उप विकास आयुक्त ने सदर अस्पताल में जीविका स्वास्थ्य सहायता केन्द्र का किया उद्घाटन
नवादा:- जिला पदाधिकारी नवादा के निर्देश के आलोक में आज श्री दीपक कुमार मिश्रा उप विकास आयुक्त द्वारा नवादा के मध्य में स्थित सदर अस्पताल में जीविका स्वास्थ्य सहायता केन्द्र का उद्घाटन किया ।
उन्होंने कहा कि जो जीवका दीदी हेल्प डेस्क केन्द्र में काम करेंगी, वह एम्स, पटना से प्रषिक्षित हुई हैं। यह सहायता केन्द्र दो पालियों में सुबह 06ः00 बजे से रात 07ः00 बजे तक संचालित किया जा रहा है।
जीविका स्वास्थ्य सहायता केन्द्र के दो मुख्य उद्देश्य हैं- दूर दराज से आये मरीजों को ईलाज में सहायता करना तथा मरीजों से बाहरी तत्वों द्वारा गुमराह होने से बचाना।
आवश्यकतानुसार इस जीविका सहायता केन्द्र का संचालन २४गुना७ किया जायेगा।
डीपीआरओ नवादा ने बताया कि इस सहायता केंद्र खुलने से मरीजों और उनके साथ आने वाले परिजनों को यह से काफी सुविधाएं मिलेगी और कम समय में अपना ईलाज करा पाने में सफल होंगे।
इस अवसर पर श्री पंचम कुमार दांगी जिला परियोजना प्रबंधक, श्री दीपक कुमार प्रबंधक स्वास्थ्य एवं पोषण, श्री चंदन कुमार प्रबंधक सामुदायिक वित्त, श्री प्रषांत कुमार प्रबंधक प्राक्योरमेंट, श्री अमित कुमार वित्त प्रबंधक, श्री टुनटुन साह प्रबंधक नाॅन फाॅर्म, फरहत परवीन प्रखंड परियोजना प्रबंधक, श्रीमती रौनक कुमारी जीविकोपार्जन विषेषज्ञ, श्रीमती पुष्पा कुमारी क्षेत्रीय समन्वयक के साथ-साथ संकुल संघ से जुड़ी महिलाएं एवं अन्य जीविका कर्मी उपस्थित थे।
Feb 16 2023, 19:31