प्लेसमेंट सत्र का आयोजन
नितेश श्रीवास्तव
भदोही। बुधवार को डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी राजकीय महाविद्यालय भदोही कैरियर काउंसलिंग और प्लेसमेंट प्रकोष्ठ तथा मेधा लर्निंग फाऊंडेशन लखनऊ के संयुक्त तत्वाधान में प्लेसमेंट सत्र का आयोजन किया गया। कैरियर काउंसलिंग एवं प्लेसमेंट प्रकोष्ठ की प्रभारी डॉ माया यादव ने बताया कि स्नातक तृतीय वर्ष के 60 से अधिक बच्चों ने प्लेसमेंट सत्र के लिए रजिस्ट्रेशन कराया। प्लेसमेंट सत्र में एसबीआई कार्ड के द्वारा रोजगार प्रदान करने के लिए छात्रों का साक्षात्कार लिया गया।
साक्षात्कार में सफल छात्रों को एसबीआई कार्ड द्वारा रोजगार प्रदान किया जाएगा। प्राचार्य प्रो डॉ मुरलीधर राम ने प्लेसमेंट सत्र का उद्घाटन करते हुए बताया कि प्लेसमेंट सत्र का आयोजन महाविद्यालय की विकास में मील का पत्थर है। आने वाले दिनों में अन्य कंपनियों को भी महाविद्यालय के छात्रों को सीधे रोजगार प्रदान करने के लिए आमंत्रित किया जाएगा। साक्षात्कार के लिए उपस्थित विजय आनंद, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के साथ-साथ मेघा लर्निंग फाउंडेशन लखनऊ से सहायक उपाध्यक्ष कृष्ण कुमार जायसवाल, करियर प्रोग्रेशन मैनेजर पूनम वर्मा, क्षेत्र प्रबंधक, शशांक यादव, छात्र संबंध अधिकारी आलोक त्रिपाठी और पुरातन छात्र सपोर्ट मैनेजर शिवांश निगम का स्वागत करते हुए उन्होंने छात्रों को शुभकामनाएं दी।
प्लेसमेंट सत्र के माध्यम से कुल 16 छात्रों को रोजगार दिया गया. इस अवसर पर डॉ गौतम गुप्ता, डॉ रणजीत सिंह, डॉ राजकुमार सिंह यादव डॉ रुस्तम अली, शबृजेश कुमार, डॉ भावना सिंह, डॉ अनीश कुमार मिश्र, डॉ शिखा तिवारी, डॉ अंकिता तिवारी, सुश्री पूनम द्विवेदी, आशीष जायसवाल आदि प्राध्यापक गणों ने भी छात्रों को बायोडाटा बनाने, साक्षात्कार के लिए उपयुक्त वेशभूषा एवं कम्युनिकेशन स्किल से अवगत कराया।
Feb 15 2023, 19:06