जल जीवन मिशन के पानी टंकी निर्माण में बांधा पहुंचाने वाले तत्वों पर होगी कठोर कार्यवाही:सीडीओ
नितेश श्रीवास्तव
भदोही। मुख्य विकास अधिकारी यशवंत कुमार सिंह ने आज विकास भवन सभागार में जल जीवन मिशन के अन्तर्गत महत्वपूर्ण बिंदुओं व आयामों पर समीक्षा बैठक किया। समीक्षा बैठक के दौरान जल जीवन मिशन योजना के सभी महत्वपूर्ण घटक इंटेक वेल, डब्लू0टी0पी0, सी0डब्लू0आर0, ओ0एस0टी0, रॉ वाटर राइजिनिंग मेन, क्लीयर वाटर राइजिनिंग मेन एवं डिस्टीब्यूशन नेटवर्क इत्यादि कार्याे के आधार पर कार्यदायी संस्थाओ के द्वारा कराये जाने वाले कार्याे के प्रगति की बिन्दुवार समीक्षा की गयी ।
कार्यदायी एजेंसी मेसर्स वेलशपन इंटर प्राइजेज, कावेरी इंफ़्रा प्रोजेक्ट प्रा. लि., मेसर्स जी. ए. इंफ़्रा., इंडियन इंस्टिट्यूट फार डेवलपमेंट स्टडीज एंड रिसर्च, ओम ग्रामोदयोग एवं विकास समिति, मेसर्स मेधज टेक्नो कॉन्सेप्ट प्रा. लि., राज्य पेयजल एवं स्टेशन मिशन के अंतर्गत ज़िला परियोजना अनुश्रवण इकाई के कार्याे व प्रगति पर गहन समीक्षा की गई।समीक्षा बैठक में जल जीवन मिशन के अन्तर्गत जी0ए0इन्फ्रा प्रा0लि0 द्वारा पानी टंकी निर्माण हेतु ग्राम पंचायत में चिन्ह्ति की गयी जमीनों पर लैण्ड डिस्प्यूट है।
मुख्य विकास अधिकारी ने जल जीवन मिशन के अन्तर्गत पानी टंकी निर्माण में जमीन व रास्ता संबंधित अनावश्यक हस्ताक्षेप करने वाले व्यक्तियों पर सख्त कार्यवाही करते हुए सभी उप जिलाधिकारी को निर्देशित किया कि जनहित के कार्य में बाधा पहुॅचाने वालों पर कठोर कार्यवाही की जाए। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी ने सभी अधिकारियों व ठेकेदारों से कहा कि जल जीवन मिशन के कार्याे में किसी भी स्तर पर लापरवाही क्षम्य नहीं होगी। सभी लोग गुणवत्ता के साथ समय सीमा में कार्य पूर्ण करें।
उन्होंने पेयजल पाइपों की गुणवत्ता रैंडमली चेकिंग व अन्य बिंदुओं पर आवश्यक दिशा निर्देश दिया । उन्होंने पेयजल पाइपों के गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया । बैठक में डीसी मनरेगा राजाराम, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी भूपेन्द् नारायण सिंह, अधिशाषी अभियन्ता जल निगम मुजीब अहमद, सहित कार्यदायी संस्थाओं के प्रोजेक्ट मैंनेजर उपस्थित रहें।
Feb 14 2023, 14:07