज सहित शिवमन्दिरों पर शिवभक्तों/कवरियों के सम्भावित भीड़ के दृष्टिगत प्रशासन द्वारा आवश्यक जनसुविधाओं की उपलब्धता के साथ कानून व्यवस्था हेतु भी पूर्ण व्यवस्था की गयी है।
![]()
Feb 17 2023, 12:56