शैक्षणिक भ्रमण का आयोजन
भदोही। डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी राजकीय महाविद्यालय भदोही के 42 छात्र-छात्राओं के दल ने नवाचार परिषद के तत्वाधान में एमएसएमई यूनिट आर्यन कारपेट, रेवड़ा परसपुर भदोही का भ्रमण कर कालीन निर्माण से संबंधित जानकारियां प्राप्त की। नवाचार परिषद के अध्यक्ष डॉ राजकुमार सिंह यादव ने बताया कि संयोजक डॉ रणजीत सिंह और आशीष जायसवाल के संयोजन और बृजेश कुमार के नेतृत्व में छात्रों के दल को प्राचार्य प्रो डॉ मुरलीधर राम ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
इस अवसर पर उन्होंने बताया कि नवाचार से ही विकास आगे बढ़ता है। मनुष्य की समस्याओं का निदान मिलता है और जीवन सरल और सहज बनता है। नवाचार के लिए हमें विभिन्न विचारों और तकनीकों के बारे में जानकारी के लिए प्रयोगशालाओं, अत्याधुनिक मशीनों के बारे में जानकारी अवश्य प्राप्त करनी चाहिए। छात्रों ने कार्यशाला में रुई से धागे बनाना, धागे से कपड़ा बनाना, कालीन के लिए कच्चा माल, कारपेट बनाने की डिजाइन और प्रिंटिंग इत्यादि से संबंधित जानकारी प्राप्त की।
डॉ रणजीत सिंह उद्यमिता और रोजगार के लिए दूसरे लोगों के अनुभवों से सदैव सीखते रहे के लिए प्रेरित किया। ऐसा करने से हमें व्यवसाय या उद्यम में हानि होने की संभावना कम हो जाती है और हम अधिक से अधिक लोगों को रोजगार प्रदान करने में सक्षम हो पाते हैं। बृजेश कुमार ने वित्तीय संसाधनों की चर्चा की। छात्रों के दल में मोहम्मद आरिफ अंसारी, शहर बानो, अर्चना भारती, प्रिया यादव, राम थापा, मोहम्मद आबिद, किशन गौतम, चंद्रप्रकाश, विनायक मोदनवाल, आदर्श मौर्या, सुमित गुप्ता, विशाल पाल आदि छात्र-छात्राएं शामिल रहे।
Feb 15 2023, 17:48