डब्ल्यूपीएल ऑक्शनः चमक सकती है इन खिलाड़ियों की किस्मत, मंधाना-हरमनप्रीत पर लग सकता है बड़ा दांव
#womenspremierleagueauction2023
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) पहली बार महिला प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) का आयोजन कराने जा रही है। जिसको लेकर आज मुंबई में ऑक्शन का आयोजन होगा। ऑक्शन दोपहर 2:30 बजे से शुरू होगा। ऑक्शन के लिए 409 खिलाड़ी शॉर्टलिस्ट की गई हैं। जिनमें से कई खिलाडियों की किस्मत आज चमकने वाली है।उन खिलाड़ियों के बारे में जानते हैं, जिन्होंने हाल ही में अंडर-19 महिला विश्व कप में छाप छोड़ी थी और वह डब्ल्यूपीएल में बड़ी रकम जेब में डाल सकती हैं।
स्मृति मंधाना- भारत की उप-कप्तान और ओपनिंग बैटर स्मृति मंधाना इस ऑक्शन में सबसे ज्यादा बोली हासिल करने वाली खिलाड़ी बन सकती हैं। बल्लेबाजी के साथ-साथ फ्रेंचाइजी बतौर कप्तान इन्हें हासिल करने के लिए बोली लगा सकती हैं। वह भारत की तरफ से अंतराराष्ट्रीय टी20 मैच में सर्वाधिक रन बनाने के मामले में दूसरे नंबर पर हैं।
हरमनप्रीत कौर-डिया विमेंस टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर, मिडिल ऑर्डर की विस्फोटक बैटर भी हैं। वह 2020 के टी-20 वर्ल्ड कप और बर्मिंघम कॉमनवेल्थ गेम्स में टीम को फाइनल तक ले गई थीं। भारत के लिए 146 टी-20 इंटरनेशनल में हरमन ने करीब 107 के स्ट्राइक रेट से 2940 रन बनाए हैं। वह ऑफ स्पिन बॉलिंग भी कर लेती हैं। हरमनप्रीत कौर मार्की प्लेयर्स के सेट-1 में शामिल हैं। उनकी बेस प्राइस 50 लाख रुपए हैं और उनका नाम भी पहली लिस्ट में ही होगा
श्वेता सेहरावत- इस लिस्ट में एक नाम है विश्व विजेता बनी भारतीय टीम की बेहतरीन बल्लेबाज श्वेता सेहरावत का। श्वेता ने साउथ अफ्रीका में खेले गए अंडर-19 विश्व कप में सबसे ज्यादा रन बनाए थे। उन्होंने सात मैचों में 99 की औसत से 297 रन बनाए थे जिसमें तीन अर्धशतक शामिल रहे थे। श्वेता की बेस प्राइस 10 लाख रुपये है। उनके लिए टीमें जमकर बोलियां लगा सकती हैं।
एलिस पेरी- ऑस्ट्रेलिया की ऑलराउंडर एलिस पेरी सबसे अनुभवी महिला खिलाड़ियों में से एक हैं। जिस पर फ्रेंचाइजी बड़ी बोली लगा सकते हैं। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के लिए 2009 से लेकर अब तक सभी टी-20 वर्ल्ड कप खेले हैं। अब तक 134 टी-20 इंटरनेशनल में उन्होंने 1515 रन बनाने के साथ 120 विकेट भी लिए हैं।
सोफी एक्लेस्टोन-इंग्लैंड की स्पिनर सोफी एकलेस्टोन वनडे में दुनिया की नंबर वन गेंदबाज हैं, जो अपनी फिरकी से दुनियाभर के बल्लेबाजों को परेशान करती हैं। उन्होंने 65 टी20 मैचों में 16.22 की औसत से 86 विकेट हासिल किए हैं। इस दौरान उनकी इकोनॉमी 5.90 की रही है। सोफी के इन आंकड़ों पर सभी फ्रेंचाइजियों की नजरें होगी।
Feb 13 2023, 11:46