नवादा: वार्षिक माध्यमिक परीक्षा आज से शुरु, शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुई परीक्षा
नवादा:- बिहार विद्यालय परीक्षा समिति, पटना के वार्षिक माध्यमिक परीक्षा 2023 आज 14 फरवरी 2023 से प्रारम्भ हुई जो 22 फरवरी 2023 तक होगी। आज सभी परीक्षा केन्द्रों पर परीक्षार्थियों की गहन तलाशी के उपरांत प्रवेश दिलाया गया। उल्लेखनीय है कि प्रथम पाली की परीक्षा 09ः30 बजे पूर्वा0 से 12ः45 बजे अप0 तक एवं द्वितीय पाली की परीक्षा 01ः45 अप0 से 05ः00 बजे अप0 तक हुई। परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्रों पर प्रवेश परीक्षा शुरू होने से आधे घंटे पूर्व दिलायी गयी।
श्रीमती उदिता सिंह जिला पदाधिकारी, नवादा ने जिला नियंत्रण कक्ष से पल-पल की सूचना करती रहीं और स्वच्छ और कदाचारमुक्त परीक्षा संचालन के लिए दंडाधिकारियों को आवष्यक निर्देश दिया गया। सभी परीक्षा केन्द्रों पर परीक्षार्थियों के लिए आधारभूत सुविधा उपलब्ध करायी गयी थी।
जिले में 04 परीक्षा केन्द्रों को आदर्श परीक्षा केन्द्र बनाया गया है - प्रोजेक्ट कन्या इंटर विद्यालय नवादा, कन्या इंटर विद्यालय नवादा, गाॅधी इंटर विद्यालय नवादा एवं राजेन्द्र मेमोरियल काॅलेज नवादा। सभी आदर्श परीक्षा केन्द्रों पर बेहतर ढ़ंग से सुसज्जित किया गया एवं सभी प्रकार की आधारभूत सुविधा सुलभ करायी गयी।
सभी परीक्षा केन्द्रों पर वीडियोग्राफी, सीसीटीवी के माध्यम से भी निगरानी की गयी।
सभी परीक्षा केन्द्रों पर चार स्तरीय दंडाधिकारियों के द्वारा लागातार भ्रमण/निरीक्षण करते हुए कदाचारमुक्त परीक्षा और विधि-व्यवस्था का संधारण किया गया।
जिले के परीक्षार्थियों एवं अविभावकों से जिला प्रशासन की अपील है कि प्रथम पाली की परीक्षा के लिए 09ः00 बजे तक पूर्वा0 और द्वितीय पाली की परीक्षा के लिए 01ः15 बजे तक अप0 में अपने-अपने परीक्षा केन्द्रों पर अवश्य प्रवेश कर लें। इसके बाद मुख्य प्रवेश द्वार बंद हो जायेगा।
आज पहली पाली में गणित विषय में 20540 परीक्षार्थियों में से 20182 परीक्षार्थी उपस्थित हुए। अनुपस्थित परीक्षार्थियों की संख्या 358 रही।
आज द्वितीय पाली में गणित विषय की परीक्षा हुई जिसमें 18866 परीक्षार्थियों में से 18590 उपस्थित हुए, अनुपस्थित परीक्षार्थियों की संख्या 276 रही। किसी भी परीक्षा केंद्र से विद्यार्थियों के निष्कासन की सूचना नियंत्रण कक्ष को नहीं है।
जिला नियंत्रण कक्ष, नवादा से लागातार विभिन्न केन्द्रों पर परीक्षा संचालन से संबंधित सूचनाएं प्राप्त की गयी और केन्द्राधीक्षक एवं प्रतिनियुक्त दंडाधिकारियों को स्वच्छ और कदाचारमुक्त परीक्षा संचालन के लिए आवष्यक निर्देष दिये गए।
सभी परीक्षा केन्द्रों के 500 गज की परिधि में धारा 144 लागू की गयी है। 15 फरवरी 2023 को दोनों पालियों में विज्ञान विषय की परीक्षा आयोजित होगी।
जिला प्रशासन के द्वारा स्वच्छ और कदाचारमुक्त परीक्षा संचालन के लिए सभी केन्द्रों पर व्यापक सुरक्षा व्यवस्था की गयी है।
Feb 14 2023, 18:54