थाना दुर्गागंज पुलिस टीम को मिली बड़ी कामयाबी
भदोही। डॉ. अनिल कुमार, पुलिस अधीक्षक भदोही के कुशल निर्देशन में मादक पदार्थों की तस्करी की रोकथाम व तस्करों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही हेतु विशेष अभियान चलाया जा रहा है। जनपद में मादक तस्करों के विरुद्ध लगातार की जा रही प्रभावी कार्यवाही के क्रम में राजेश भारती, अपर पुलिस अधीक्षक भदोही के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी भदोही के नेतृत्व में थानाध्यक्ष दुर्गागंज विनोद कुमार दूबे मय पुलिस टीम द्वारा मुखबिरी सूचना के आधार पर जनपद स्तर के टॉप टेन व हिस्ट्रीशीटर अभियुक्त राजेश बिंद उर्फ खेतई पुत्र स्व0 सुदामा बिंद निवासी छनौरा थाना दुर्गागंज जनपद भदोही को अवैध गांजा के साथ गिरफ्तार करने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त हुई है।
अभियुक्त के कब्जे से एक प्लास्टिक के झोले में कुल 06 किग्रा नाजायज गांजा बरामद किया गया है। उक्त गिरफ्तारी/बरामदगी के आधार पर शातिर अभियुक्त के विरुद्ध मु0अ0सं0-06/2023 धारा-8/20 एनडीपीएस एक्ट का अभियोग पंजीकृत किया गया। गिरफ्तारशुदा अंतर्जनपदीय अभियुक्त लूट, हत्या, चोरी, धोखाधड़ी, अवैध तस्करी जैसे गंभीर अपराध करने वाले गिरोह का सक्रिय सदस्य है, जिसके विरुद्ध न्यायालय से वारंट जारी है।अभियुक्त के विरुद्ध जनपद भदोही, प्रयागराज, वाराणसी व जौनपुर में गैंगस्टर, लूट, हत्या, चोरी, गुंडा, आयुध व एनडीपीएस एक्ट सहित गंभीर अपराधों के लगभग 05 दर्जन अभियोग पंजीकृत हैं। अभियुक्त के अन्य आपराधिक घटनाओं में संलिप्तता की जांच सहित अन्य जनपदों से भी आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।
Feb 13 2023, 16:45