नवादा: जिला पदाधिकारी ने महाशिवरात्रि पर्व को शांतिपूर्वक ढंग से मनाने को लेकर दिए महत्वपूर्ण निर्देश
नवादा: श्रीमती उदिता सिंह जिला पदाधिकारी नवादा आज अपने कार्यालय प्रकोष्ठ से महाशिवरात्रि पर्व को शांतिपूर्ण ढ़ंग से मनाने और विधि-व्यवस्था संधारण के लिए वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग के माध्यम से एसडीओ, एसडीपीओ, सीओ, वीडीयो थानाध्यक्ष आदि को कई महत्वपूर्ण निर्देश दिये।
उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी संबंधित थानों में शांति समिति की बैठक 16 फरवरी तक अवश्य कर लें।
श्रीमती सिंह ने सभी अधिकारियों से महाशिवरात्रि के अवसर पर निकलने वाले शोभा यात्रा/जुलूस के संबंध में फिडबैक प्राप्त किये। शोभा यात्रा और जुलूस में डीजे, अस्त्र-शस्त्र आदि का प्रयोग नहीं होगा। बिना लाईसेंस का कोई भी जुलूष/सोभा यात्रा नहीं निकाली जायेगी। मेला आयोजन के लिए संबंधित अधिकारियों से अनुमति लेनी होगी।
उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी अपने-अपने क्षेत्रों का भ्रमण करते हुए सही-सही रिपोर्ट दें।
संवेदनशील स्थलों पर अनुमंडल पदाधिकारी और एसडीपीओ स्वयं जुलूस का भौतिक सत्यापन कर लेंगे। नया लाईसेंस निर्गत एसडीओ के स्तर से ही होगा।
नवादा, हिसुआ, वारिसलीगंज, धमौल, अकबरपुर आदि संवेदनसील स्थल है। जहाॅ कि निगरानी एसडीओ और एसडीपीओ के माध्यम से करने का निर्देश दिया गया।
उन्होंने कहा कि महाशिवरात्रि पर्व को शांतिपूर्ण ढ़ंग से सम्पन्न कराने के लिए सभी आवष्यक तैयारी पूर्ण कर लें। क्षेत्रों में घटने वाली सूचना की जानकारी अविलम्ब दें। सभी अधिकारी अपना मोबाईल खुला रखेंगे और मोबाईल अवष्य उठायेंगे। जुलूष में आयोजक अपने स्तर से वाॅलेंटियर की भी प्रतिनियुक्ति करेंगे, जिसकी सूची प्रखंड विकास पदाधिकारी को अवश्य देंगे।
श्री अम्ब्रीष राहुल पुलिस अधीक्षक नवादा ने सभी थानाध्यक्षों से महाशिवरात्रि पर्व को शांतिपूर्ण ढ़ंग से मनाने के लिए फिडबैक प्राप्त किये। उन्होंने कहा कि शोभा यात्रा/जुलूस के रूट का सत्यापन अवश्य कर लें, उसके बाद ही लाईसेंस निर्गत करेंगे।
नवादा नगर परिषद क्षेत्र में 05 स्थलों से शोभा यात्रा निकाली जाती है, जिसमें सबसे बड़ी साहेब कोठी कि है। अनुमंडल पदाधिकारी नवादा सदर स्वयं इसका निगरानी करेंगे।
इसके अलावे शोभनाथ मंदिर, काली मंदिर, देवी मंदिर और आदर्श सीटी से शोभा यात्रा निकालने की सूचना मिली है। महाशिवरात्रि के अवसर पर जुलूस में डीजे का प्रयोग और अस्त्र-शस्त्र का प्रदर्शन नहीं होगा। सभी थानाध्यक्ष को 107 की कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है।
सड़क दुर्घटना आदि की सूचना क्षेत्रीय पदाधिकारियों को अविलम्ब देने का निर्देश दिया गया।
इस अवसर पर सभी अधिकारी सतर्क और एलर्ट रहकर विधि-व्यवस्था संधारण करना सुनिश्चित करेंगे।
आज वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग के समय श्री दीपक कुमार मिश्रा उप विकास आयुक्त, श्री उमेश कुमार भारती अनुमंडल पदाधिकारी नवादा सदर, श्री सत्येन्द्र प्रसाद जिला जन सम्पर्क पदाधिकारी, श्रीमती अमु अमला वरीय उपसमाहर्ता के साथ-साथ सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी, थानाध्यक्ष आदि उपस्थित थे।
Feb 15 2023, 19:21