एसडीएम और सीओ के आश्वासन पर छात्रों ने समाप्त किया धरना
नितेश श्रीवास्तव
भदोही। केएनपीजी काॅलेज ज्ञानपुर भदोही में छात्र संघ चुनाव की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन किया। बीते मंगलवार को जैसे ही डिग्री कॉलेज के छात्रों को छात्र संघ चुनाव की तिथि घोषित न होने पर छात्र नेताओं समेत दर्जनों छात्र आक्रोशित हो उठे। और कालेज के मुख्य द्वार पर ही धरना प्रदर्शन और नारेबाजी शुरू कर दी। छात्रों का आरोप था कि कालेज प्रशासन ने छात्र संघ चुनाव न कराने की साजिश रची है।
जबकि प्राचार्य ने बताया कि फोर्स उपलब्ध न होने के चलते जिला प्रशासन ने छात्र संघ चुनाव नहीं हो पा रहा है। दूसरे दिन बुधवार को जैसे ही जिला प्रशासन को छात्र नेताओं द्वारा किये जा रहे धरना प्रदर्शन की जानकारी मिली उप जिलाधिकारी अश्विनी कुमार पाण्डेय संग क्षेत्राधिकारी प्रभात राय मौक़े पर पहुंचे और प्राचार्य डॉ0 पी. एन. डोंगरे के साथ धरनारत छात्रसंघ के नेताओं के पास पहुंचे और समझा बुझाकर शांत किया और आश्वासन दिया कि छात्रसंघ चुनाव अधिकारी डाक्टर रश्मि की देखरेख में शीघ्र ही छात्रसंघ का चुनाव सम्पन्न कराया जायेगा।
कॉलेज के प्राचार्य और पुलिस के आश्वासन के बाद छात्रों ने तत्कालिक तौर पर धरना प्रदर्शन को समाप्त कर दिया। इस मौके पर लकी मिश्रा, सूरज यादव, अमृतांशु पांडेय, रितिक तिवारी, अमन दुबे, विशाल उपाध्याय, वकील पाल ,इरफान अली, धीरज दुबे आदि मौजूद रहे।
Feb 16 2023, 11:41