*क्या आपने देखा ट्विटर के नए सीईओ को! मस्क ने तस्वीर शेयर कर बताया-दूसरों से बेहतर
#elon_musk_shares_twitter_new_ceo_announcement_tweets
एलन मस्क की पहचान दुनिया के दूसरे सबसे अमीर शख्स के रूप में होती है। एलन मस्क माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर के सीईओ बनने के बाद से लगातार सुर्खियों में हैं। ट्विटर को खरीदने के बाद एलन मस्क इसके सीईओ थे।इससे पहले पराग अग्रवाल ट्विटर के सीआईओ थे, लेकिन मस्क ने ट्विटर का मालिक बनने के बाद पराग अग्रवाल को बाहर का रास्ता दिखा दिया था। पराग अग्रवाल को निकालने के बाद अब आखिरकार एलन मस्क को ट्विटर के लिए नया मिल चुका है।
एलन मस्क ने अपने ऑफिशियल अकाउंट से ट्वीट कर ट्विटर के नए सीईओ की फोटो शेयर की है। साथ ही तारीफ भरा पोस्ट भी किया है।एलन ने ट्वीट करते हुए लिखा कि “उस दूसरे आदमी से बहुत बेहतर!” हालांकि उन्होंने किसी खास व्यक्ति का नाम नहीं लिया है, लेकिन यहां मस्क का इशारा सीधा पराग अग्रवाल की ओर है।
इसके बाद उन्होंने अपने थ्रेड में “ट्विटर के नए सीईओ कमाल के हैं” ये लिखते हुए नए सीईओ की तस्वीर साझा की है। जी हां, आपने सही देखा है। ट्विटर का नया सीईओ कोई इंसान नहीं बल्कि एक कुत्ता है।
दरअसल ट्विटर सीईओ एलन मस्क ने एक ट्वीट शेयर किया है। इस ट्वीट में उनकी सीईओ की कुर्सी पर एक डॉग को बैठाया है। यही नहीं ट्विटर सीईओ ने डॉग को सीईओ की नई पहचान देते हुए एक ब्लैक टीशर्ट भी पहनाया है, जिस पर सीईओ भी लिखा हुआ है।वह मस्क का पालतू कुत्ता है फ्लोकी। एक तस्वीर में फ्लोकी ब्लैक टी-शर्ट पहने हुए है, जिस पर सीईओ लिखा हुआ है। दूसरी तस्वीर में नए सीईओ ने चश्मा पहनने के साथ कोर्ट और शर्ट पहन रखी है जिसके एक कोलर पर ट्विटर तो दूसरे पर सीईओ लिखा हुआ है। एलन ने अपने दूसरे ट्वीट में नए सीईओ को स्टाइलिश बताया और एक तस्वीर भी साझा की। इसमें नया सीईओ अब चेयर से टेबल पर बैठा हुआ नजर आ रहा है और चश्मा पहनने के साथ ब्लेक कलर के हाई नेक में नजर आया। साथ में एक मिनी लैपटॉप भी रखा हुआ दिख रहा है जिस पर ट्विटर की चिड़िया बनी हुई है।
बता दें कि जब एलन मस्क ने 44 बिलियन डॉलर में ट्विटर को खरीदा था तो उन्होंने ट्विटर के पूर्व सीईओ पराग अग्रवाल को निकाल दिया था। सिर्फ अग्रवाल ही नहीं, बल्कि मस्क ने कई कर्मचारियों को निकाला था। अब मस्क ने ट्विटर के सीआईओ की कुर्सी पर अपने पालतू कुत्ते फ्लोकी को बैठा दिया है
Feb 15 2023, 14:22