नवादा :- साइबर अपराधियों पर पुलिस के सर्जिकल स्ट्राइक में डेढ़ लाख रुपये एवं कई मोबाइल के साथ पांच ठग हुआ गिरफ्तार
वारिसलीगंज थाना क्षेत्र के अपसढ गावँ के बेलदरिया टोला में साईबर अपराधियों के एकत्रित होने की गुप्त सूचना प्राप्त होने पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी महेश चौधरी के नेतृत्व में वारिसलीगंज थानाध्यक्ष एवं तकनीकि शाखा, नवादा की एक संयुक्त टीम गठित की गई।
![]()
टीम के द्वारा आसूचना संग्रह के आधार पर ग्राम अपसढ़ टोला बेलदरिया में छापामारी की गई जिसमें साईबर अपराधी दिवाकर कुमार पिता श्यामकिशोर चौहान ग्राम अपसढ़ थाना वारिसलीगंज जिला नवादा, अपने गिरोह के चार अन्य साथी के साथ पकड़ा गया, जिसके पास से साईबर अपराध से संबंधित मोबाईल / लैपटॉप एवं साईबर अपराध से अर्जित नगद राशि 1,50,000/- रू (एक लाख पच्चास हजार रू) बरामद की गई है। पकड़े गये साईबर अपराधियों से पुछताछ में बताया कि ये लोग फेसबुक से डाटा का संग्रह कर भोले-भाले लोगो को लोन देने के नाम पर ठगी करते है। इसके एवज में इन्हें 30 प्रतिशत हिस्सेदारी मिलती है। गिरफ्तार अपराधियों के पास से बरामद मोबाईल की जाँच से पता चला कि इनके मोबाईल से कई ट्रांजेक्शन किये गये है,
जिसकी जॉच की जा रही है। गिरफ्तार साईबर अपराधियों की विवरणीः-
दिवाकर कुमार पिता श्यामकिशोर चौहान सा० अपसढ़ टोला बेलदरिया थाना वारिसलीगंज जिला
नवादा। अशोक कुमार पिता स्व० रामशरण चौहान सा० अपसढ़ टोला बेलदरिया थाना वारिसलीगंज
जिला नवादा।रत्न कुमार पिता स्व0 रामशरण चौहान सा० अपसढ़ टोला बेलदरिया थाना वारिसलीगंज जिला
नवादा।. शैलेन्द्र चौहान पिता मोचन चौहन सा० मठ महेशपुर थाना पकरीबरावॉ जिला नवादा।
अजय कुमार पिता श्यामकिशोर चौहान सा० अपसढ़ टोला बेलदरिया थाना वारिसलीगंज जिला नवादा।
बरामद सामानो की विवरणीः-
1. एच0पी0 कम्पनी का लैपटॉप-01
2. एंड्राएड मोबाईल- 08
3. नगद राशि 1,50,000/- रू (एक लाख पच्चास हजार रू) बहरहाल साइबर अपराधियों पर पुलिस के द्वारा लगातार छापेमारी किये जाने से साइबर अपराध से जुड़े लोगों में हड़कंप मच गया है।बाबजूद धंधे में लिप्त होकर ठगी में मशगूल हैं।
नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट !
Feb 14 2023, 19:33