दीघा से दिदारगंज तक बनने वाले मैरीन ड्राइव का किसानों ने रुकवाया काम, मुआवजा नहीं मिलने से नाराज
पटना सिटी: दीघा से दिदारगंज तक बनने बाले मरीन ड्राइव में अब एक नया मोड़ आ गया है और किसानों ने काम को रोकवा दिया है।मामला मालसलामी थाना क्षेत्र के रिकावगंज गंगा मन्दिर घाट की है जहां मरीन ड्राइव में लगे जेसीबी मशीन को काम करने से किसानों ने रोक दिया है।
गंगा मंदिर घाट पर किसानो के फसल लगे 21 बीघा रैयती जमीन पर जिला प्रशासन के आदेश पर अधिग्रहित किए गए जमीन को जाने से किसानो में आक्रोश है।
इसके विरोध में किसानो ने बुलडोजर और जेसीबी मशीन से हो रहे कार्य को बंद कराकर हंगामा किया है।साथ ही जिला प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
पीड़ित किसानों का कहना है की जमीन का लगान देने के बाद भी सरकार और जिला प्रशासन की टीम गंगा पथ बनाने के नाम पर बिना मुआवजा दिए किसानो के जमीन को अधिग्रहण कर रही है।
पीड़ित किसान ने बताया सरकार की विकास योजना में कोई बाधा नहीं पहुंचाना चाह रहे है पर सरकार बिना मुआवजा दिए फसल लगे खेत पर बुलडोजर और जेवीसी मशीन लगा कर फसल को बरबाद कर रहे है और ना ही जमीन का मुआवजा दे रहे है, जबकि जमीन अधिग्रहण मामले में हाई कोर्ट से किसानो के पक्ष में फैलसला सुनाया गया है लेकिन हाईकोर्ट के फैसले को जिला प्रशासन मानने को तैयार नहीं है।
किसान रामजी प्रसाद,बिजेंद्र राय ,मनोज कुमार का यह भी कहना है की जान दे देगे पर अपना जमीन नहीं देगे।
उन्होंने साफ तौर पर कहा कि अगर हमलोगों के 21 बीघे जमीन का मुआबजा नही मिलता है तो हम जान दे देंगे लेकिन बिना मुआबजा का जमीन नही देंगे।










Feb 15 2023, 17:11
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
4.1k